
Direction (1-5): नीचे दिया गया रेखा ग्राफ 5 शहरों में केरल सरकार द्वारा वितरित खाद्य पैकेट (सौ में) की संख्या दर्शाता है जो बाढ़ प्रभावित हैं और ग्राफ इन पांच शहरों में लोगों द्वारा उपभोग किये गये पैकेटों का प्रतिशत दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट- किसी भी शहर में कुल पैकेट = उपभोग किये गये पैकेट + उपभोग न किये गये पैकेट

Q2. शहर A और E में उपभोग किये गये खाद्य पैकेट के अंतर का शहर B और D में उपभोग किये गये खाद्य पैकेट के बीच अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 144 : 115
(b) 144 : 125
(c) 144 : 119
(d) 144 : 109
(e) 144 : 135
Q3. शहर C में कुल उपभोग किये गये खाद्य पैकेटों का 55% पुरुष द्वारा उपभोग किया जाता है, तो समान शहर में महिलाओं द्वारा उपभोग किये गये कुल खाद्य पैकेट, शहर A में कुल उपभोग नहीं किये गये खाद्य पैकेट का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 42%
(b) 44%
(c) 46%
(d) 38%
(e) 48%
Q4. शहर A, B, C और E में उपभोग नहीं किये गये खाद्य पैकेट की संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 13045
(b) 12315
(c) 13040
(d) 12055
(e) 13025
Q5. यदि इन पांच शहरों को मिलाकर सभी शहरों में केरल सरकार द्वारा वितरित कुल खाद्य पैकेट, शहर C में उपभोग किये गये कुल खाद्य पैकेट की तुलना में 925% अधिक है, तो इन पांच शहरों को छोड़कर अन्य शहरों में वितरित कुल खाद्य पैकेट ज्ञात कीजिए।
(a) 5040
(b) 5060
(c) 5020
(d) 5080
(e) 5000
Directions (6-10):दिया गया रेखा ग्राफ होम लोन पर 6 बैंकों द्वारा प्रदान किया जाने वाला ब्याज दर्शाता है।

नोट : सभी ऋण साधारण ब्याज पर हैं जब तक कि प्रश्न में निर्दिष्ट न किया गया हो
Q6. एक व्यक्ति आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ऋण ऑफर से 6:5 के अनुपात में ऋण लेता है। यदि वह 2 वर्ष के अंत में कुल 14640 रुपये का ब्याज के रूप में भुगतान करता है। तो उसके द्वारा उधार ली गई कुल राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 50000
(b) 110000
(c) 60000
(d) 90000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक व्यक्ति एसबीआई और येस बैंक से ऋण लेता है। 3 वर्षों के अंत में वह दोनों बैंकों को समान रूप से 6720 रुपये ब्याज का भुगतान करता है। तो उसके द्वारा उधार ली गई राशि का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 8000
(b) 4000
(c) 8000
(d) 5000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि पीएनबी और एसबीआई से उधार लिया गया ऋण समान है, तो बैंकों को 3 वर्ष के अंत में भुगतान की गई राशि का अनुपात कितना है?
(a) 310 : 291
(b) 313 : 301
(c) 310 : 298
(d) 313 : 297
(e) 313 : 298
Q10. एक उधारकर्ता द्वारा 2 वर्ष बाद भुगतान किए गए ब्याज का अंतर कितना है जब वह आईसीआईसीआई और एचडीएफसी दोनों से 80000 रुपये उधार लेता है एवं आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक से भी इतने ही उधार लेता है?
(a) Rs. 6080
(b) Rs. 7650
(c) Rs. 6400
(d) Rs. 5040
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित रेखा-आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रेखा-आरेख में, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की दो पालियों में संख्यात्मक अभियोग्यता के विभिन्न टॉपिक से पूछे गए प्रश्नों की संख्या को दर्शाया गया है।

Q11. पाली-1 में ‘SI और CI’ से पूछे गए प्रश्नों की संख्या, समान पाली में ‘समय और कार्य’ से पूछे गए प्रश्नों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 64%
(e) 75%
Q12. पाली-2 में सभी खंडों से पूछे गए प्रश्नों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 46
(b) 64
(c) 48
(d) 68
(e) 74
Q13. पाली-1 में ‘लाभ और हानि’ तथा ‘प्रतिशत’ से कुल मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या का, पाली-2 में ‘लाभ और हानि’ तथा ‘समय और कार्य’ से कुल मिलकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।(a) 6 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 5 : 6
(e) 8 : 7
Q14. दोनों पालियों में दिए गए सभी टॉपिक्स से कुल मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 45
(b) 40
(c) 35
(d) 30
(e) 60

Solutions:




Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material




IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


