IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने अगस्त 2017 में रेल-क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
Q2. दास-प्रथा और इसकी समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है?
Q3. शोरा _______ की संसद है?
Q4. डूरंड कप का संबंध ________ खेल के साथ है?
Q5. बाजार नियामक सेबी ने ओरियन कैपिटल और साथ ही ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 साल तक प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के आठ सदस्य, अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं, उनका मुख केंद्र की ओर है, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है.
(a)F, D की पत्नी है, जो कि C के दायें से तीसरे स्थान पर है.
(b)A, H का पुत्र है. A, D के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. D न तो F न ही C का निकटतम पडोसी है. कोई भी पुरुष D का निकटतम पडोसी नहीं है.
(c)G, D के पुत्र के बाएं से दुसरे स्थान पर है. H और A के भाई के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. न तो C न ही D, A का भाई है.
(d)D का पुत्र और D के पुत्र की पत्नी एक दुसरे के निकटतम पडोसी हैं.
(e)F, H की माँ है और वह न तो B न ही G की निकटतम पडोसी है.
(f)G, E की बहन है.
Q6. H की सिस्टर इन लॉ कौन है?
Q7. निम्नलिखित में से कौन C के बाए से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Q8. निम्नलिखित में से कौन F और B के ठीक मध्य में बैठा है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन B की पत्नी है?
Q10. निम्नलिखित में से कौन G की पुत्री के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Q11. तीन पात्र की क्षमताओं का अनुपात 5: 3: 2 हैं, इन्हें पूरी तरह से पानी और दूध के मिश्रण से भरा जाता है. पात्रों के मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात क्रमश: 3: 2, 2: 1 और 3: 1 है,जब पहले पात्र का एक तिहाई, दूसरे का आधा और तीसरे पात्र का दो-तिहाई निकाला जाता है और मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में पानी का प्रतिशत कितना होगा?
Q12. एक दुकानदार द्वारा बेचे गये गेहूं में 10% कम गुणवत्ता वाले गेहूं शामिल हैं. 150 किलोग्राम गेहूं में अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं की कितनी मात्रा मिलाई चाहिए ताकि कम गुणवत्ता वाले गेहूं का प्रतिशत 5% हो जाए?
Q13. दो पाइप एक टंकी को 14 और 16 घंटों में भर सकते हैं. दोनों पाइप एक साथ खोले जाते हैं और यह पाया जाता है कि टंकी के तल में रिसाव के कारण, इसे भरने में 32 मिनट का अतिरिक्त लगता है. जब टंकी भर जाती है, तो रिसाव द्वारा यह कितने समय में खाली हो जाएगा?
Q14. एक ट्रेन और कार की गति के बीच का अनुपात क्रमश: 18: 3 है. इसके अलावा, एक बस 12 घंटे में 480 किलोमीटर की दूरी तय करती है. बस की गति ट्रेन की गति की 5/9 है. 5 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी?
Q15. ट्रेन-A एक खंबे को 25 सेकंड में पार करती है और एक अन्य ट्रेन-B एक खंबे को 1 मिनट और 15 सेकेंड में पार करती है. ट्रेन- A की लंबाई ट्रेन- B की आधी है. ट्रेन- A और ट्रेन- B की गति के बीच संबंधित अनुपात कितना है?
Directions (16-20): Each of the following questions has a paragraph from which a sentence has been deleted. From the given options, choose the sentence that completes the paragraph in the most appropriate way.
Q16. A legal personality is usually defined as a subject vested with rights and duties. ________________. Strangely, though, the same rationale has failed in courts in its application to animals because of the imaginary distinction between the multitude of species, and their inability to carry on legal duties.
Statement A and B are grammatically incorrect .
Statement D and E are out of context.
"However, within the parameters of law, it has never been confined to human beings and has even included idols and companies", gives coherent meaning.
Q17. The federal court in the Naruto case has merely mirrored the premise that animals can only be objects or properties, __________________. Ironically, the imperative of granting legal recognition through legal personality reveals both the obscurity and absurdity of extending identities to animals. Even if the courts were to accept limited personhood, we are still left with the reality that the process of recognition is confined to our communities and legal structures. The notion of autonomy and agency of animals will continue to fail. However, the case has pushed us to think over uncharted territories of human/non-human subjectivity in law.
but questions regarding the legal standing or legal personality of non-human persons remain unanswered
Q18. “It is better to be roughly right than precisely wrong.” These words of British economist John Maynard Keynes best sum up the wave of reforms in the domain of tax administration in India in the last few years. _____________ the taxpayer still seems to be wanting for greater certainty and fairness in the levy, assessment, and collection of taxes. This is where an internationally recognized concept such as taxpayer rights holds well even in the Indian context.
While tax administration has seen some paradigm shifts both in the domain of direct and indirect taxes,
Q19. Blockchain is the backbone technology on which bitcoins run. _____ Blockchain removes the need for using a trusted third party such as a bank to make a transaction by directly connecting the customers and suppliers. Each transaction is recorded to the ledger after verification by the network participants, mainly a chain of computers, called nodes. Blockchain today may be compared to what the Internet was in the early 1990s. While we have witnessed how the ‘Internet of Information’ has changed our society over the past two decades, we are now entering a phase where blockchain may do the same by ushering in a new paradigm comprising ‘Internet of Trust’ and ‘Internet of , as per a Deloitte and Assocham study.
Simply put, it is a digital public ledger that records every transaction. Once a transaction is entered in the block chain, it cannot be erased or modified.
Q20. The Central government has development strategies in the form of campaigns like ‘Make in India’ and ‘Startup India’. The recent introduction of the Goods and Services Tax (GST), which is the most significant overhaul of the taxation system in India ever, also aims to achieve a unified market across the nation for the first time. The intent of the government is clear. It wants to transform India into a manufacturing, investment and research and development hub and consequentially, there would also be an increase in revenue generation. __________________________________ , thus leading to a higher tax yield. But one may ask, isn’t the level of trust already there? Well, not entirely.
Q21. एक समय में एक से अधिक एप्लिकेशन चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को क्या कहा जाता है ?
Q22. निम्नलिखित में से क्या रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Q23. निम्नलिखित में से क्या वह रिबूट है जिसमें सिस्टम की पॉवर भौतिक रूप से बंद हो जाती है और फिर से वापस आती है, जिसके कारण मशीन का प्रारंभिक बूट होता है?
Q24. निम्नलिखित में से कौन सा कथन तीन स्तरीय आर्किटेक्चर के लिए सही है?
Q25. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ई-मेल में भावनाओं और उमंगों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है?
You May also like to Read: