Latest Hindi Banking jobs   »   SSC Exam Calendar 2026-27

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

SSC Exam Calendar 2026-27: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक तौर पर SSC Exam Calendar 2026-27 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में SSC CGL, CHSL, MTS, GD Constable, JE, Stenographer, Selection Post समेत सभी प्रमुख भर्तियों की संभावित नोटिफिकेशन डेट, आवेदन अवधि और परीक्षा महीने की पूरी जानकारी दी गई है।

SSC कैलेंडर जारी होते ही प्रतियोगी छात्रों के बीच हलचल तेज हो गई है, क्योंकि अब उम्मीदवार लंबे समय की पढ़ाई की प्लानिंग, मॉक टेस्ट शेड्यूल और सिलेबस कवरेज को पहले से तय कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह कैलेंडर उन छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होगा, जो एक से अधिक SSC परीक्षाओं की तैयारी एक साथ कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, SSC Exam Calendar 2026-27 ने उम्मीदवारों की तैयारी को सही दिशा देने का काम किया है और आने वाले महीनों में होने वाली सभी बड़ी SSC परीक्षाओं को लेकर तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो चुकी है।

 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 क्यों है इतना महत्वपूर्ण?

SSC हर साल 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 80,000+ पदों पर भर्तियां करता है। ऐसे में SSC परीक्षा कैलेंडर उम्मीदवारों के लिए एक रोडमैप की तरह काम करता है, जिससे वे यह जान पाते हैं कि किस परीक्षा का नोटिफिकेशन कब आएगा और परीक्षा किस महीने आयोजित होगी।

नीचे दी गई टेबल में CGL, CHSL, MTS, GD, JE समेत सभी बड़ी परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल दिया गया है, जो आपकी परीक्षा की स्ट्रेटेजी बनाने मे मदद करेग.

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ध्यान रखें: SSC द्वारा जारी यह शेड्यूल Tentative है और इसमें बदलाव संभव है।

 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27: नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन डेट्स

SSC परीक्षा नोटिफिकेशन आवेदन शुरू
SSC CGL 2026 मार्च 2026 अप्रैल 2026
SSC JE 2026 मार्च 2026 अप्रैल 2026
SSC Selection Post Phase-14 मार्च 2026 अप्रैल 2026
SSC CHSL 2026 अप्रैल 2026 मई 2026
SSC Stenographer 2026 अप्रैल 2026 मई 2026
SSC JHT 2026 अप्रैल 2026 मई 2026
SSC CPO 2026 मई 2026 जून 2026
SSC MTS & Havaldar 2026 जून 2026 जुलाई 2026
SSC GD 2027 सितंबर 2026 अक्टूबर 2026
Delhi Police Exams TBA TBA

 

SSC Exam Dates 2026 (Tentative)

परीक्षा परीक्षा माह
SSC CGL 2026 मई – जून 2026
SSC JE 2026 मई – जून 2026
SSC CHSL 2026 जुलाई – सितंबर 2026
SSC Stenographer अगस्त – सितंबर 2026
SSC JHT अगस्त – सितंबर 2026
SSC Selection Post मई – जुलाई 2026
SSC CPO अक्टूबर – नवंबर 2026
SSC GD Constable 2027 जनवरी – मार्च 2027
SSC MTS & Havaldar बाद में घोषित

 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27: चल रही परीक्षाएं

परीक्षा तिथि
SSC CGL Tier 2 18–19 जनवरी 2026
SSC MTS 2026 4 फरवरी 2026 से
SSC GD Constable 23 फरवरी 2026 से
Delhi Police HC (Ministerial) 7–12 जनवरी 2026
Delhi Police AWO/TPO 15–22 जनवरी 2026

 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 PDF Download Link

SSC द्वारा जारी SSC Exam Calendar 2026 PDF को उम्मीदवार अब यहां दिए लिंक  से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस PDF में SSC CGL, CHSL, MTS, GD, JE, Stenographer सहित सभी प्रमुख परीक्षाओं की नोटिफिकेशन तिथि, आवेदन अवधि और संभावित परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी दी गई है।

जो अभ्यर्थी 2026 में SSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह कैलेंडर बेहद उपयोगी है, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण तारीख को मिस न करें। SSC Exam Calendar 2026 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए “Click Here to Download” लिंक पर क्लिक करें।

SSC Exam Calendar 2026 PDF – Click Here to Download

 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके SSC Calendar 2026 PDF डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर Examination Calendar सेक्शन खोलें
  3. “Download Examination Calendar” पर क्लिक करें
  4. 2026–2027 सेलेक्ट करें
  5. PDF डाउनलोड कर सेव कर लें

 

 Important Exam Calender 2026
IBPS Calendar 2026 Railway Exam Calendar 2026
Banking Exam Calendar 2026 MPPSC Exam Calendar 2026

 

SSC उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • अब से ही सिलेबस + मॉक टेस्ट + रिवीजन पर फोकस करें
  • नोटिफिकेशन डेट के अनुसार अपनी तैयारी को टाइमलाइन में बांटें
  • केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें
  • किसी भी अफवाह या फर्जी डेट से बचें

 

SSC Exam Related Previous Year Papers
SSC CGL Papers SSC Selection Post Papers
SSC MTS Papers  SSC CHSL Papers
Delhi Police Constable Papers DDA Papers

 

prime_image

FAQs

SSC Exam Calendar 2026-27 कब जारी हुआ है?

SSC ने 08 जनवरी 2026 को परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

SSC CGL 2026 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

SSC CGL 2026 का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में आने की संभावना है।

SSC MTS 2026 परीक्षा कब होगी?

SSC MTS परीक्षा 2026 के दूसरे हिस्से में आयोजित की जाएगी।

SSC Exam Calendar क्या Final होता है?

नहीं, यह Tentative होता है और SSC जरूरत अनुसार बदलाव कर सकता है।

SSC Calendar PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

SSC Calendar PDF को छात्र ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.