Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Office Attendant 2020 : 4...

NABARD Office Attendant 2020 : 4 फरवरी को होगी, प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित

NABARD Office Attendant 2020 : 4 फरवरी को होगी, प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NABARD ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा तिथियाँ जारी कर दी गई हैं. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ऑफिसियल वेबसाईट nabard.org पर जा कर आप इसकी जाँच कर सकते हैं. भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4 फरवरी 2020 को होगी. आप नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक सूचना डाउनलोड कर सकते हैं:

NABARD ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा पैटर्न 

NABARD ऑफिस अटेंडेंट भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना दिसंबर 2019 में जारी की गई थी. प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के  लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार हैं :



इसके साथ प्रैक्टिस करें ,

NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक  समय 
Numerical Ability 30 30
Reasoning 30 30
English Language 30 30
General Awareness 30 30
Total 120 120 Composite Time of 90 minutes


NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा पैटर्न


विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक  समय 
Quantitative Aptitude 35 35
Reasoning 35 35
English Language 30 30
General Awareness 50 50
Total 150 (as printed in official notification) 150 (as printed in official notification) Composite Time of 120 minutes





नाबार्ड OA ऑनलाइन आवेदन प्रिंट आउट करने की अंतिम तिथि


नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2020 को बंद हो गए और जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट नहीं लिया ए हैं, उन्हें 27 जनवरी 2020 से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन को डाउलोड और प्रिंट करने की सलाह दी जाती है.

आपके आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 27/01/2020 है


NABARD ने ग्रुप C में ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती के लिए कुल 73 रिक्तियां जारी की है  और ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के विषय अन्य बैंक परीक्षाओं जैसे ही हैं. नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2019 में पहली बार आयोजित की जानी है. नाबार्ड की भर्ती प्रक्रिया में 2 चरण हैं. प्रीलिम्स और मेन्स के बाद  LPT (भाषा प्रवीणता परीक्षा). LPT प्रकृति में योग्यता परीक्षा होगी.  नाबार्ड द्वारा मेन्स परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. अधिक अपडेट के लिए बैंकर्सअड्डा पर बने रहें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *