Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Main कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली...

SBI Clerk Main कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 1 अगस्त 2019

SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 31st July

Current Affairs Questions for SBI Clerk Main 

The General Awareness Section of Banking Exams covers numerous sections in it like Banking Awareness, Static GK, and Current Affairs. Most of the questions in GA appear from Current Affairs section. So it becomes important for you all to cover this particular section with sincerity and seriousness.




Q1. नेपाल में अमेरिकी दूतावास राजनीतिक, सामाजिक और वैज्ञानिक ने समस्याओं के पहलुओं को संबोधित करने के लिए _________ में दक्षिण एशिया वायु गुणवत्ता तकनीक शिविर का आयोजन किया है।

ललितपुर
काठमांडू
भक्तपुर
पोखरा
नगरकोट
Solution:

The U.S. Embassy in Nepal has organized a South Asia Air Quality Tech Camp in Kathmandu to address political, social, and scientific facets of the problem.

Q2. भारत ने Su-30 MKI लड़ाकू विमान से लैस होने के लिए R-27 हवा-से-हवा मिसाइलों का अधिग्रहण करने के लिए किस देश के साथ लगभग 1,500 करोड़ रुपये का समझौता किया है?

जापान
दक्षिण कोरिया
फ्रांस
इज़राइल
रूस
Solution:

India has signed a deal worth around Rs 1,500 crore to acquire R-27 air-to-air missiles from Russia to be equipped on the Su-30MKI combat aircraft.

Q3. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आंध्र रणजी कप्तान का नाम बताइए, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है.

वाई. वेणुगोपाल राव
रिकी भुई
रमेश पोवार
हनुमा विहारी
कर्ण शर्मा
Solution:

Former India player and Andhra Ranji captain, Y. Venugopal Rao has announced his retirement from all forms of cricket.

Q4.कौन सा राज्य ई-गवर्नेंस पर 22 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

त्रिपुरा
झारखंड
नागालैंड
Manipur
Meghalaya
Solution:

The 22nd National Conference on e-Governance will be held in Shillong, Meghalaya.

Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉरपोरेट्स के लिए ईसीबी के माध्यम से जुटाए गए धन के अंतिम उपयोग के मानदंडों में ढील दी है और साथ ही तरलता ने गैर बैंकिंग ऋणदाताओं को नियंत्रित रखा है. ECB में “C” का क्या अर्थ है?

Corporation
Commercial
Company
Credential
Collateral
Solution:

The Reserve Bank of India has relaxed norms for end-use of money raised through external commercial borrowings (ECB) for corporates as well as liquidity starved non banking lenders.

Q6. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2019-20 सत्र के लिए अंपायरों के अमीरात ICC एलीट पैनल में इंग्लैंड के माइकल गफ और वेस्टइंडीज के....................  को शामिल किया है।

एलिस अचोंग
इयान गोल्ड
रवि सुंदरम
साइमन टफेल
जोएल विल्सन
Solution:

The International Cricket Council has named Michael Gough of England and Joel Wilson of the West Indies in the Emirates ICC Elite Panel of Umpires for 2019-20 season.

Q7. उस अफ्रीकी देश का नाम बताइए जिसके साथ भारत ने व्हाइट शिपिंग सूचना और हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग को साझा कर रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं

दक्षिण अफ्रीका
अल्जीरिया
मोजाम्बिक
रवांडा
युगांडा
Solution:

India, Mozambique sign 2 MoUs to strengthen defence cooperation. The two MoUs include an agreement on sharing white shipping information and another on co-operation in the field of Hydrography.

Q8. उस आईटी कंपनी का नाम बताइए जिसने रोमानिया के बुखारेस्ट में अपने अत्याधुनिक साइबर डिफेंस सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की है?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
टेक महिंद्रा
विप्रो
एचसीएल टेक्नोलॉजीज
इन्फोसिस
Solution:

Infosys has announced the launch of its state-of-the-art Cyber Defence Center in Bucharest, Romania.

Q9. Name the great novelist and celebrated storyteller whose birth anniversary is celebrated on 31 July every year.

जयशंकर प्रसाद
मुंशी प्रेमचंद
सूर्यकांत त्रिपाठी
रामधारी सिंह दिनकर
सच्चिदानंद वात्स्यायन
Solution:

The birth anniversary of a great novelist and celebrated storyteller Munshi Premchand is celebrated on 31 July every year.

Q10. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा वित्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

सुभाष चंद्र गर्ग
आई.वी. सुब्बा राव
संजय कोठारी
राजीव कुमार
सामंत गोयल
Solution:

Rajiv Kumar has been appointed as the Finance secretary by the Appointments Committee of Cabinet.

Q11. रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया. उन्हें आरबीआई के सबसे कम आयु के गवर्नर होने का गौरव प्राप्त था.

हारुन आर खान
सुबीर विट्ठल गोकर्ण
राकेश मोहन
जी पी मुनियप्पन
वेपा कामेशम   
Solution:

Former RBI Deputy Governor and Noted economist Subir Vithal Gokarn passed away. He had the distinction of being the youngest RBI Governor at the time.

Q12.पाकिस्तान ने किस शहर मेंस्थानीय हिंदू समुदाय की मांग पर विभाजन के बाद पहली बार 1,000 वर्षों पुराना हिंदू मंदिर खोला है?

सियालकोट
इस्लामाबाद
कराची
हैदराबाद
लाहौर
Solution:

Pakistan has opened a 1,000 year old Hindu temple in eastern city Sialkot for worship for the first time since partition on the demand of the local Hindu community.

Q13. शिलांग में होने वाले ई-गवर्नेंस पर 22 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय क्या है?

Digital India: Success to Excellence
Developing India: Success to Excellence
Destiny India: Success to Excellence
Dreaming India: Success to Excellence
Descrbing India: Success to Excellence
Solution:

The 22nd National Conference on e-Governance will be held in Shillong, Meghalaya. The theme of the conference is ‘Digital India: Success to Excellence’.

Q14. उस भारतीय क्रिकेटर का नाम बताइए जिसे हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डोपिंग उल्लंघन के लिए निलंबित किया है.

सुदीप त्यागी
शुभमन गिल
पृथ्वी शॉ
शिवम मावी
कमलेश नगरकोटी
Solution:

Prithvi Shaw has been suspended by Board of Control for Cricket in India for 8 months for a doping violation.

Q15. किस रंग के साथ भारतीय रेलवे ‘नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन’ महिला यात्रियों की विशेष रूप से बेहतर सुरक्षा और सुरक्षा के साथ मदद के लिए एसएलआर कोच के एक विशेष हिस्से को चिन्हित करेगा।

काला
नीला
भूरा
लाल
गुलाबी
Solution:

Indian Railways ‘Northeast Frontier Railway zone’ has started a unique initiative to earmark a special portion of the SLR coach with pink colour to specially help the women passengers with better safety and security.

Q16. माइक्रोसॉफ्ट ने किस डेटा प्राइवेसी, गवर्नेंस सर्विस फर्म का अधिग्रहण किया है, जो डेटा सुरक्षा के अन्ध बिन्दुओं को समाप्त करने और डेटा की दृश्यता और नियंत्रण हासिल करने के लिए प्रमुख फॉर्च्यून 100 कंपनियों के साथ कार्य करती है।

आईफ्लेक्सिन
ब्लू टेलोन
साय्बेर्री कारपोरेशन
साइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर इंक।
फिंगेंट
Solution:

Microsoft has acquired data privacy, governance service firm "BlueTalon" which works with leading Fortune 100 companies to eliminate data security blind spots and gain visibility and control of data.

Q17. प्रख्यात फैशनिस्टा, सामाजिक उद्यमी और लोकोपकारक का नाम बताएं, जिन्हें लॉर्ड्स, यूनाइटेड किंगडम की संसद, लंदन में प्रतिष्ठित 'इंडियन वुमन ऑफ इन्फ्लूएंस' पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया है।

प्रिया प्रियदर्शनी जैन
नीलू यूलीना थापा
मगली वाज़
आकांक्षा रेडू
पल्लवी रूहेल
Solution:

Eminent fashionista, social entrepreneur and philanthropist Priya Priyadarshini Jain has been felicitated with the prestigious ‘Indian Woman of Influence’ award at the House of Lords, the United Kingdom Parliament, London.

Q18. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया और इस प्रकार विश्व क्रिकेट बोर्ड का निर्धारण करने के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में एक लंबे टूर्नामेंट के लिए मंच का निर्माण किया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल .................. में होगा।.

दक्षिण अफ्रीका
यूनाइटेड किंगडम
भारत
ऑस्ट्रालिया
न्यूजीलैंड
Solution:

The International Cricket Council has launched the inaugural World Test Championship. The top 2 teams at the end will compete in the ICC World Test Championship final in the United Kingdom in June 2021.

Q19. नीति आयोग की एक पहल अटल ________ मिशन (AIM), नई दिल्ली में सामुदायिक नवाचार के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू करेगीजिसक मुख्य उद्देश्य नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सामाजिक रूप से समावेशी बनाने के साथ-साथ नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में नवाचार के लिए बुनियादी ढांचे के समान वितरण को सुनिश्चित करना है।

Invention
Information
Innovation
Introduction
Interpretation
Solution:

Atal Innovation Mission (AIM) which is an initiative of NITI Aayog, will launch a new program for community innovation to make innovation ecosystem socially inclusive as well as to ensure equitable distribution of infrastructure for innovation across the country to encourage the spirit of innovation.

Q20.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के 110 वें वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर एनसीडीसी में प्रयोगशाला परिसर (लैब 3) का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) के नए भवन का उद्घाटन किया। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का नाम बताइए ।

अमित शाह
जे पी नड्डा
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
हर्षवर्धन
Solution:

Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister has inaugurated the laboratory complex (Lab 3) at NCDC and the new building of National Vector Borne Disease Control Programme (NVBDCP) at the 110th Annual Day celebrations of National Centre for Disease Control (NCDC).

               



SBI Clerk Main कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 1 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI Clerk Main कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 1 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA'ians for SBI Clerk Main !!



Print Friendly and PDF