Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता...

SBI Clerk 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता में कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips

SBI Clerk 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता में कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Strategy To Improve Calculation Speed In Quantitative Aptitude For SBI Clerk 2020 : SBI क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी और अपना बेस्ट देने के लिए पूरी मेहनत कर रहे होंगे. पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सफलता प्राप्त कर पाना इतना आसान नहीं है. कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट तकनीकी भी बहुत जरुरी है. अब SBI क्लर्क परीक्षा की बात करें तो प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग पर मजबूत पकड़ बहुत जरुरी है, इसके बिना आप सफलता नहीं प्राप्त कर सकते.
संख्यात्मक अभियोग्यता(क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूट) के प्रश्नों को हल करने के लिए कैलकुलेशन (गणना) की आवश्यकता होती है और प्रश्नों की संख्या के मुकाबले समयसीमा बहुत कम होने से, सब कुछ आपकी स्पीड पर निर्भर करता है, कैलकुलेशन स्पीड में बहुत से उम्मीदवार मात खा जाते है जिसकी वजह से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि तार्किक योग्यता के मुकाबले संख्यात्मक अभियोग्यता की कट ऑफ कम जाती हैं. कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के लिए अभ्यास सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. आप जितना आभ्यास करेंगे उतना ही आपकी स्पीड बढ़ती जाएगी.
बिना अच्छी स्पीड के बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर पाना असंभव हैं. आपने कुछ लोगों को देखा होगा, जो अपनी कैलकुलेशन स्पीड से सबको आश्चर्य में डाल देते हैं. ऐसे लोग बहुत आसानी से बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. अगर आप भी ऐसे ही अपनी स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप भी अपनी क्षमता को बढ़ा सकेंगे और SBI क्लर्क के क्वांट सेक्शन को आसानी से क्रैक कर सकते हैं.   


आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी स्पीड में जबरदस्त तेजी ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

SBI Clerk 2020 परीक्षा  के लिए कैलकुलेशन स्पीड कैसे बढ़ाएं (How to increase calculus speed)

SBI क्लर्क भर्ती की दोनों परीक्षाओं में संख्यात्मक अभियोग्यता खंड है. प्रीलिम्स परीक्षा में 100 में से 35 अंक और मेंस में 200 में से 50 अंक के प्रश्न इसी खंड से पूछे जाते हैं. 

अपना बेस मजबूत  करें

सबसे जरुरी है कि आप अपने बेस को मजबूत करें। अगर आप कुछ भी बहुत अच्छे से सीखना चाहते है तो सबसे पहले उसके बेसिक को मजबूत करना बहुत आवश्यक हो जाता है। इसीलिए कैलकुलेशन में भी आप बेसिक चीजें जैसे योग (एडीशन), घटाना , गुणा, भाग को मजबूत करें। क्योंकि ये कैलकुलेशन की बुनियाद है इसी पर कैलकुलेशन की ईमारत टिकी हुई हैं। 

गुणन सारणी या पहाड़ा(TABLE) को याद कर लें
अगर आप कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए पहाड़ा याद होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं, बैंक की परीक्षा को देखते हुए आपको कम से कम 20 तक की टेबल आपकी जुबान पर होनी चाहिए। तभी आप परीक्षा में तेजी से कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 1 से 25 तक के वर्ग मूल्यों (स्क्वायर वैल्यूज) को भी याद कर लें।
इसके लिए आप एक पेपर में टेबल और स्क्वायर वैल्यूज लिख कर अपनी स्टडी टेबल के ऊपर लगा सकते है, आते जाते जब आप उसे बार बार देखेंगे वो आपको याद रहेंगे। जिनकी कैलकुलेशन बहुत कमजोर है, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद हैं।

बिना पेन-कॉपी के कैलकुलेशन करने का अभ्यास करें : 
गणना (कैलकुलेशन) की गति में अगर आप सुधार करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि पेन-कॉपी की जगह विजुअलाइजेशन स्किल या मानसिक कैलकुलेशन स्किल का विकास हो, जिससे आप दिमाग में ही अधिक से अधिक कैलकुलेशन कर सकें और आपको सभी चीजें पेपर में न लिखनी पड़े और आपका समय बच सके। कई रिसर्च रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि विज़ुअलाइज़ेशन की तकनीक छात्रों को किसी भी जानकारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है। इसक लिए अधिक से अधिक विजुअलाइजेशन स्किल को इम्प्रूव करें। इसका अभ्यास आप कभी भी कर सकते हैं।

बेहतर तकनीकी अपनायें (वैदिक गणित) : 
संख्यात्मक अभियोग्य के प्रश्नों को नियमित समय में हल करना चाहते हैं, तो आवश्यक हो जाता है कि एक बेहतर तकनीकी का अनुसरण करें। आप वैदिक गणित को अपना कर कैलकुलेशन को बेहतर कर सकते हैं  वैदिक गणित के माध्यम से आप बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन पलक झपकते ही कर सकते हैं और आपको कॉपी पेन उठाने की आवश्यकता भी नहीं पडेगी।

समयसीमा के अनुसार प्रश्न हल करें :
प्रतिदिन पिछले दिन के मुकाबले अपनी स्पीड बढ़ाये और कम समय में प्रश्न को हल करने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपने स्टडी टेबल पर घड़ी रखें या फिर स्टॉप वाच लगा कर अभ्यास करें और आप देखेंगे की प्रतिदिन धीरे-धीरे आपकी रफ़्तार बेहतर होती जाएगी।

यह भी पढ़ें :


कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने में मदद के लिए हम यहाँ कुछ ट्रिक्स बता रहे है जिससे आप कैलकुलेशन तेजी कर सकते हैं :

1/n टेबल:

Fraction Decimal Percent
1/2 0.5 50%
1/3 0.333… 33.333…%
2/3 0.666… 66.666…%
1/4 0.25 25%
3/4 0.75 75%
1/5 0.2 20%
2/5 0.4 40%
3/5 0.6 60%
4/5 0.8 80%
1/6 0.1666… 16.666…%
5/6 0.8333… 83.333…%
1/8 0.125 12.5%
3/8 0.375 37.5%
5/8 0.625 62.5%
7/8 0.875 87.5%
1/9 0.111… 11.111…%
2/9 0.222… 22.222…%
4/9 0.444… 44.444…%

Three-Digit number technique

If you need to multiply a three-digit number with another three digit number, here are is an example:
SBI Clerk 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता में कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Two-digit number technique

SBI Clerk 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता में कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_4.1

5 के साथ समाप्त होने वाली संख्याओं का वर्ग

वर्ग का पता लगाने के लिए सबसे सरल तकनीक :
यदि आपको 65 का वर्ग ढूंढना है, तो निम्न चरणों का पालन करें:
  • 6 को गिनती में आने वाले अगले नंबर के साथ गुणा करें. ऐसे में यहाँ  6 * 7 = 42 हो जायेगा जिससे उत्तर के पहले भाग का निर्माण होगा
  • बाद के दो अंकों का निर्धारण (5)²=25
  • अब दोनों को साथ लिख दें 65²= 4225
यह विधि 5 के साथ समाप्त होने वाले सभी अंकों के वर्ग निकलने में कार्य करती है 
उदहारण के लिए : 205²
  • 20 * 21 = 420 and 5² = 25
  • So, 205² = 42025

हमें उम्मीद है कि उपर्युक्त ट्रिक्स से आपकी कैलकुलेशन स्पीड बेहतर होगी. ऐसी ही और भी ट्रिक्स का प्रयोग करके आप अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं.

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates



अभ्यास करें :

TOPICS: