Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1–5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

वर्ष 2016 में, P, Q, R, S, T, V और W सात व्यक्ति जनवरी से शुरू और नवंबर को समाप्त होने वाले वर्ष के विभिन्न महीनों में धर्मार्थ न्यास को कुछ राशी दान करते हैं. उनमें कुछ महिलाएं हैं और कुछ पुरुष. उनका योगदान, (रुपए में) – 5000, 500, 40, 1600, 80, 40 और 2500 हैं. V जून के महीने में दान करता है. V और P द्वारा किए गए दान के बीच दो दान किए गए थे.
वर्ष के पहले माह में एक पुरुष 5000 रुपये का दान करता है. Q के दान के एक महीने बाद S दान नहीं करता. कोई भी व्यक्ति उस महीने में दान नहीं करता, जिसमें 28 दिन हैं. यहाँ दो ऐसे मामले हैं जिसमें दो लगातार दान के महीनों के दिनों का अंतर शून्य है. ऐसे ही एक मामले में, महीने साल के लगातार महीने हैं. नवंबर के महीने में 500 रुपये का दान दिया गया. W और Q के दान का योग S के बराबर है. एक महिला के दान करने से पहले और बाद में हमेशा एक पुरुष दान करता है. केवल T ही ऐसी महिला है जिसके बाद कोई दान नहीं करता. केवल P ही ऐसा पुरुष है जिसके बाद दान करने वाला भी पुरुष है. T और S द्वारा किए गए दान के बीच केवल एक दान किया जाता है. जिस पुरुष ने जून में दान किया उसका दान अगस्त में किये गये दान का वर्ग है. T उस महीने के ठीक पहले या ठीक बाद दान नहीं करता जिस महीने में V दान करता है(केवल उन महीनों पर विचार करते हुए जिसमें दान किया गया है). R, W से ठीक पहले दान करता है. केवल तीन व्यक्ति उस महीने में दान करते है, जिसमें 31 दिन हैं.

Q1. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन केवल महिलाओं को दर्शाता है?
(a) T, V
(b) Q, P, T
(c) V, W, R
(d) P, T
(e) W, T, S

Q2. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति को दर्शाता है जिसने W और S के बीच दान किया था?
(a) U
(b) P
(c) R
(d) V
(e) W

Q3. निम्नलिखित में से कौन महिला है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य

Q4. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्न में से कौन-सा संयोजन सही है?
(a) जनवरी – P
(b) फरवरी – W
(c) अप्रैल – Q
(d) जून – S
(e) जुलाई – T

Q5. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पुरुष है जिसने 2500 रुपये दान किये?
(a) R
(b) V
(c) U
(d) W
(e) T

Directions (6-10): यह प्रश्न निम्नलिखित सूचना पर आधारित है.
‘science makes us evil’ को 7V 13N  2F  4V के रूप में लिखा जाता है,
‘nature is best healer’ को 6V  2R  2Y  8S के रूप में लिखा जाता है,
‘comfort lead to weakness’ को 3X  12O  2L  23D के रूप में लिखा जाता है,
‘dumber than your phone’ को 4W  20G  25B  5V के रूप में लिखा जाता है,

Q6. ‘Comfort zone’ का कोड क्या होगा?
(a) 12O 5V
(b) 12O 4V
(c) 3X 5A
(d) 3X 4V
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Q7. निम्नलिखित में से ‘7V’  किस शब्द का कोड होगा?
(a) Justice
(b) Goov
(c) Ghost
(d) Gordona
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘U Rock’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 2F I18
(b) 2G R9
 (c) 2F R18
(d) 2M I18
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दिए गए प्रारूप के अनुसार ‘Phony’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 5V
(b) 5B
(c) 5Y
(d) 16V
(e) 16K

Q10. दिए गए प्रारूप के अनुसार ‘Phone is evil’ शब्द के लिए कोड क्या होगा?
(a) 5V 2R  4V
(b) 4W  2G  2F
(c) 4W  H8 2F
(d) 5V 2F  6V
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए सभी प्रश्नों में एक प्रश्न के साथ तीन कथन I, II, III   दिए गए हैं यह निश्चित कीजिये की किस कथन में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं और उसके अनुसार उत्तर दीजिये.

Q11. अनिल दिनेश से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. सोनी, अनिल की पत्नी अवनी की मदर-इन-लॉ है.
II. सोनी का भाई अनिल का मैटरनल अंकल है.
III. सोनी का पति दिनेश का इकलौता पुत्र है. 
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल I और या तो II या III
(d) तीनों में से कोई दो
(e) तीनों कथन में दी गई सूचनाओं का एक साथ प्रयोग करने पर भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.

Q12. बिंदु ‘A’, बिंदु `Z’ से किस दिशा में हैं? 
I. E, D से दक्षिण की ओर है, जो Z से पूर्व की ओर है. 
II. A, F से पश्चिम की ओर है. 
III. A, D से दक्षिण पश्चिम की ओर है. 
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) तीनों में से कोई दो
(d) I, II और III सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक कूटभाषा में “box” के लिए कोड क्या है?
I. कूटभाषा में ‘light the box’ को ‘nik ta re’ के रूप में लिखा जाता है.
II. ‘box is shop’ को ‘pe da ta’ के रूप में लिखा जाता है.
III. ‘some light box’ को ‘ma re ta’ के रूप में लिखा जाता है.
(a) केवल I और II या II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) I, II और III सभी आवश्यक है
(e) तीनों कथन में दी गई सूचनाओं का एक साथ प्रयोग करने पर भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.

Q14. G, H से किस दिशा में है?
I. M, R से उत्तर की ओर है, जो H से पश्चिम की ओर है.
II. G, M के पूर्व की ओर है.
III. G, R से उत्तर-पूर्व की और है.
(a) केवल I & II
(b) केवल III
(c) तीनों में से कोई दो
(d) I, II और III सभी आवश्यक है
(e) तीनों कथन में दी गई सूचनाओं का एक साथ प्रयोग करने पर भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.

Q15. 45 छात्रों की कक्षा में टॉप से काम्या की रैंक क्या है?
I. काम्या, राम से पांच रैंक नीचे है, जो नीचे से 15वें स्थान पर है.
II. प्रीती टॉप से 30वें स्थान पर है और स्वाति नीचे से 5वें स्थान पर.
III. काम्या प्रीती और स्वाती के ठीक बीच में है.
(a) केवल I
(b) केवल II और III
(c) या तो केवल I या केवल II और III
(d) केवल I और या तो II या III
(e) इनमें से कोई नहीं

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *