Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क 2020 : क्रैक करने...

SBI क्लर्क 2020 : क्रैक करने के लिए Latest Books

SBI क्लर्क 2020 : क्रैक करने के लिए Latest Books | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SBI क्लर्क 2020 के लिए बेस्ट बुक्स, जिनकी मदद से आप SBI क्लर्क 2020 को क्रैक कर सकते हैं, हम यहाँ बताएँगे. जब आप किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करते हैं तो बेस क्लियर करने में बुक्स बहुत मददगार साबित होती हैं. इनका एक अन्य लाभ यह है कि इनकी मदद से आप कहीं पर भी अध्ययन कर सकते हैं. जिन क्षेत्रों में नेटवर्क व्यवस्था अच्छी नहीं है, वहां अध्ययन के लिए बुक्स बेस्ट हैं.

अब जब SBI क्लर्क जैसी परीक्षा की बात करें, तो सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि बेस्ट बुक की तलाश कैसे की जाए. आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए  हम यहाँ आपको बताएँगे कि SBI क्लर्क की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं. जिससे आपका कीमती समय बुक्स की तलाश में बर्बाद न हो और जल्द से जल्द से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें :


Adda247 हमेशा सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद करने का पूरा प्रयास करता है. हमारा प्रयास रहता है कि उम्मीदवारों को स्टडी मटेरियल सम्बन्धी किसी तरह की समस्या का  सामना न करना पड़े. इसके बाद उम्मीदवार पर डिपेंड करता है कि वह इन सुविधाओं का  लाभ किस प्रकार उठाता है. हमने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहले  भी बुक्स उपलब्ध कराई हैं, जिसमें 100% सोल्यूशन के साथ विभिन्न स्तर और पैटर्न पर आधारित हजारों प्रश्न होते हैं. जिससे आप जब परीक्षा में बैठे तो किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 





इनका  भी अभ्यास करें :

Adda247 पब्लिकेशन आप सभी के कांसेप्ट्स क्लियर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार बेस्ट बुक्स आपको उपलब्ध करा रहा, जिनके माध्यम से आप DI, बैठने की व्यवस्था, पज़ल्स में अच्छी पकड़ बना सकते हैं. इन बुक्स में सभी महवपूर्ण टॉपिक्स को कवर किया गया है जो आपकी परीक्षा के लिए जरुरी हैं.

Check Latest Books For SBI Clerk Prelims preparation 2020

SBI Clerk prelims books kit

SBI क्लर्क 2020 : क्रैक करने के लिए Latest Books | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Books Included in this Kit ( For SBI Clerk Prelims 2020 Exam):

  • ACE Reasoning
  • ACE Quant
  • ACE English

Click here for more details

पैकेज में शामिल बुक्स हैं- 3 प्रिंटेड एडिशन बुक्स : SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी के लिए ACE रीजनिंग, SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी के लिए ACE क्वांट, SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी के लिए ACE English. Adda247 पब्लिकेशन अपने छात्रों को नए पैटर्न पर आधारित अपडेटेड अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है, जिनकी मदद से आप आसानी से बैंकिंग परीक्षा क्रैक कर सकते हैं.

S.No Subject Preview
1 ACE Reasoning Click Here
2 ACE Quant Click Here
3 ACE English Click Here
SBI क्लर्क 2020 : क्रैक करने के लिए Latest Books | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: