Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, और H आठ मित्र एक आठ मंजिला ईमारत में रहते है. निचली मंजिल की संख्या एक है और उससे अगली मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार. उन सभी के पास भिन्न कार है जैसे; टोयोटा, मर्सिडीज, सफारी, पराडो, बोलेरो, बलेनो, डिजायर और स्कार्पियो. वे सभी भिन्न रंग पसंद है जैसे; लाल, सफ़ेद, गुलाबी, क्रीम, काला, वायलेट, पिला और हरा, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं.
E के पास सफारी कार है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E और H के बीच एक व्यक्ति रहता है. जिस व्यक्ति को वायलेट रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जिसके पास बोलेरो कार है. जिस व्यक्ति को क्रीम रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक उपर रहता है जिसे काला रंग पसंद है. जिस व्यक्ति को क्रीम रंग पसंद है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. जिस व्यक्ति को काला रंग पसंद है वह सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की मंजिल के नीचे की मंजिलों में से एक पर रहता है. E को सफ़ेद रंग पसंद नहीं. जिस व्यक्ति के पास डिजायर कार है उसे पिला रंग पसंद है. D के पास डिजायर कार नहीं है. B और G के पास पराडो कार नहीं है. D के पास या तो पराडो या बलेनो या स्कार्पियो कार नहीं है. G के पास बलेनो कार नहीं है. B पहली मंजिल पर नहीं रहता. A विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है परन्तु मंजिल संख्या तीन के ऊपर की मंजिल पर रहता है. A और G, जिसे हरा रंग पसंद है, जिन मंजिलों पर रहते है उनके बीच तीन लोग रहते हैं. C के पास बोलेरो कार है और वह B के ठीक ऊपर रहता है जो विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B उस मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता जिस पर A रहता है. B और उस व्यक्ति, जिसे लाल रंग पसंद है और उसके पास टोयोटा कार है, के बीच तीन से अधिक लोग रहते है. जिस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है वह दूसरी मंजिल पर नहीं रहता. A सातवीं मंजिल पर नहीं रहता.
Q1. निम्नलिखित में से मर्सिडीज कार किसके पास है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) D
Q2. E और G के बीच कितने लोग रहते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से F के पास कितनी कार है?
(a) डिजायर
(b) स्कार्पियो
(c) टोयोटा
(d) सफारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सफ़ेद रंग किसे पसंद है?
(a) H
(b) F
(c) C
(d) D
(e) B
Q5. निम्नलिखित में से E किस मंजिल पर रहता है?
(a) आठवीं
(b) छठीं
(c) सातवीं
(d) पांचवीं
(e) चौथीं
Directions (6-8): निशे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के साथ दो कार्यविधियां संख्या I और II दिए गए है. कथन में दी गई सूचना के अधर पर, आपको कथन में दी गई सूचना को सत्य मानते हुए यह निश्चय करना है की कौन-सी कार्यविधि तार्किक रूप से अनुसरण करती है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि ना तो I ना ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते है.
Q6. कथन: एक बड़ा ट्रक मुख्य मार्ग के मध्य पर पलट गया और सड़क का अधिकांश भाग अवरुद्ध हो गया जिसके करण ट्रैफिक जाम हो गया.
कार्यविधि
I. यातायात विभाग को ट्रैफिक को अन्य सड़कों के माध्यम से हटाने के लिए अपने कर्मियों को तुरंत तैनात करना चाहिए.
II. यातायात विभाग को ट्रक को हटाकर मार्ग खोलने के लिए तत्काल अपने कर्मियों और उपकरण भेजने चाहिए.
Q7. कथन: विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकतर स्थानों पर हिंसा हुई थी.
कार्यविधि
I. देश में विधानसभा चुनाव सहित सभी प्रकार के चुनावों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
II. विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार को पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात करनी चाहिए ताकि कोई हिंसा न हो.
Q8. कथन: बीजिंग शहर के पास एक पुल को पार करते समय राजमनी एक्सप्रेस पटरी से उतार गई. जिसके कारण जान-माल का बहुत नुकसान हुआ.
