Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- जाने कौन-कौन से होते खाते (Types of Accounts)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- जाने कौन-कौन से होते खाते (Types of Accounts) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Types of Accounts: Banking Awareness Special Series

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 

इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- जाने कौन-कौन से होते खाते (Types of Accounts) हैयदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको Types of Accounts यानि कितने प्रकार के अकाउंट होते है के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे हम खातों के प्रकार यानी खाते कौन-कौन से होते हैं (Types of Accounts) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं


आवर्ती जमा खाता

इस प्रकार के खाते में ग्राहक एक नियत राशि नियमित रूप से हर माह या हर तिमाही जमा करता है जबकि Fixed Deposit मे कोई राशि एक बार में ही जमा की जाती है।व्  इस प्रकार के खाते किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोले जा सकते हैं। आवर्ती जमा मे समय सीमा नही बदला जा सकता है और duration पूरा होने पर राशि निकाली जा सकती है। इसमे ब्याज दर Fixed deposit से कम तथा सामान्य बचत खाता से ज्यादा मिलती है। 
NRI Accounts

भारत के बाहर रहने वाले भारतीय या भारतीय मूल के लोगो के लिए निम्न प्रकार के account खोले जाते हैं-
NRO (Non-Resident Ordinary) Account : अप्रवासी भारतीय (NRI) इस खाते में भारत में कमाया धन के लिए उपयोग करते हैं। इसमे विदेशी मुद्रा (foreign currency) में भी राशि जमा करते हैं, तो इसे भारतीय रूपए में exchange किया जाता है। ग्राहक यह राशि भारतीय मुद्रा में निकाल सकते हैं। इस खाते पर होने वाली आय मे कर देना होता है। 
NRE (Non- Resident external) Account: NRO account की तरह इसमे भी जमा राशि को भारतीय रुपए मे exchange किया जाता है।इस प्रकार के खाते द्वारा विदेश में कमाया हुआ पैसा भारत में भेज सकते हैं अर्थात इसमें foreign currency मे पैसा जमा किया जाता है। इसमे मूलधन और उस पर मिली ब्याज transfer के योग्य है। इसमे अर्जित ब्याज पर कोई टैक्स नही देना होता है। 

Foreign currency non- resident (FCNR) account: इस प्रकार के खाते में पैसा को भारतीय रूपए में नही exchange किया जाता है। इसमे foreign currency मे ही use किया जाता है। इसमें जमा धन एवं ब्याज पर टैक्स नही लगता है जब तक ग्राहक अप्रवासी बना रहता है। 





इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स :

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- जाने कौन-कौन से होते खाते (Types of Accounts) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें…


SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- जाने कौन-कौन से होते खाते (Types of Accounts) | Latest Hindi Banking jobs_5.1