Directions (1-5): निम्नलिखित अनुच्छेद का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
लोकपाल विधेयक के सरकारी संस्करण का कहना है कि पदधारी प्रधान मंत्री लोकपाल के दायरे में नहीं आएंगे. अब, लोकपाल का मंत्रालयों पर अधिकार होगा, परन्तु प्रधान मंत्री पर नहीं. यह एक गलती है. वह कैबिनेट के अध्यक्ष है और सबके बराबर है; अपने साथियों के सामान जांच के लिए उत्तरदायी है. मंत्रालयों और विभिन्न विभाग सरकारी कार्य पद्धति के शास्त्र हैं, जो नियमों को लागू करते हैं. इन नियमों और नीतियों का पालन किस प्रकार किया जाये इसमें भ्रष्टाचार की जड़ में निहित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त चर्चा का निष्कर्ष है?
(a) सरकार भ्रष्टाचार से नहीं लड़ना चाहती.
(b) यदि प्रधान मंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाता है, तो उन्हें लगातार तुच्छ आरोपों का सामना करना पड़ सकता है.
(c) प्रधान मंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखना देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संस्था को दुर्बल प्रस्तुत करना होगा.
(d) मंत्रालयों और विभाग सरकार के प्रभावी नियंत्रण के अधीन नहीं हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी उपरोक्त चर्चा की धारणा है?
(a) पदधारी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने से प्रधान मंत्री की रक्षा करना चाहते है.
(b) प्रधान मंत्री मंत्रियों पर अपना प्रभुत्व बनाए रखना चाहते हैं.
(c) प्रधान मंत्री एक संवैधानिक स्थिति है और इसे लोकपाल के तहत नहीं लाया जा सकता है.
(d) मंत्रियों को लोकपाल के दायरे में लाना उच्च स्थानों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पर्याप्त है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त अनुच्छेद का अनुमान है?
(a) किसी मंत्रालय और विभाग में नीतियों और नियमों को किस प्रकार प्रशासित किया जाता हैं, इसमें मौलिक दोष हैं.
(b) मंत्रियों के समर्थन की कमी में मंत्रालय और विभाग नियमों और नीतियों को ठीक से लागू करने में असमर्थ हैं.
(c) भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए लोकपाल की जांच आवश्यक कारक नहीं है.
(d) केवल पदधरी प्रधान मंत्री ही भ्रष्टाचार के आरोपों के अभियुक्त हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित अनुच्छेद का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
हालांकि मुद्रास्फीति पर ध्यान देते हुए, आरबीआई की मौद्रिक नीति आर्थिक विकास की अनदेखी नहीं कर सकती. आरबीआई ने मंदी के संकेतों को मान्यता दी है परन्तु यह कहते हैं कि यह अनिवार्य रूप से उन क्षेत्रों तक ही सीमित है जो ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील हैं. व्यापक आधार पर मंदी का अभी तक कोई प्रमाण नहीं है.
निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त चर्चा को निष्प्रभाव कर सकता है?
(a) अल्पकालिक उधार और उधार दरों में वृद्धि में मुद्रास्फीति और नियंत्रण मूल्य वृद्धि शामिल है.
(b) मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उपाय सभी क्षेत्रों में निवेश को प्रभावित करते हैं.
(c) महंगा ऑटो, घर और कॉर्पोरेट ऋण का अर्थव्यवस्था पर समग्र प्रभाव नहीं पढता.
(d) शेयर बाजार, बैंकरों और कॉर्पोरेट नेता देश की समग्र अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित अनुच्छेद का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
यह भारत की स्वास्थ्य सेवा में एक प्रमुख विरोधाभास है: यहां तक कि बड़े शहरों में विशाल, सुसज्जित, बहु-उपचारिय अस्पतालों की संख्या बढ़ रही है और यह अमीरों की सेवा कर रहे हैं, और भारत के हजारों गरीब ग्रामीण रोगियों को चिकित्सा देखभाल के आभास के बिना रहना पड़ता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा उपरोक्त अनुच्छेद की धारणा है?
(a) गरीब मरीजों की देखभाल के लिए ग्रामीण भारत में पर्याप्त प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों का अभाव है.
(b) ग्रामीण गरीब अपने स्वास्थ्य की ओर सरकार की उदासीनता सहन करते हैं, जबकि उनमें से अमीर लोगों पास के शहरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाते है.
(c) सरकार चाहती है की गंभीर बीमारी के मामले में ग्रामीण लोग शहर में स्थित स्पेशलिटी अस्पतालों का चयन करें.
(d) ग्रामीण गरीब स्वयं को ख़राब स्वस्थ चिकित्सा प्रणाली के लिए जिम्मेदार मानते है क्योंकि वे स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों को अपनाते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6–10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
G, H, I, J और K पांच व्यक्ति बंगलौर में विभिन्न आईटी कंपनियों में कार्यरत है. उनमे से दो इनफ़ोसिस में काम करते है, जबकि अन्य तीन विभिन्न कंपनियों में काम करते है अर्थात् टीसीएस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी बंगलौर विभिन्न कॉलोनियों में रहते है अर्थात् P, Q, R और S परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं.
उन सभी में से एक व्यक्ति जो इंफोसिस में काम करता है और एक व्यक्ति जो टेक महिंद्रा में काम करता है सामान कालोनी S में रहते है. अन्य तीन तीन विभिन्न कॉलोनियों P, Q और R में रहते है. इन पांच व्यक्तियों में से दो हिन्दू है, जबकि शेष तीन तीन विभिन्न समुदायों अर्थात् मुस्लिम, इसाई और सिख परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वह व्यक्ति, जो टेक महिंद्रा में काम करता है, वह आयु में सबसे बड़ा है, जबकि इंफोसिस में काम करने वाली महिला सबसे कम आयु की है. इंफोसिस में काम करने वाले दूसरा व्यक्ति पुरुष है और आयु के अनुसार टीसीएस के कर्मचारी और टेक महिंद्रा कर्मचारी के बीच आता है. J पुरुष है और वह इन्फोद्य्द में कार्य करता है और कॉलोनी S में रहता है. जबकि K मुस्लिम है और कालोनी A में रहता है. TCS का कर्मचारी इसाई है और कालोनी P में रहता है. H सिख है जबकि G हिन्दू है और वह महिला है और इनफ़ोसिस में काम करती है.
Q6. H किस कंपनी में काम करता है?
(a) टीसीएस
(b) टेक महिंद्रा
(c) कॉग्निजेंट
(d) बिज़नस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. K किस कंपनी में कार्य करता है?
(a) टीसीएस
(b) टेक महिंद्रा
(c) कॉग्निजेंट
(d) बिज़नस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. I किस कंपनी में कार्य करता है?
(a) टीसीएस
(b) टेक महिंद्रा
(c) कॉग्निजेंट
(d) बिज़नस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. आयु के अनुसार, निम्न में से G और I के बीच कौन आता है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) जो व्यक्ति टेक महिंद्रा में कार्य करता है
(c) जो व्यक्ति कॉग्निजेंट में कार्य करता है
(d) जो व्यक्ति इनफ़ोसिस में कार्य करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई सूचना के अनुसार निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) K का धर्म हिंदू है
(b) G, स्थान R पर रहता है
(c) I टेक महिंद्रा का कर्मचारी है
(d) J का धर्म हिंदू है
(e) H टीसीएस का कर्मचारी है
Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a)यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. क्या Q,P की ग्रैंडडॉटर है?
I. S के दो बच्चे है और Q, R की बेटी है.
II. P, R के पिता है और S से विवाहित है.
Q12.छ: मित्र A, B, C, D, E और F छ: मित्र एक वृत्तीय मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. E के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. C, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो E के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
II. B और F एक दूसरे के विपरीत बैठे है और E, B और D के बीच बैठा है.
Q13. ‘new website’ को कूटभाषा में किस रूप में लिखा जा सकता है?
I. ‘CP launches new website’ को ‘mi ku lu ta’ के रूप में लिखा जाता है और ‘CP brings competition’ को ‘pa ta sa’ के रूप में लिखा जा सकता है.
II. ‘New website is CP’ को ‘ku mi bu ta’ के रूप में लिखा जा सकता है.
Q14. एक मैच में A, B, C, D और E पांच खिलाडियों में से सबसे अधिक रन किसने बनाये?
I. A ने B के बराबर रन बनाए, जिसने C से पांच रन अधिक बनाए.
II. D ने सबसे अधिक रन नहीं बनाए, परन्तु उसने C से नौ रन अधिक बनाए.
Q15. A की कितनी बहने हैं?
I. P, A का पिता है और उनके तीन बच्चे हैं.
II. A के दो सहोदर है जिनमें से एक Q है.