Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz:...

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June

Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019

 रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i)- A@ का अर्थ है वह व्यक्ति जो A से दोगुनी राशि अर्जित करता है और A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है.
(ii)- A# का अर्थ वह व्यक्ति जो A से 700 रूपये अधिक अर्जित करता है और A के ठीक बाएं बैठता है.
(iii)- A% का अर्थ वह व्यक्ति जो A से 550 रूपये कम अर्जित करता है और A के बाएं से चौथे स्थान पर बैठता है.
(iii)- A& का अर्थ A और A के बाएं से तीसरे व्यक्ति की आय के मध्य का अंतर 450 रूपये है. A उस व्यक्ति से अधिक अर्जित करता है.
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उनके पास धन की भिन्न राशि है. P, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसके पास P से 0.5 गुना धन है. वह व्यक्ति जिसके पास T से 2000 रूपये कम है वह T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. चार से अधिक व्यक्ति P और V जो Q के दायें बैठा है उनके मध्य बैठे हैं. U और S, P के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. T, V से 0.25 गुना अर्जित करता है और W के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. T न तो P का न ही V का निकटतम पडोसी है. S उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो P के बाएं से दूसरे स्थान पर है.  R और S, P के समान दिशा की ओर उन्मुख है. S उत्तर की ओर उन्मुख नहीं है. R, Q के विपरीत दिशा में बैठा है और Q के बाएं बैठा है. वह व्यक्ति जिसके पास 2500 रूपये हैं वह W जो V के समान दिशा की ओर उन्मुख है उसके बाएं बैठा है. 

Q1. यदि कूट W# है तो W के पास कितनी राशि है?
3000
1800
6500
1050
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. यदि कूट U@, V% और T# है तो U, Q और R की कुल राशि कितनी है? 
17500
15000
10000
12400
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
वह व्यक्ति जो Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
वह व्यक्ति जिसके पास P से 1.4 गुना अधिक राशि है
वह व्यक्ति जिसके पास S के दोगुना राशि है
वह व्यक्ति जिसके पास S से 3500 अधिक राशि है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. यदि कूट ‘U& और R%’ है, तो U और R के मध्य राशि का अंतर क्या है? 
250
300
400
700
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्नलिखित में से कौन W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
P
Q
R
T
U
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में दस सदस्य हैं परिवार में चार विवाहित युगल हैं. H, D का पोता है जिसके दो बच्चे हैं एक पुत्र और एक पुत्री. F, P की पुत्री है जो B जो कि एक महिला से उस से विवाहित नहीं है. G, F की सिस्टर इन लॉ है. C, Q का पुत्र है. H, C का भतीजा/भांजा है. A, Q का सन इन लॉ है. G अविवाहित है. E, A की सिस्टर इन लॉ है. Q एक विवाहित महिला है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन P की डॉटर इन लॉ है?
G
Q
B
E
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q7.  निम्नलिखित में से कौन H का पिता है?
A
G
C
P
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q8. F के साथ E का क्या संबंध है?
बहन
पुत्री
सिस्टर इन लॉ
भाई
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन तथा उनके नीचे तीन कार्यवाहियां क्रमांक I, II और III दी गई हैं। आपको कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सही मानना है, और निर्णय लेना है, कि इनमें से कौन-सी कार्यवाही, तार्किक रूप से अनुसरण करती है. 
Q9. कथन: रेलवे क्रासिंग पर हुई एक भयंकर दुर्घटना में, पचास लोगों की मौत हो गई, जब वे एक बस में जा रहे थे, तभी बस चलती ट्रेन से टकरा गई. 
कार्यवाहियां: 
I. ट्रेन चालक को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।
II.  बस चालक की अपनी ओर से लापरवाही के लिए, उस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
III.  रेलवे प्राधिकरण को सभी आदमियों से अपने लेवल क्रॉसिंग पर तैनात होने के लिए कहना चाहिए  
कोई अनुसरण नहीं करता है
केवल I और II अनुसरण करते हैं 
केवल III अनुसरण करते हैं
केवल II और III अनुसरण करते हैं  
इनमें से कोई नहीं
Solution:
The problem discussed in the statement is not regarding the current accident, but to do something to avert such mishaps. Accidents at railway crossings can be averted by deploying men to regulate traffic and installing barriers to check traffic movement when a train passes by. So, only III follows.
Q10. कथन: कंपनी एक्स ने कंपनी ए द्वारा आपूर्ति किए गए पहले मूल्यों को अस्वीकार कर दिया है और अवर गुणवत्ता सामग्री और खराब शिल्प कौशल के उपयोग के अपने पूरे विशाल आदेश को रद्द कर दिया है.
कार्यवाहियां: 
I. कंपनी ए को अपनी खरीद, उत्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण विभागों के कामकाज की जांच करने की आवश्यकता है. 
II. कंपनी ए को कंपनी एक्स द्वारा खारिज किए गए सभी मूल्यों का निरीक्षण करना चाहिए. 
III. कंपनी ए को कंपनी एक्स को सूचित करना चाहिए कि आपूर्ति के सुधार और पुनर्निधारण अनुसूची के लिए कदम उठाए गए हैं
केवल I और II अनुसरण करते हैं
केवल II अनुसरण करता है
II, और या तो I या III अनुसरण करते हैं
सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:
First of all, company A should inspect the rejected valves to ensure if they are really sub-standard. If yes, it should scrutinize its working thoroughly and remove its lackenings, be it in the quality of raw material or craftsmanship. So, both I and II follow. III seems to be a far-off action which can be implemented only after the first two steps are put into practice. Thus, III does not follow.
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु O बिंदु C के दक्षिण में है. बिंदु S बिंदु C से उत्तर पश्चिम में नहीं है. बिंदु A बिंदु B के उत्तर में है और बिंदु C के पश्चिम में है. बिंदु M, बिंदु C के दक्षिण-पूर्व में 13मी दूरी पर है. बिंदु A, बिंदु O के उत्तर पश्चिम में इस प्रकार है जिस से M और O के मध्य की दूरी 12मी है. बिंदु A और S के मध्य की दूरी बिंदु C और O के मध्य की दूरी के समान है. M, O और T के मध्य कही स्थित है.

Q11. यदि बिंदु O और S के मध्य की दूरी बिंदु O और M की दूरी के आधी है, तो बिंदु S और C के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 



6√2m
√61m
10√2m
√71m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q12. यदि बिंदु X बिंदु C और M के मध्य कहीं स्थित है, तो बिंदु X बिंदु S के संदर्भ में किस दिशा में है?
 दक्षिण
 पश्चिम
उत्तर पश्चिम
दक्षिण-पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q13. यदि बिंदु S और बिंदु C के मध्य की दूरी 13मी है, तो बिंदु S और M के मध्य की दूरी कितनी है?
12m
25m
24m
16m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
“Nature Observe Cricket” को ‘@4F  $6P  @3I’ लिखा जाता है
“Temple Review History” को ‘$7K  $10L  @9R’  लिखा जाता है

Q14. ‘Economy’ का कूट क्या है?
$4l
@4L
@6K
$7D
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Q15. ‘Water’ का कूट क्या है?
@9H
$5K
@7D
$4G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
               



You may also like to Read:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1   
    

Print Friendly and PDF

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 23rd June | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1