Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average)

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

 आज 23 नवम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Percentage, Ratio & Proportion, Average based questions  पर आधारित है… 


1. Q, P से 450 से अधिक है। P का 60%, Q के 45% से 60 अधिक है। तो P और Q का योग ज्ञात कीजिए। 
(a) 3950 
(b) 3750 
(c) 3850 
(d) 3650 
(e) 4050 
Q2. रहीम अपनी मासिक आय का 36% दैनिक खर्च पर, 40% मकान किराए और बच्चों की फीस पर व्यय करता है और शेष राशि वह भविष्य की आवश्यकताओं के लिए बचाता है। यदि उसकी कुल बचत 14,400 रुपये है। उसकी कुल मासिक आय ज्ञात कीजिए। 
(a) 45,000 रुपये
(b) 40,000 रुपये
(c) 48,000 रुपये
(d) 60,000 रुपये
(e) 55,000 रुपये
Q3. तीन साल बाद एक शहर की जनसंख्या 21,600 होगी। यदि प्रति वर्ष जनसंख्या की वृद्धि दर 20% है, तो शहर की वर्तमान जनसंख्या ज्ञात कीजिये। 
(a) 12,500
(b) 16,500
(c) 14,500
(d) 10,500
(e) 11,600
Q4. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, एक को कुल वैध मतों में से 55% मिले और डाले गए कुल वोटों का 20% अवैध था। यदि कुल मत 7500 थे, तो दूसरे व्यक्ति को मिले वैध मतों की संख्या कितनी है?
(a) 2550
(b) 2670
(c) 2700
(d) 2850
(e) 2500
Q5. X, Y का दो गुना है, जबकि Z, Y से 16 2/3% अधिक है और U, X, Y और Z के औसत से 20% अधिक है। यदि X और U के बीच का अंतर 240 है, तो X और U का औसत ज्ञात कीजिये।
(a) 1260
(b) 1300
(c) 1360
(d) 1320 
(e) 1380
Q6. बैग x, y में गेंदों की संख्या का अनुपात 2: 3 है। पाँच गेंदें बैग y से निकाली जाती हैं और उन्हें बैग x में डाला जाता है, अब प्रत्येक बैग में गेंदों की संख्या बराबर है। अब प्रत्येक बैग में गेंदों की संख्या है:
(a) 45
(b) 20
(c) 30
(d) 25
(e) 35
Q7. A और B, 2: 1 के अनुपात में अर्जित करते हैं। वे 5: 3 के अनुपात में व्यय करते हैं और 4: 1 के अनुपात में बचत करते हैं। यदि A और B दोनों की कुल मासिक बचत 5,000 रुपये है, तो B की मासिक आय है:
(a) 7,000 रुपये
(b) 14,000 रुपये
(c) 5,000 रुपये                                                                                                                                                       
(d) 10,000 रुपये
(e) 12,000 रुपये
 
Q8. दो संख्याओं का अनुपात 5: 7 है। यदि प्रत्येक संख्या में 30 जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3:4 हो जाता है। प्रत्येक संख्या से 10 घटाए जाने पर संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a )5 : 8
(b) 8 : 11
(c) 7 : 10
(d) 6 : 11
(e) 7 : 9
 Q9. A और B दो संख्याएँ 11: 19 के अनुपात में हैं, जब A में 19 को जोड़ा जाता है और B में 11 को जोड़ा जाता है, तो अनुपात 2: 3 हो जाता है, (20 + B) का मान ज्ञात कीजिए। 
(a) 154
(b) 144
(c) 164
(d) 133
(e) 153
Q10. A की आय का B की आय से अनुपात 5: 9 है। यदि A का व्यय उसकी आय का 3/8 है और B का व्यय उसकी आय का 4/9 है और उनकी बचत का योग 1950 रुपये है, तो उनकी आय के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए। 
(a) 900 रुपये
(b) 1000 रुपये
(c) 880 रुपये
(d) 960 रुपये
(e) 920 रुपये
Q11. कक्षा के दस विद्यार्थियों का औसत वजन 40 किग्रा है। यदि सबसे हल्के और सबसे भारी विद्यार्थी का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो शेष विद्यार्थियों का औसत वजन 41 किग्रा है। यदि सबसे भारी विद्यार्थी का वजन 50 किग्रा है, तो सबसे हल्के विद्यार्थी का वजन ज्ञात कीजिये। (किग्रा में)
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24
(e)25
Q12. ‘x’ संख्याओं का औसत 24 है। यदि संख्याओं के ¼ में से प्रत्येक में 6 की वृद्धि होती है और शेष में से प्रत्येक में 4 की कमी होती है, तो नया औसत क्या है? 
(a) 21.5
(b) 22.5
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. मार्क और जॉन का औसत वेतन 25000 रुपये है जबकि जॉन और शेन 30000 रुपये है। यदि सभी 3 का औसत वेतन 27000 रुपये है। मैक का वेतन जॉन के वेतन से 4000 रुपये अधिक है। यदि सभी 4 सदस्यों का वेतन शामिल है, तो नया औसत वेतन क्या होगा? (रुपये में)
(a) 27500
(b) 31000
(c) 28000
(d) 28500 
(e) 29000
Q14. 25 पुरुषों की औसत आयु 60 वर्ष है। यदि अन्य 5 पुरुषों को जोड़ा जाता है जिनकी औसत आयु 30 वर्ष है, तो कुल पुरुषों की औसत आयु ज्ञात कीजिये। 
(a) 50 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 45 वर्ष
(e) 52 वर्ष
Q15. एक परीक्षा में बंटी, शंटी और चंकी के औसत अंक 90 हैं, जबकि डम्टी के औसत अंक शंटी के औसत अंकों से 20% अधिक है। यदि बंटी और चंकी का औसत अंक 95 है। सभी चारों का औसत अंक ज्ञात कीजिये।
(a) 91.5
(b) 93.5
(c) 88.5
(d) 90
(e) 95

Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:

 


Solutions

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

If you are preparing for IBPS & SBI Prelims Exam, then you can also check out a video for Quantitative Aptitude below:

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 23 नवम्बर 2020 (Percentage, Ratio & Proportion, Average) | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *