TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पांच मंजिला इमारत पर दस व्यक्ति इस प्रकार से रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर के तल की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी तल की संख्या 5 है। प्रत्येक तल में 2 फ्लैट यानी फ्लैट- A और फ्लैट-B. तल-2 का फ्लैट-A तल-1 के फ्लैट-A के ठीक ऊपर है और तल-3 के फ्लैट-A के ठीक नीचे है। इसी प्रकार तल-2 का फ्लैट-B तल-1 के फ्लैट-B के ठीक ऊपर और तल-3 के फ्लैट-B के ठीक नीचे है और इसी तरह आगे भी। फ्लैट-A फ्लैट-B के पश्चिम में है।
S, T के उत्तर पूर्व में रहता है। I और H के बीच दो तलों का अंतर है। T एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है। S तीसरे तल के ऊपर रहता है। I, H के उत्तर पश्चिम में रहता है। J, H के तल के नीचे रहता है। T और J एक ही तल पर रहते हैं। F एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन सबसे ऊपरी तल पर नहीं रहता है। Q, F के दक्षिण पश्चिम में रहता है। कोई भी G के पश्चिम में नहीं रहता है। R, P के पश्चिम में रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन फ्लैट A में चौथे तल पर रहता है?
(a) Q
(b) G
(c) I
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) P
(c) Q
(d) H
(e) G
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) I एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है
(b) F फ्लैट A में रहता है
(c) R और J के बीच दो तलों का अंतर है
(s) Q और H एक ही तल पर रहते हैं
(e) G तीसरे तल पर रहता है
Q4. G और P के मध्य कितने तलों का अंतर है?
(a) एक
(b) दो
(C) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) J- फ्लैट A
(b) P- दूसरा तल
(c) Q- दूसरा तल
(d) G- पांचवा तल
(e) H- फ्लैट A
Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि केवल कथन I में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q6. एक परिवार में छह सदस्य हैं। E, B से किस प्रकार संबंधित है?
कथन I: A, F की डॉटर-इन-लॉ है जो C का ग्रैंडफादर है। B, D का माता-पिता है।
कथन II: E, D की ग्रैंडमदर है। C, D की सहोदर है। F, E का पति नहीं है।
Q7. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
कथन I: बिंदु T, बिंदु M के दक्षिण में है। बिंदु M, बिंदु N के उत्तर में है जो बिंदु V के पूर्व में है। बिंदु N, बिंदु A के पूर्व में है जो बिंदु V के पश्चिम में है। बिंदु N, बिंदु T के उत्तर में है।
कथन II: बिंदु V, बिंदु M के दक्षिण पश्चिम में है जो बिंदु N के उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु N के पश्चिम में है। बिंदु T, बिंदु M के दक्षिण में है।
Q8. सात व्यक्ति सोमवार से रविवार तक एक ही सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में बाजार जाते हैं। शनिवार को कौन बाजार जाता है?
कथन I: P, M के ठीक बाद लेकिन गुरुवार से पहले जाता है। O, T के बाद जाता है। P और T के बीच तीन व्यक्ति जाते हैं।
कथन II: P, M के बाद जाता है। O और P के बीच तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं। T, O के ठीक पहले जाता है। कोई भी M से पहले नहीं जाता है।
Q9. आठ व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। C के सन्दर्भ में K का स्थान क्या है?
कथन I: P, B और R के ठीक मध्य में बैठा है। A, D के बाईं ओर बैठा है, जो M का निकटतम पड़ोसी है। K अंतिम छोर पर नहीं बैठा है।
कथन II: C, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P और C के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। P, R का एकमात्र पड़ोसी है। K और D जो अंतिम छोर पर बैठा है, के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।
Directions (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है
P$Q का अर्थ है P, Q का माता पिता है
P#Q का अर्थ है कि P, Q का ग्रैंडपैरेंट है
P@Q का अर्थ है कि P, Q की संतान है
P&Q का अर्थ है P, Q का जीवनसाथी है
Q10. यदि व्यंजक “ B@D&C$A ; F%H@G&B” सत्य है, तो C, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मदर-इन-लॉ
(b) फादर-इन-लॉ
(c) या तो (a) या (b)
(d) मां
(e) पिता
Q11. यदि व्यंजक “B@D&C$A ; F%H@G&B” सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि G और C परिवार की महिला सदस्य हैं?
(a) C, G की मदर-इन-लॉ है
(b) G, F की मां है
(c) B, H का पिता है
(d) D, A का पिता है
(e) सभी सत्य हैं
Q12. यदि व्यंजक “B@D&C$A ; F%H@G&B” सत्य है, तो परिवार में पुरुष सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि केवल कथन I में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q13. तेरह व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं और सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है। पंक्ति के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
कथन I: अरुण बाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। अरुण और अनुज जो आशीष के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं। आशीष और अमित के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं।
कथन II: अमित और अंशिका जो बायें छोर से चौथे स्थान पर बैठी है, के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। अंशिका और अनुज के मध्य छह व्यक्ति बैठे हैं, जो अरुण के ठीक दायें बैठा है। आशीष, अंशिका और अरुण के ठीक बीच में बैठा है।
Q14. छह व्यक्ति अर्थात A, B, C, P, Q और R एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं और सभी का मुख केंद्र की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। C की ओर कौन उन्मुख है?
कथन I: P, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो B के ठीक बायें बैठा है। Q और R के मध्य एक व्यक्ति बैठा है, जो A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
कथन II: B, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो P के ठीक दायें बैठा है। C और Q के मध्य एक व्यक्ति बैठा है, जो R के बगल में बैठा है।
Q15. छह व्यक्ति अर्थात J, K, L, M, N और O छह मंजिला इमारत के विभिन्न तलों पर रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे ऊपरी तल पर कौन रहता है?
कथन I: J, K के ऊपर और L के नीचे रहता है। M और N के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं जो सबसे निचले तल पर नहीं रहता है।
कथन II: O सम संख्या वाले तल पर रहता है। O और P के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं जो N के ऊपर रहता है। M के ऊपर उतने ही व्यक्ति रहते हैं जितने J के नीचे रहते हैं।