Topic: Practice
Set
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक ही परिवार के दस व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से तीन व्यक्ति मेज की प्रत्येक लंबी भुजा पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख हैं तथा उनमें से दो व्यक्ति मेज की प्रत्येक छोटी भुजा में पर बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
P, R का पिता है, वह Q की डॉटर इन लॉ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, Q के फादर इन लॉ के ठीक बायें बैठा है जो V से विवाहित है। P, V की इकलौती संतान है, V जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जो R की पत्नी के ठीक बायें बैठा है। X, U का पुत्र है, U जो एक महिला सदस्य है। S, X की पैटर्नल आंट है और Q के इकलौते सहोदर के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, केवल Y के साथ बैठा है, Y जो U की संतान है। Y, S का नेफ्यू नहीं है। R की एक से अधिक संतान है। W विवाहित नहीं है और R के विपरीत बैठा है। R का स्पाउस R के साथ समान भुजा पर बैठा है। P की पत्नी, Y के सहोदर के ठीक बायीं ओर बैठी है।
Q1. T, उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है जो Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) पिता
(d) ग्रैंड फादर
(e) ग्रैंड मदर
Q2. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित रूप से एकसमान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a)R
(b)X
(c)U
(d)P
(e)T
Q3. V के दायें से गिने जाने पर S और V के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
(e) चार
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) S, X और Q मेज की समान भुजा पर एकसाथ बैठे हैं
(b) Q, P के विपरीत बैठा है
(c) Q, X के ठीक बायें बैठा है
(d) T, Q का फादर इन लॉ है
(e) S, T के विपरीत बैठा है
Q5. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(b) छह
(c) सात
(d) पांच
(e) चार
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A@B (6)- A, B के 10 मी उत्तर में है।
A$B (10)- A, B के 14 मी दक्षिण में है।
A%B (12)- A, B के 10 मी पूर्व में है।
A&B (15)- A, B के 13 मी पश्चिम में है।
P%Q(16), R&S(12), T&U(20), U$S(15), P@T(10), W$R(17)
Q6. बिंदु P और बिंदु U के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a)2√130मी
(b) 520 मी
(c) 130 मी
(d) 260 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि M, रेखाखंड TU का मध्य बिंदु है, तो बिंदु T और बिंदु M के बीच की दूरी निर्धारित कीजिये।
(a) 9मी
(b)10 मी
(c) 8 मी
(d)इनमें से कोई नहीं
(e) 7मी
Q8. बिंदु U और बिंदु W के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a)85 मी
(b)120 मी
(c) इनमें से कोई नहीं
(d)√104 मी
(e) √130 मी
Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात पौधों को एक विशेष दूरी पर सड़क के आर-पार एक पंक्ति में इस प्रकार लगाया जाता है कि दो पौधों में से प्रत्येक के बीच की दूरी नौ की गुणज है (क्रमागत गुणज लिया जाता है)। आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो।
P2 और P6 के बीच की दूरी 135 मी है। P6 के दायीं ओर दो से अधिक पौधे नहीं लगाए जाते हैं। P6 को P4 के दायीं ओर लगाया जाता है। P1 और P4 के बीच की दूरी 45 मी है। P5 और P4 के बीच केवल दो पौधे लगाए जाते हैं। P4 को P2 के दायीं ओर लगाया जाता है। P6 और P7 के बीच की दूरी, P2 और P6 के बीच की दूरी के समान है। P7 को P3 के ठीक निकट लगाया गया है।
Q9. P7 और P2 के बीच कितने पौधे लगाए जाते हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. पौधे P1 और P5 के बीच कुल दूरी कितनी है?
(a) 62मी
(b) 65 मी
(c) 64 मी
(d) 63 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. पौधे P5 और P2 के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 18मी
(b) 36 मी
(c) 27 मी
(d) 72 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-14): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @ , # ,$ , % और & को नीचे दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है-
‘A@B’ का अर्थ है कि ‘B, A से छोटा या बराबर है’
‘A#B’ का अर्थ है कि ‘B, A से बड़ा या बराबर है’
‘A$B’ का अर्थ है कि ‘B, A के बराबर है’
‘A%B’ का अर्थ है कि ‘B, A से बड़ा है’
‘A&B’ का अर्थ है कि ‘B, A से छोटा है’
अब, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये कि नीचे दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन-सा निष्कर्ष सत्य है और तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए-
Q12.कथन: P& Q$ R@ U ; S @R @T @U ; V% W& U# Q
निष्कर्ष:
I. U% P
II. Q&S
III. S%P
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q13. कथन: I&J#K%L ; M$K@O ; N$J$P%L
निष्कर्ष:
I. N%I
II. N%L
III. M@J
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q14. कथन: G&D$H#O; C%D#E@I ; K&F#I
निष्कर्ष:
I.O&C
II.F#D
III.H%I
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) II और III दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q15. दिए गए व्यंजक में, निम्नलिखित में से कौन-से प्रतीकों को चिह्न ($) और (#) से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि व्यंजक B ≥ G और F > K को निश्चित रूप से सत्य बनाया जा सके?
‘A > B $ C ≥ F = G > H # O ≥ K ≤ E < R > T’
(a) ≥, <
(b) ≥, ≤
(c) >, =
(d) =, ≥
(e) <, ≤
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material