NABARD ने ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती के लिए 73 वैकेंसी जारी की थी, जिसके लिए आवेदन 12 जनवरी तक कर सकते थे. हाल में ही NABARD ने घोषणा की है कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी को किया जायेगा. ऐसे में अब आपकी तैयारी के लिए बहुत कम समय है, इस लिए हम यहाँ आपको बताएँगे वो स्कोरिंग टॉपिक्स जिनकी मदद से आप परीक्षा आसानी से क्रैक कर सकते हैं. NABARD ऑफिस अटेंडेंट की चयन प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न होती है – प्रीलिम्स व मेंस ऑनलाइन परीक्षा, मेंस ऑनलाइन परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) का भी आयोजन किया जायेगा.
स्कोरिंग टॉपिक्स की बात करने से पहले प्रीलिम्स परीक्षा के पैटर्न को समझना जरुरी है. तो NABARD OA प्रीलिम्स परीक्षा में 4 सेक्शन हैं – संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता, अंग्रेजी भाषा व सामान्य जागरूकता. प्रीलिम्स परीक्षा 120 अंकों की है और प्रश्नों की कुल संख्या भी 120 है, इन प्रश्नों को हल करने की समयावधि 90 मिनट निर्धारित की गई है:
NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
Numerical Ability | 30 | 30 | |
Reasoning | 30 | 30 | |
English Language | 30 | 30 | |
General Awareness | 30 | 30 | |
Total | 120 | 120 | Composite Time of 90 minutes |
Also check: NABARD Office Attendant Notification
NABARD OA प्रीलिम्स परीक्षा स्कोरिंग टॉपिक्स
सेक्शन वाइज स्कोरिंग टॉपिक्स
1. संख्यात्मक अभियोग्यता :
NABARD OA प्रीलिम्स परीक्षा में संख्यात्मक अभियोग्यता कुल 30 अंकों की पूछी जाती है. संख्यात्मक अभियोग्यता के स्कोरिंग टॉपिक्स में से कुछ इस प्रकार हैं:
- डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक है. इस विषय से 5-7 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. टेबुलर और पाई चार्ट पर आधारित DI पूछी जा सकती है. सरलीकरण भी एक स्कोरिंग विषय है, जिससे 4-5 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- नंबर सीरीज
- अनुपात और समानुपात
- प्रतिशत
- SI (CI मेंस परीक्षा में पूछा जाता है)
- अंकगणित की समस्याएं
2. तार्किक क्षमता
शॉर्ट-ट्रिक्स और नियमित अभ्यास के माध्यम से आप तार्किक क्षमता अनुभाग में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. NABARD OA प्रीलिम्स परीक्षा के तार्किक क्षमता अनुभाग में अच्छा स्कोर करने के लिए निम्न टॉपिक्स का अभ्यास बहुत आवश्यक :
- Analogies
- Syllogism
- Decision Making.
- Visual Memory.
- Blood Relation
- Ranking
- Spatial Orientation.
- Arithmetical Reasoning.
- Figural Classification
- Statement and Conclusion
- Analysis
- Coding and Decoding.
3. English
इस खंड में अच्छा स्कोर करने के लिए व्याकरण की अच्छी समझ साथ अभ्यास की आवश्यकता होती है. इस खंड में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए व्याकरण का बेस क्लियर करना चाहिए. अंग्रेजी अनुभाग के कुछ स्कोरिंग टॉपिक इस प्रकार हैं :
- Reading Comprehension (Passages)
- Antonyms and Synonyms
- Idioms & Phrases.
- Sentence/ Phrase Rearrangement.
- Fill in the Blanks.
- Error Detection
4. सामान्य जागरूकता (GA)
GA अनुभाग का एक विस्तृत क्षेत्र है. जिसे 100% कवर कर पाना असंभव है ऐसे में कुछ स्कोरिंग टॉपिक्स की मदद से आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं : :
- Current events of national and international importance
- Awards
- Books and Authors
- Static GK from lucent (History, polity, geography)
- Abbreviations
- Important Days
- Sports related news
- Science and tech-new invention
NABARD OA प्रीलिम्स Preparation टिप्स
- महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अच्छे से अभ्यास करें.
- मॉक का अधिक से अधिक अभ्यास करें.
- पहले बेस क्लियर करें, उसके बाद ट्रिक्स सीखें.
- एक बार जब आप स्कोरिंग टॉपिक्स में पकड़ बना लेते हैं, तो उसका अभ्यास करते रहें व जो कमी रह गई गई उसमें संशोधित करें.
- आप मन को शांत रखें.
All the best !!
Register here to get study materials and regular updates!!
अभ्यास करें :
- Practice with NABARD Office Attendant Prelims Online Test Series
- Prepare Yourself with NABARD Office Attendant Group C Complete Video Course