Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र अर्थात रैना, वैशाली, रूबिना, शिवानी, सौम्या, द्रष्ट्ति, त्रिप्ती, सोनाली एक आयाताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके इस प्रकार बैठे हैं जिस से दो व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं. वे सभी इस प्रकार बैठे हैं जिस से विपरीत बैठे व्यक्तियों का मुख आमने सामने है. इसके अलावा उन्होंने बाजार से अलग-अलग उत्पाद खरीदे अर्थात कंगन, टॉप, जीन्स, स्कर्ट, जूते, पतलून, स्कार्फ, झुमके लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
दृष्टि ने झुमके या टॉप नहीं खरीदा है. वह जिसने टॉप खरीदा है वह जीन्स खरीदने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. तृप्ति, सोनाली जिसने स्कार्फ खरीदा है उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. शिवानी ने टॉप नहीं खरीदा है. सौम्य ने कंगन खरीदा है. वह जिसने स्कार्फ खरीदा है वह पतलून खरीदने वाले के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसने स्कर्ट और जीन्स खरीदी है वह एक भुजा पर बैठे हैं. तृप्ति ने स्कर्ट नहीं खरीदी है. सोनाली लंबी भुजा पर बैठी है और तृप्ति छोटी भुजा पर बैठी है. रैना और रुबीना एक भुजा पर बैठे हैं. रुबीना और कंगन खरीदने वाले व्यक्तयों के मध्य केवल सोनाली बैठी है. वह व्यक्ति जिसने झुमके खरीदे हैं वह लंबी भुजा पर बैठा है.झुमके और जूते खरीदने वाले व्यक्तियों के मध्य कोई नहीं बैठा.
Q1. जीन्स निम्नलिखित में से किसने खरीदी?
(a) रैना
(b) वैशाली
(c) शिवानी
(d) तृप्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. जूते खरीदने वाले व्यक्ति के विपरीत निम्लिखित में से कौन सा व्यक्ति बैठा है?
(a) रैना
(b) वैशाली
(c) शिवानी
(d) तृप्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. पतलून और कंगन खरीदने वाले व्यक्तियों के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि शिवानी और रुबीना अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो शिवानी के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) रैना
(b) सौम्य
(c) वैशाली
(d) तृप्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में उस विकल्प का चयन करना है जो अन्य चार से भिन्न है?
(a) सोनाली
(b) शिवानी
(c) रैना
(d) दृष्टि
(e) सौम्य
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. कथनों के नीचे दो निषकर्ष दिए गए हैं उत्तर दीजिये:
Q6. कथन: L>M<R≥C≥N;M>T;C=O
I. N>T II. T≥N
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निषकर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निषकर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि दोनों निषकर्ष I और II सत्य है.
Q7. कथन: S≥T=U>D>Y;O≥D;F>U;H>S
I. H>Y II. O<F
(a) यदि दोनों निषकर्ष I और II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निषकर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निषकर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
Q8. कथन: T>A≥Y≥L<O;Q>O;A>R;P≤Y
I. T≥R II. L>Q
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निषकर्ष I या II सत्य है.
(c) यदि न तो निषकर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निषकर्ष I और II सत्य है.
Q9. “O>T” और “E<P” को सत्य बनाने के लिए “ O > B ≥ E ? T = W ≤ N < P “ में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(a)=
(b)<
(c)>
(d)≥
(e)≤
Q10. “E>H” को सत्य और “A>F” को असत्य बनाने के लिए “A>D?B=E≥F≥G?H” में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए/
(a)=,>
(b) <,>
(c) ≤, >
(d)≥,=
(e)दोनों (b) और (c)
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘shakira beyonce kylie’ को ‘$KS8 $OV8 @IB6’ लिखा जाता है
‘enrique taylor jennifer’ को ‘#IM8 @LZ7 $NV9’ लिखा जाता है
‘michel adele justin’ को ‘@HR7 $LW6 @TF7’ लिखा जाता है
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा ‘fruit salad’ का कूट होगा?
(a) @II6 @AZ6
(b) @HK5 #IE4
(c) @YT5 #HW4
(d) @TH6 #IH5
(e) @TJ5 #HW4
Q12. ‘jeans’ का कूट क्या होगा?
(a) #GY6
(b) @YJ7
(c) $DE7
(d) @NV6
(e) $GD6
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा ‘trousers tune’ का कूट होगा?
(a) $BA3 @TR5
(b) $UI9 @EF5
(c) #ER4 @FR4
(d) @RQ4 #EG4
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि “ farm” को “*MZ5 “ लिखा जाता है, तो ‘plants’ का कूट क्या होगा?
(a) #SN6
(b) %AV4
(c) @NT5
(d) *NO7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘references layout’ का कूट क्या होगा?
(a) #YN6 #DU4
(b) $MW7 @D4
(c) #EV11 $OZ7
(d) #EV10 $OZ7
(e) इनमें से कोई नहीं