आज 14 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Miscellaneous based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति अर्थात् J, K, L, M, N, O, P और Q एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से चार मेज के कोनों के चारों ओर बैठे हैं और मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष मेज की मध्य भुजा के चारों ओर बैठे हैं और मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। सभी व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है। मेज के कोनों पर बैठे व्यक्ति विभिन्न फलों अर्थात् सेब, संतरा, अंगूर और केला पसंद करते हैं।
N, J के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, Q के ठीक बायें बैठा है। M, L से विपरीत बैठा है, L जो भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा है। J, K का निकटतम पड़ोसी है। L, P के बगल में नहीं बैठा है। O के ठीक बगल में बैठा व्यक्ति या तो अंगूर या संतरा पसंद करता है। Q और P के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। केला पसंद करने वाला व्यक्ति, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति केला पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख हैं?
(a) O
(b) N
(c) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन J की ओर उन्मुख है?
(a) O
(b) M
(c) सेब पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जब M के दायें से गणना की जाती है, तो अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति और M के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या, जब ____ के दायें से गणना की जाती है, तो सेब पसंद करने वाले व्यक्ति और ___ के मध्य बैठे व्यक्तियों के समान है।
(a) M
(b) J
(c) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन केला पसंद करता है?
(a) J
(b) L
(c) M
(d) N की ओर उन्मुख व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) N
(b) K
(c) M
(d) L
(e) O
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट में:
“King of the Ring” को “jo pg if sh” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Ring in to Jericho” को “sh po sk sj” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Walls of Jericho” को “xt pg sj” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Break the Walls” को “rk if xt” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. शब्द “in” के लिए क्या कूट है?
(a) jo
(b) pg
(c) po
(d) sk
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. शब्द “Break” के लिए क्या कूट है?
(a) rk
(b) jo
(c) po
(d) sk
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. शब्द “to” के लिए क्या कूट है?
(a) jo
(b) pg
(c) po
(d) sk
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. शब्द “Jericho” के लिए क्या कूट है?
(a) sk
(b) sh
(c) sj
(d) rk
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को “xt” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) in
(b) Break
(c) Jericho
(d) Walls
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में सात सदस्य अर्थात् J, K, P, Q, X, Y और Z हैं। J की केवल एक संतान है। X, Y और Z का भाई है। Y, K की ग्रैंडडॉटर है। K, Q की सास है। P, Z का पिता है और J का पुत्र है।
Q11. Z, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c)पिता
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. Q, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) पुत्री
(d)पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात् P, B, N, A, C, L, H और G हैं. B, P की पत्नी है. H, B का ग्रैंडसन है. P के केवल दो पुत्रियाँ हैं. G, H की कजिन है. N, H का पिता है. A, P की पुत्री है. L, B का दामाद है. N, A का पति है. C, H की आंट है.
Q13. G, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडसन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. L, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) पुत्र
(d) ग्रैंडफादर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. ‘TROLLS’ शब्द में कितने ऐसे युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही वर्ण हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
SOLUTIONS:
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims: