Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज  26 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Word Problem, Wrong Series and Caselet टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:

Q1. यदि एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों के बाद राशि का 2.25 गुना है, तो ब्याज की वार्षिक दर है –
(a) 25%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 45%
(e) 60%

Q2. एक ट्रेन 14 सेकंड में एक 50 मीटर लम्बे प्लेटफार्म और 10 सेकंड में प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करती है। तो, ट्रेन की गति है –    
(a) 24 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 40 किमी/घंटा
(d) 45 किमी/घंटा 
(e) 60 किमी/घंटा

Q3. एक कमरा 8 मीटर लंबा, 4√5 चौड़ा और 16 मीटर ऊँचा है। कमरे के अंदर रखी जा सकने वाली सबसे बड़ी रॉड की लंबाई ज्ञात कीजिए.
(a) 15 m
(b) 18 m
(c) 24 m
(d) 20 m
(e) 30 m

Q4. आयत का परिमाप, वर्ग के परिमाप का 66 ⅔% है, जिसकी भुजा 24 मी है। यदि आयत की चौड़ाई 14 मी है, तो इसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 225 m²
(b) 252 m²
(c) 262 m²
(d) 272 m²
(e) 244 m²

Q5. X, Y और Z की आयु समान्तर श्रेणी श्रृंखला में हैं। यदि उनमें से सभी की औसत आयु, सबसे बड़ी आयु वाले व्यक्ति से 4 वर्ष कम है तो उनकी आयु के बीच सामान्य अंतर कितना है?
(a) 6
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) 5

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नो में एक संख्या श्रंखला दी गई है जिसमें से एक संख्या गलत है और क्रम का अनुसरण नहीं करती है, गलत पद ज्ञात कीजिये:


Q6. 12, 8, 16, 48, 169, 770.5
(a) 770.5
(b) 8
(c) 48
(d) 16
(e) 169

Q7. 9, 10, 12, 27, 92, 435
(a) 9
(b) 12
(c) 92
(d) 10
(e) 27

Q8. 120, 660, 370, 579, 390, 570
(a) 660
(b) 370
(c) 570
(d) 390
(e) 579

Q9. 16, 32, 64, 88, 148, 358
(a) 16
(b) 64
(c) 358
(d) 88
(e) 32

Q10. 6, 30, 150, 450, 1350, 1575
(a) 150
(b) 1350
(c) 6
(d) 30
(e) 1575

Directions (11-15) :- दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नीचे दिए गया डाटा एक फार्म द्वारा तीन प्रकार की फसलों अर्थात् गेहूं, चावल और जौ के उत्पादन को दर्शाता है। चावल का उत्पादन, जौ के उत्पादन से 150% अधिक है जबकि चावल का उत्पादन गेहूं के उत्पादन से 125 टन कम है। कुछ फसलें बारिश के कारण सड़ गई हैं। सड़े गेहूं, जौ और चावल 6: 4: 3 के अनुपात में हैं। सड़े हुए 16% गेहूं 120 टन है.

Q11. गेहूं का उत्पादन, चावल के उत्पादन का कितना प्रतिशत है?


SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q12. गेहूं, जौ और चावल के उत्पादन का अनुपात कितना है?
(a) 6 : 5 : 2
(b) 5 : 4 : 3
(c) 6 : 3 : 2
(d) 6 : 2 : 5
(e) 5 : 2 : 4

Q13. कितने प्रतिशत चावल की फसल सड़ी हुई है?
(a) 12.8%
(b) 8%
(c) 9.6%
(d) 48%
(e) 10.67%

Q14. फसलों के कुल उत्पादन और फार्म में कुल सड़ी फसलों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 1265 ton
(b) 1335 ton
(c) 1235 ton
(d) 1465 ton
(e) 1365 ton

Q15. फसलों का औसत उत्पादन, सड़ी हुई औसत फसलों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 425%
(b) 525%
(c) 625%
(d) 650%
(e) 600%

Solutions

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Sol.(11-15)

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 26 जनवरी 2020 : Word Problem, Wrong Series and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_10.1

इन्हें भी पढ़ें: