Important Tips to Crack SBI Clerk 2020- SBI ने हाल में ही SBI क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए, जिसके साथ exam dates भी जारी कर दी गई है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 22 और 29 फरवरी और 1 और 8 मार्च हो होने वाला है. हमें उम्मीद है कि स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी और इस समय अपनी तैयारी को अंतिम स्वरूप देने का प्रयास कर रहे होंगें. यह बहुत important समय है जब उम्मीदवारों को पूरा focus अपनी preparation में लगाना चाहिए. हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप SBI क्लेक परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं.
किसी ने कहा भी है कि “There is no shortcut to success” अर्थात सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. कड़ी मेहनत और डेली प्रैक्टिस से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि आप सभी को पता है कि अब SBI क्लर्क परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में आपको एक भी मिनट बर्बाद नहीं करना चाहिए. हम इस लेख के माध्यम से आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. SBI क्लर्क सभी बैंकिंग परीक्षाओं में सबसे लोकप्रिय परीक्षा है. SBI Clerk Exam एक दो स्तर वाली परीक्षा है: प्रीलिम्स और मेन्स के बाद LPT(भाषा प्रवीणता परीक्षा) आयोजित की जाती है. उन सभी उम्मीदवारों को जो भारतीय स्टेट बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इस समय अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने का प्रयास करना चाहिए. SBI, SBI क्लर्क भर्ती के माध्यम से 8000+ उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट के रूप में भर्ती करेगा.
यह भी पढ़ें :
SBI Clerk 2020 क्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
To understand the nature and syllabus of the exam
SBI क्लर्क सिलेबस 2020 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न
लास्ट इयर के पेपर :
परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने के बाद आपको SBI Clerk के पिछले वर्ष के पेपर एक बार जरूर देख लेना चाहिए. गत वर्ष के पेपर देखने से आपको परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और EXAM LEVEL को समझने में मदद मिलती है. प्रिपरेशन के इन आखरी दिनों में आपको Last years के exam paper जरुर देखने चाहिए और उनसे प्रैक्टिस भी करना चाहिए.
प्रैक्टिस :
आप सभी जानते हैं कि प्रैक्टिस सफलता का मूल मंत्र है. SBI क्लर्क में तीन सेक्शन क्वांट , रीजनिंग और अंग्रेजी हैं. क्वांट और रीजनिंग परीक्षा के मुख्य स्कोरिंग विषय हैं और इन दोनों सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको अधिक से अधिक Practice करने की जरुरत है. अंग्रेजी भाषा मध्यम स्तर की होती है और इसमें बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको व्याकरण पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. जिसके लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. सेक्शन वाइज प्रैक्टिस बहुत important हैं.
सभी सेक्शन को दें Importance:
ऐसा हो सकता है कि आप किसी एक section में बेहतर हों और कोई सेक्शन कमजोर हो. ऐसे में आप किसी सेक्शन को हलके में नहीं ले सकते स्ट्रेटेजी के अनुसार सबकी सामान महत्त्व दें और प्रैक्टिस के लिए सबको बराबर टाइम दें. आपको सभी विषयों को समान महत्व देना होगा, क्योंकि परीक्षा के नज़रिए से सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, आपको किसी भी विषय को अपनी कमजोर कड़ी के रूप में नहीं छोड़ना है. समान रूप से सभी विषयों अधययन आपको SBI Clerk 2020 में सफलता प्राप्त करने में सहायक हो सकता है.
यह भी देखें :
- जानिये कैसे करें SBI Clerk 2020रीजनिंग की तैयारी
- SBI Clerk Prelims 2020 : ऐसे करें English Language सेक्शनक्रैक
- SBI Clerk 2020 प्रीलिम्स : Quant क्रैक करने के लिए 10 स्कोरिंग टॉपिक
स्ट्रेटेजी :
आपके पास कुछ ही दिन शेष हैं जिसके लिए आपको एक स्ट्रेटेजी प्लान करनी चाहिए और उसके अनुसार आपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाना चाहिए. प्लानिंग के साथ तैयारी में आगे बढ़ना किसी भी परीक्षा बहुत जरुरी है, स्टडी प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट के साथ प्रैक्टिस और रिवीजन आपकी स्ट्रेटेजी का एक हिस्सा होना चाहिए. एक बेहतर स्ट्रेटेजी आपके सपनो को सच में परिवर्तित कर सकती है.
मॉक टेस्ट:
यह आखरी समय है उम्मीद है कि आपके सभी विषयों के Basic concepts क्लियर हो गए होंगे और अब समय है अधिक से अधिक मॉक टेस्ट के साथ प्रैक्टिस करने का. मॉक टेस्ट के साथ प्रैक्टिस करने से आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होता है साथ ही स्पीड, टाइम मैनेजमेंट और एक्यूरेसी में भी सुधार होता है. तो ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास कीजिये और SBI Clerk 2020 के लिए खुद को तैयार कीजिये. मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करने के लिए आप बैंकर्सअड्डा की भी मदद ले सकते हैं.
Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates
Do not forget to practice with: