तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों)
उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं जबकि उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं.
(नोट: एक ही दिशा में उन्मुख अर्थात, यदि एक उत्तर की ओर उन्मुख है तो अन्य भी उत्तरी की ओर उन्मुख है और उसके विपरीत. विपरीत दिशा की ओर उन्मुख अर्थात यदि एक उत्तर दिशा में उन्मुख है तो दूसरा भो दक्षिण और उसके विपरीत उन्मुख है)
A पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. H,A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. एक से अधिक व्यक्ति H और C के बीच बैठे हैं. G,C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठा है विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है (विपरीत दिशा की ओर उन्मुख अर्थात यदि एक उत्तर दिशा में उन्मुख है तो दूसरा भो दक्षिण और उसके विपरीत उन्मुख है). A का निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है (विपरीत दिशा की ओर उन्मुख अर्थात यदि एक उत्तर दिशा में उन्मुख है तो दूसरा भो दक्षिण और उसके विपरीत उन्मुख है). चार से अधिक व्यक्ति C और F के बीच बैठे हैं. B, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं. D,A आसन्न नहीं बैठा है. E, D के ठीक बाएं नहीं बैठा है. F और H उसी दिशा की ओर उन्मुख हैं जिस ओर B है (एक ही दिशा में उन्मुख अर्थात, यदि एक उत्तर की ओर उन्मुख है तो अन्य भी उत्तरी की ओर उन्मुख है और उसके विपरीत). H का निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है (विपरीत दिशा की ओर उन्मुख अर्थात यदि एक उत्तर दिशा में उन्मुख है तो दूसरा भो दक्षिण और उसके विपरीत उन्मुख है).
Q1. कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) H,E
(b) D, H
(c) D, E
(d) G,H
(e) E, C
Q3. कौन F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) G
(d) C
(e) E
Q4. कौन B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) कोई नहीं
(d) D
(e) B
Q5. निम्नलिखित पांच में चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं. वह कौन है जो उस समूह से सम्बन्ध नहीं रखता?
(a) E
(b) F
(c) A
(d) G
(e) H
Directions (6-10): यदि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले आधे वर्णों को उल्टा किया जाता है और फिर अंग्रेजी वर्णमाला का दूसरा भाग को भी उल्टा किया जाता है जिससे A की स्थिति M हो जाती है और N,Z का स्थान ले लेता है. तो नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
Q6. कौन सा अक्षर बाएं से 7वें अक्षर के दायें से 17वें अक्षर के बाएं छठा होगा?
(a) U
(b) V
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कौन सा अक्षर बाएं से 11वें अक्षर के दायें के 10वें अक्षर के बाएं से छठा होगा?
(a) Y
(b) N
(c) R
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कौन सा अक्षर बाएं से 8वें अक्षर के दायें से 7वें अक्षर के बाएं से चौथा होगा?
(a) B
(b) C
(c) K
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कौन सा अक्षर बाएं से चौथे और दायें से 13वें अक्षर के बीच मध्य में होगा?
(a) H
(b) I
(c) G
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कौन सा अक्षर बाएं से 16वें अक्षर और दायें से 11वें अक्षर के बीच मध्य में होगा?
(a) C
(b) O
(c) P
(d) कोई नहीं
(e) Y
Directions (11-12): निम्नलिखित सूचना/कथन का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक सत्य नहीं होगा यदि व्यंजक ‘J < K = L ≥ M > H’ निश्चित ही सत्य है?
(a) L > L
(b) K ≥ M
(c) H < L
(d) J < M
(e) K > H
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक ‘A > D’ व्यंजक होगा जो निश्चित सत्य होगा?
(a) A < B ≤ C = D
(b) D = B > C < A
(c) A < I = D > C
(d) D > B = C < A
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (13-15): Study the following number series to answer these questions.
2 6 7 5 4 3 7 4 8 9 4 3 2 5 4 7 9 8 6 8 7 1 2 5 3 7 6 8 9 3 6
Q13. श्रृंखला में ऐसे कितने अंक है, जिनके ठीक पहले एक वर्ग है और बाद एक वर्ग है? (1 भी एक वर्ग संख्या है)
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सी संख्यादायें चोर से छठे के बायें से तीसरे स्थान पर है?
(a) 7
(b) 8
(c) 4
(d) 6
(e) 2
Q15. श्रृंखला में कितने 7 हैं, जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद एक विषम संख्या है?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) इनमे से कोई नहीं