Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग वर्षों में बैंक, एसएससी, रेलवे के लिए Adda247 में शामिल होने वाले छात्रों (‘000 में) की संख्या को दर्शाता है।
निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. किसी भी वर्ष बैंक, एसएससी और रेलवे के लिए शामिल होने वाले छात्रों की न्यूनतम संख्या से छात्रों की अधिकतम संख्या कितनी प्रतिशत अधिक है?
(a) 266.67%
(b)233.33%
(c)266.33%
(d)267.66%
(e)233.67%
Q2. 2014, 2016 और 2017 में रेलवे के लिए शामिल होने वाले छात्रों की औसत संख्या का वर्ष 2015 और 2018 में बैंक के लिए शामिल होने वाले छात्रों की औसत संख्या से अनुपात कितना है?
(a)194:255
(b)97:117
(c)117:97
(d)177:194
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि वर्ष 2016 में बैंक में लड़कों का लड़कियों से अनुपात 11:8 है और लड़कों की संख्या उसी वर्ष एसएससी में लड़कियों की संख्या से 25% कम है, तो 2016 में बैंक में लड़कों की संख्या और एसएससी में लड़कियों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)3000
(b)4000
(c)7000
(d)2500
(e)2000
Q4. 2014 में बैंक, एसएससी और रेलवे के लिए Adda247 में शामिल हुए कुल छात्रों में से 2014 में बैंक, एसएससी और रेलवे में परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या क्रमशः 50%, 25% और 20% है। 2014 में बैंक और एसएससी में उत्तीर्ण छात्रों की औसत संख्या 2014 में रेलवे में उत्तीर्ण छात्रों से कितनी अधिक है?
(a)3425
(b)3405
(c)3475
(d)3450
(e)3440
Q5. 2018 में एसएससी के लिए शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, 2014 में रेलवे के लिए शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 66 ⅔%
(b) 33 ⅔%
(c) 33 ⅓%
(d) 66 ⅓%
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका पांच अलग-अलग वर्षों में दो शहरों की जनसंख्या दर्शाती है। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. 2014 में शहर Y की जनसंख्या, 2012 में शहर X की जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 55%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 2013 में शहर X की पुरुष जनसंख्या 2013 में शहर X की महिला जनसंख्या से 33 ⅓% अधिक है। 2013 में शहर X की पुरुष जनसंख्या और महिला जनसंख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 350
(b) 360
(c) 380
(d) 400
(e) 420
Q8. 2011 में X और Y की कुल जनसंख्या को तीन श्रेणियों अर्थात पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर में 7: 5: 4 के अनुपात में विभाजित किया गया। 2011 में पुरुष जनसंख्या और महिला जनसंख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 450
(b) 500
(c) 480
(d) 420
(e) 250
Q9. पांच वर्षों में शहर Y की औसत जनसंख्या, पांच वर्षों में शहर X की औसत जनसंख्या से कितनी अधिक है।
(a) 280
(b) 250
(c) 270
(d) 240
(e) 300
Q10. 2015 में शहर X की जनसंख्या 2012 में शहर X की जनसंख्या से 25% अधिक है और 2015 में शहर Y की जनसंख्या 2013 में शहर Y की जनसंख्या से 11 ⅟₉% अधिक है। वर्ष 2015 में दोनों शहरों की कुल जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 7000
(b) 7500
(c) 8000
(d) 8500
(e) 9000
Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ 2013 से 2017 के दौरान एक कॉलेज में दो अलग-अलग कोर्स (बी.टेक, और मेडिकल) में नामांकित छात्रों की संख्या को दर्शाता है। दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में मेडिकल में छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि/कमी कितनी थी?
(a) 12.5%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 22.5
(e) 33.33%
Q12. वर्ष 2014 और 2015 में बी.टेक में नामांकित छात्रों की कुल संख्या, वर्ष 2015 में मेडिकल में नामांकित छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत थी?
(a) 500/11%
(b) 120%
(c) 150%
(d) 220%
(e) 70%
Q13. सभी वर्षों में बी.टेक में नामांकित छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 242
(b) 422
(c) 264
(d) 342
(e) 282
Q14. वर्ष 2014 और 2016 में बी.टेक में नामांकित कुल छात्रों का वर्ष 2017 और 2016 में मेडिकल में नामांकित कुल छात्रों से अनुपात कितना है?
(a) 54 : 59
(b) 9 : 10
(c) 55 : 58
(d) 59 : 54
(e) 57 : 59
Q15. वर्ष 2016 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या, वर्ष 2017 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (कुल छात्र = मेडिकल + बी.टेक)
(a) 83 ⅓%
(b) 85 ⅓%
(c) 87 ⅔%
(d) 90 %
(e) 93 ⅓%
Solutions