कार्यविधि
I. दुर्घटना से संबंधित मामले को देखने के लिए एक जांच समिति की स्थापना की जानी चाहिए.
II. आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
Directions: (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में (A) और (B) दो कथन दिए गए है. ये कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते है या स्वतन्त्र कारण या सामान्य कारण का प्रभाव हो सकते है. इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथन को पढ़कर निश्चय कीजिये निम्न में से कौन सा विकल्प दोनों कथनों के बीच के सम्बन्ध को सही तरीके से दर्शाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) उसका प्रभाव है
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) उसका प्रभाव है
(c) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतन्त्र कारण है
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतन्त्र कारण के प्रभाव है
(e) यदि दोनों कथन (A) और (B) सामान्य कारणों के प्रभाव है
Q9. (A) सरकार ने जौनपुर और वाराणसी के बीच चलने वाली बसों की संख्या में वृद्धि की है.
(B) सरकार ने निजी बस मालिकों को जौनपुर और वाराणसी के बीच काम करने की अनुमति दी है.
Q10. (A) डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक ने स्टोर की निगरानी के लिए कैमरे लगाए.
(B) डिपार्टमेंटल स्टोर में काम कर रहे कर्मचारियों ने कई उत्पादों के खोने के बारे में बताया था.
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष के साथ चार कथन संख्या a, b, c और d दिए गए है, सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. कथनों को पढ़कर निश्चित कीजिये कि दिए गए कथन, दिए गए निष्कर्षों से पूर्णत: अनुसरण करते है.
Q11. निष्कर्ष: कुछ पेन लाइट है. कुछ पेन मोबाइल है.
(a) सभी पेन पेंसिल है. कुछ पेंसिल लाइट है. कुछ लाइट मोबाइल है. सभी मोबाइल पेपर है.
(b) सभी पेन मोबाइल है. कुछ मोबाइल लाइट है. कुछ लाइट पेपर है. सभी पेपर पेंसिल है.
(c) सभी मोबाइल पेन है. कुछ पेन पेपर है. सभी पेपर लाइट है. कुछ लाइट पेंसिल है.
(d) कुछ लाइट पेंसिल है. सभी पेंसिल मोबाइल है. कुछ मोबाइल पेपर है. सभी पेपर पेन है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निष्कर्ष: सभी काइंड हार्ट है. कुछ हार्ट गॉड है.
(a) सभी हार्ट गॉड है. कुछ गॉड काइंड है. सभी काइंड मैन है. कुछ मैन मेड है.
(b) सभी हार्ट काइंड है. कुछ काइंड मेन है. कुछ मैन मैड है. सभी मैड गॉड है.
(c) सभी मैन काइंड है. सभी काइंड मैड है. सभी मैड हार्ट है. कुछ गॉड हार्ट है.
(d) कुछ मैन काइंड है. सभी काइंड मैड है. कुछ मैड हार्ट है. सभी हार्ट गॉड है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. निष्कर्ष: कुछ कार ट्रक है. सभी ट्रक बस है.
(a) कुछ कार गुड है. सभी कार ट्रक है. सभी गुड वे है. कुछ वे बस है.
(b) सभी कार गुड है. कुछ गुड वे है. सभी वे ट्रक है. कुछ ट्रक बस है.
(c) कुछ कार गुड है. सभी गुड ट्रक है. सभी ट्रक वे है. सभी वे बस है.
(d) कुछ कार गुड है. कुछ गुड वे है. कुछ वे ट्रक है. कुछ ट्रक बस है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के साथ तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए है. यद्यपि ये कथन सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न है, आपको इन्हें सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सामान्यत: ज्ञात तथ्यों को नजरंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये की कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
Q14. कथन:
कुछ बॉय गर्ल है.
कोई गर्ल पेंट नहीं है.
सभी पेंट शुगर है.
निष्कर्ष:
I. कोई बॉय पेंट नहीं है.
II. कुछ गर्ल शुगर है.
III. कोई पेंट गर्ल नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमें ससे कोई नहीं
Q15. कथन:
कुछ काऊ जॉय है.
कुछ जॉय सोर्स है.
सभी सोर्स मोटिव है.
निष्कर्ष:
I. कुछ जॉय मोटिव है.
II. सभी मोटिव के काऊ होने की सम्भावना है.
III. सभी काऊ के सोर्स होने की सम्भावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है