A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में एक दूसरे के आसन्न होकर बैठे हैं (लेकिन इनका क्रम यही हो आवश्यक नहीं है). उनमें से कुछ दक्षिण की ओर जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं.
A उत्तर की ओर उन्मुख है. केवल दो व्यक्ति A के दायीं ओर बैठे हैं. B, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति B और F के बीच बैठा है. F,E के ठीक दाएं बैठा है. केवल एक व्यक्ति E और H के बीच बैठा है. B के दोनों निकटतम पड़ोसी एक ही दिशा की ओर उन्मुख है. C,F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A के समान विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. G पंक्ति के किसी भी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है. D,E की तरह एक ही दिशा में उन्मुख है. G और C दोनों H की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है.
Q1. दि गयी व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन उसे समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) D
(b) H
(c) A
(d) C
(e) E
Q3. H के सन्दर्भ में F की स्थिति क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दायें से पांचवां
(e) दायें से दूसरा
Q4. निम्नलिखित में से कौन H और E के ठीक बीच बैठा है?
(a) B
(b) G
(c) F
(d) A
(e) C
Q5. कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b)D
(c)F
(d)E
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति श्री सिंह, श्री मेहता, श्री राव, श्री गोयल, श्री शर्मा, श्री बच्चन और श्री राठोर एक सीधी पंक्ति में आसन्न दूरी पर उत्तर की ओर उन्मुख है लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. उनमें से प्रत्येक का भिन्न पेशा है जैसे: प्रविक्षाधीन अधिकारी (पीओ), पत्रकार, क्लर्क, इंजिनियर, व्यापारी, प्रबंधक और गायक लेकिन इनका क्रम यही हो आवश्यक नहीं है.
श्री राठोर, श्री राव के बाएं से पांचवें स्थान पर खड़ा है. पत्रकार श्री राठोर के दायें से तीसरे स्थान पर खड़ा है. श्री बच्चन, श्री सिंह के दायें से पांचवें स्थान पर खड़ा है. श्री. शर्मा ,श्री मेहता के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है. इंजिनियर , श्री गोयल के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है. तीन व्यक्ति इंजिनियर और गायक के बीच खड़े हैं. क्लर्क इंजिनियर के ठीक बाएं खड़ा है. व्यापारी, प्रबंधक के ठीक दायें खड़ा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन प्रबंधक के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है?
(a) श्री.राव
(b) श्री.मेहता
(c) व्यापारी
(d) प्रविक्षाधीन अधिकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति जो गायक है का निकटतम पड़ोसी है?
(a) क्लर्क और व्यापारी
(b) प्रविक्षाधीन अधिकारी और व्यापारी
(c) पत्रकार और प्रविक्षाधीन अधिकारी
(d) व्यापारी और पत्रकार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) श्री.बच्चन
(b) व्यापारी
(c) श्री.राव
(d) पत्रकार
(e) प्रबंधक
Q9. निम्न में से कौन पंक्ति के अंतिम बाएं सिरे पर बैठा है?
(a) श्री.सिंह
(b) श्री.मेहता
(c) श्री.राव
(d) श्री.गोयल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कितने व्यक्ति पत्रकार के बाएं हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिसका अनुसरण कुछ निष्कर्षों द्वारा दिया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में कौन दिए गए दो कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I और ना II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: कुछ रजिस्टर, फाइल हैं.
सभी रजिस्टर, फोल्डर हैं.
सभी फोल्डर, कॉलम हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ रजिस्टर कॉलम नहीं हैं.
II. सभी फोल्डर के फाइल होने की सम्भावना है.
Q12. कथन: सभी सलूशन, लिक्विड हैं.
कोई लिक्विड, मिश्रण नहीं है.
सभी मिश्रण, मैटर हैं.
निष्कर्ष: I. सभी सलुतिओं के मैटर होने की सम्भावना है.
II. कोई सलूशन मिश्रण नहीं है.
Q13. कथन: कुछ पेज, पेन हैं.
सभी नावेल, पेज हैं.
कोई नावेल, बुक नहीं है.
निष्कर्ष: I.कुछ पेन यदि नावेल हैं, पेज भी हैं.
II. सभी किताबों के पेज होने की सम्भावना है.
Q14. कथन: कुछ डॉक्टर, प्रोफेसर हैं.
सभी डॉक्टर, इंटेलीजेंट हैं.
कोई प्रोफेसर, गरीब नहीं है.
निष्कर्ष: I. कम से कम कुछ डॉक्टर के गरीब होने की सम्भावना है.
II. सभी डॉक्टर, यदि वे प्रोफेसर हैं, गरीब भी नहीं हैं.
Q15. कथन: कोई पेपर, थिन नहीं है.
सभी थिन, सर्कुलर हैं.
कोई सर्कुलर, मेटल नहीं है.
निष्कर्ष: I. सभी मेटल के थिन होने की सम्भावना है.
II. कुछ पेपर,सर्कुलर नहीं हैं.