Topic: Puzzle, Data Sufficiency and Miscellaneous
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
Q1. डेविड का इंडी से क्या संबंध है?
नोट: नाम व्यक्ति के लिंग को नहीं दिखाते हैं।
I. जेक के दो बेटे हैं और उनमें से केवल एक की शादी हुई है। इमर्सन ग्लेन की बेटी है। डेविड की शादी बेथ से हुई है। हैरी इंडी का भाई है, जो अन्ना की बहन है। क्ले फ़्लो का भाई है।
II. केन ग्लेन के पिता हैं, जो हैरी का भाई है। क्विन की शादी इंडी से हुई है। बेथ फ़्लो की बहू और इमर्सन की सिस्टर इन लॉ हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है। फ्लो के केवल दो बच्चे हैं।
(a) अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथन I और II में भी डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में डेटा एक साथ आवश्यक हैं।
Q2. छह व्यक्ति S1, S2, S3, S4, S5 और S6 एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। निम्नलिखित में से कौन सबसे दायें कोने पर बैठा है?
I. S3 सबसे बाएं कोने से तीसरे स्थान पर बैठा है। S2 S1 के दाईं ओर बैठता है लेकिन सबसे दाहिने कोने पर नहीं। S5, S6 के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो सबसे बाएं कोने पर बैठा है।
II. S1 सबसे दायें कोने से तीसरे स्थान पर बैठा है। S5, S6 के दायें बैठा है लेकिन S3 के बायें बैठा है। S3 S1 के बाईं ओर बैठता है। S2, S4 के ठीक बायें बैठा है।
(a) अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथन I और II में भी डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में डेटा एक साथ आवश्यक हैं।
Q3. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों। A के ठीक दायें कौन बैठा है?
I. A, E के ठीक दायें बैठा है और B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। C, D के दायीं ओर बैठा है।
II D पंक्ति के मध्य में बैठा है। B और C निकटतम पडोसी हैं. A और B, E के दायें बैठे हैं।
(a) अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथन I और II में भी डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में डेटा एक साथ आवश्यक हैं।
Q4. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु C की दिशा क्या है?
I. बिंदु D, बिंदु C और बिंदु G के ठीक बीच में है और वे एक ही पंक्ति में स्थित हैं। बिंदु C, बिंदु G के पश्चिम में और बिंदु F के दक्षिण में है। बिंदु H, बिंदु E के उत्तर-पश्चिम में और बिंदु F के पूर्व में है।
II बिंदु D, बिंदु H के दक्षिण में और बिंदु E के उत्तर-पश्चिम में है। बिंदु F, बिंदु H के पश्चिम में और बिंदु C के उत्तर में है। बिंदु G, बिंदु C के पूर्व में और बिंदु E के उत्तर-पूर्व में है। D, बिंदु C के पूर्व में है।
(a) अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथन I और II में भी डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में डेटा एक साथ आवश्यक हैं।
Q5. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। छठी मंजिल पर कौन रहता है?
I. D एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और F के ठीक ऊपर रहता है। G और A के बीच कम से कम दो व्यक्ति रहते हैं।
II. B चौथी मंजिल पर रहता है। C और E के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। A, F के ऊपर रहता है।
(a) अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथन I और II में भी डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में डेटा एक साथ आवश्यक हैं।
Directions (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं जिसमें नौ सीटें हैं जहां दो सीटें खाली हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। T, जो S का निकटतम पडोसी नहीं है, अंत से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, T के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। R और W के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। R और T विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q, R के दाएं बैठा है। S और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। दोनों खाली सीटें एक-दूसरे के निकट नहीं हैं। V, S के ठीक दाएं बैठा है। S और W विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। अंत में बैठे लोगों का मुख विपरीत दिशा में है। W, U के दाएं नहीं बैठा है। V और U विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। V का मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं है। पंक्ति का अंतिम छोर खाली नहीं है।
Q6. V की स्थिति क्या है?
(a) U के तत्काल बाएं
(b) R के बाएं ओर तीसरा
(c) S के दाएं ओर दूसरा
(d) अंत से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. U और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन T के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) वह, जो S के ठीक दाएं बैठा है।
(b) वह, जो U से दो स्थान दूर बैठता है
(c) वह, जो अंत से आठवें स्थान पर बैठा है
(d) वह, जो W और S के बीच बैठता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. T का निकटतम पडोसी/पड़ोसी कौन है/हैं?
(a) केवल S
(b) Q और R दोनों
(c) केवल R
(d) R और S दोनों
(e) कोई भी सही नहीं है
Q10. विषम का चयन कीजिये
(a) W
(b) वह, जो दाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है
(c) वह व्यक्ति जो W के ठीक दाएं बैठा है
(d) वह, जो S . के ठीक दाएं
(e) U
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘MAKING’ को ‘KAIILG’ के रूप में कोडित किया जाता है और ‘POKING’ को ‘NOIILG’ के रूप में कोडित किया जाता है, तो ‘METHOD’ के लिए कोड क्या है?
(a) KERHDM
(b) KERHMD
(c) KREHMD
(d) KERMHD
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि शब्द “GRACEFUL” के दूसरे, तीसरे, पांचवें और सातवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का अंतिम अक्षर कौन सा होगा? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो N को चिह्नित करें, यदि एक से अधिक सार्थक शब्द बन सकते हैं तो M को चिह्नित करें।
(a) M
(b) E
(c) U
(d) A
(e) N
Q13. निम्नलिखित विकल्पों में से दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनिए।
(a) BDCE
(b) GIHJ
(c) JLKM
(d) TUWV
(e) PRQS
Q14. यदि SILSB से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है, तो उस शब्द का मध्य अक्षर आपका उत्तर है। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो आपका उत्तर इनमें से कोई नहीं है।
(a) S
(b) L
(c) I
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द ‘Globetrotter’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों) में हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: