Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_2.1

तार्किक क्षमता अनुभाग की तैयारी Adda247 के साथ कर अपनी सफलता सुनिश्चित करें. अर्थात् Adda247 द्वारा प्रदान बेस्ट फैकल्टी द्वारा निर्मित बेस्ट स्टडी मटेरियल और बेस्ट स्ट्रेटेजी का उपयोग करें. आज 11 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Syllogism से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं: 


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष प्रदान किये गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये
Q1. कथन: 
केवल कुछ पार्टी म्यूजिक हैं.
कुछ म्यूजिक लाउड हैं.
कोई लाउड म्यूट नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ लाउड पार्टी है
II. सभी म्यूट के म्यूजिक होने की संभावना है
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है
Q2. कथन: 
केवल सोल शुद्ध हैं.
कुछ ईविल सोल हैं.
केवल कुछ ईविल गुड हैं.
निष्कर्ष: 
I.  सभी गुड के सोल होने की संभावना है
II. कुछ शुद्ध के ईविल होने की संभावना है 
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है
Q3. कथन: 
केवल कुछ मैजंटा नीला है. 
कोई मैजंटा पीला नहीं है.  
केवल मैजंटा गुलाबी है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ नीले पीले नहीं हैं
II. सभी पीले के नीले होने की संभावना है
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है
Q4. कथन:
कुछ घर हट हैं.
कोई घर हट नहीं है. 
कोई हट विला नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ घर विला नहीं हैं
II. सभी घर के विला होने की संभावना है
(a) दोनों अनुसरण करते हैं.
(b) केवल I अनुसरण करता है. 
(c) केवल II अनुसरण करता है. 
(d) या तो I या II अनुसरण करते हैं. 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कथन:
कुछ बदूसरत खूबसूरत हैं.
कुछ प्रीटी क्यूट हैं.
कोई बदसूरत क्यूट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ प्रीटी बदसूरत नहीं है
II. कुछ खूबसूरत क्यूट नहीं हैं
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(d) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
(e) केवल I अनुसरण करता है.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II प्रदान किये गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करते हैं
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q6. कथन: 
सभी नाउन आर्टिकल हैं. 
कोई आर्टिकल वर्ब नहीं है.
कुछ वर्ब टेंस हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ टेंस के नाउन होने की संभावना है
II. कुछ नाउन वर्ब हैं
Q7. कथन: 
कोई पानी बबल नहीं है.
सभी बबल क्लियर हैं.
केवल क्लियर बारिश हैं
निष्कर्ष: 
I. कोई बारिश पानी नहीं है
II. कुछ क्लियर पानी हैं
Q8. कथन: 
कुछ विडियो ऑडियो हैं.
सभी पिक्चर विडियो हैं.
कोई स्टडी पिक्चर नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ विडियो के पिक्चर होने की संभावना है.
II. कोई ऑडियो स्टडी नहीं नहीं है.
Q9. कथन: 
केवल कुछ हरे पर्पल हैं
सभी पर्पल के ब्लैक होने की संभावना है
कोई हरा नीला नहीं है
निष्कर्ष: 
I. कुछ पर्पल नीले हैं
II. सभी हरे के काले होने की संभावना है 
Q10. कथन: 
कुछ लाइन वर्ग हैं
कुछ वर्ग वृत्त हैं
कोई वर्ग ग्राफ नहीं है
निष्कर्ष: 
I. कुछ लाइन ग्राफ हैं
II. कुछ वृत्त लाइन हैं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष प्रदान किये गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है. 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
Q11. कथन: 
कुछ तार नीले हैं
केवल कुछ नीले रोड हैं
सभी रोड हरे हैं
निष्कर्ष:
I: सभी नीले हरे हो सकते हैं 
II: कुछ रोड तार हैं
Q12. कथन: 
सभी टेक्स्ट कैमरा हैं
कुछ कैमरा लेंस हैं
कोई लेंस लाल नहीं है 
निष्कर्ष:
I: सभी टेक्स्ट कभी लाल नहीं हो सकते
II: कुछ कैमरा लाल नहीं हैं
Q13. कथन:
कुछ कॉपी पेस्ट हैं
केवल पेस्ट कट हैं
कुछ पेस्ट के पेज हैं
निष्कर्ष: 
 I. कोई कॉपी पेज नहीं है
 II. कुछ कॉपी पेज हैं
Q14. कथन: 
सभी चाकू धारदार हैं
सभी धारधार पेंसिल हैं
कुछ धारधार पेन हैं
निष्कर्ष: 
I. कोई पेंसिल पेन नहीं हैं
II. कुछ पेन पेंसिल हैं
Q15. कथन:
कोई स्टार शाइन नहीं हैं
कुछ शाइन लाइट हैं
कोई स्टोन स्टार नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ लाइट स्टार नहीं हैं
II: सभी स्टोन कभी लाइट नहीं हो सकते
Solution:
SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स Reasoning Daily Mock 11 फरवरी 2020: Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *