Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक ही कंपनी के आठ कर्मचारी A, B, C, D, E, F, G और H हैं। वे सभी सितम्बर और अक्टूबर के महीनों में अलग अलग तिथियों पर छुट्टी लेते हैं, लेकिन जरूरी नहीं समान क्रम में हो। प्रत्येक महीने में, वे महीने के 2, 11, 19 और 23 तिथियों पर छुट्टी लेंगे। (इन दी गई तिथियों पर केवल एक कर्मचारी छुट्टी लेगा)। A दिए गए महीने के किसी भी न तो 2 न 23 को छुट्टी लेगा। A और H के मध्य तीन कर्मचारी छुट्टी लेंगे। H और B के मध्य दो कर्मचारी छुट्टी लेंगे। B और G के मध्य केवल एक कर्मचारी छुट्टी लेगा। G दिए गए महीने के किसी भी या तो 19 या 23 को छुट्टी लेगा। G और C के मध्य तीन कर्मचारी छुट्टी लेंगे। C और F के मध्य दो कर्मचारी छुट्टी लेंगे। E और D के मध्य दो कर्मचारी छुट्टी लेंगे। D, 2 अक्टूबर को छुट्टी नहीं लेगा।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 2 अक्टूबर को छुट्टी लेगा?
Q2. G और H के मध्य कितने कर्मचारी छुट्टी लेंगे?
Q3. निम्नलिखित में से कौन 23 अक्टूबर को छुट्टी लेगा?
Q4.यदि F, E से संबंधित है और D, B से संबंधित है, उसी प्रकार H किससे संबंधित है?
Q5. A निम्नलिखित में से किस तिथि पर छुट्टी लेगा?
Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न निम्नलिखित कोडिंग प्रारूपों पर आधारित हैं:
$ – उत्तर
@ – दक्षिण
# – पूर्व
% – पश्चिम
(उदाहरण : P@Q का अर्थ है P, Q के दक्षिण में है, P$%Q का अर्थ है P, Q के उत्तर-पश्चिम में है, P#8Q का अर्थ है P, 8 मी की दूरी पर Q के पश्चिम में है)
दी गई शर्तें निम्नानुसार हैं:
I. A %8 B
II. A $3 C
III. C %4 D
IV. E @9 B
V. D $ F
VI. E # F
Q6. बिंदु E के संदर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
Q7. बिंदु F और E के मध्य कितनी दूरी है?
Q8. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?
Q9. बिंदु C और E के मध्य सबसे छोटी दूरी कितनी है?
Q10. यदि X, बिंदु B और E का मध्य बिंदु है, तो बिंदु C के संदर्भ में बिंदु X किस दिशा में है?
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्ग मेज के चारों ओर केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से चार छोर पर बैठे हैं और चार भुजाओं पर बैठे हैं। वे साथ ही अलग अलग देशों से संबंधित है अर्थात्: भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, यूके, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील और नेपाल। Q, W का निकटतम पड़ोसी नहीं है। पाकिस्तान से संबंधित व्यक्ति, बांग्लादेश से संबंधित व्यक्ति के दायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। V, जो अमेरिका से संबंधित है, U के बायें दूसरे स्थान पर बैठा है, जो भारत से संबंधित है। V जो एक छोर पर बैठा है साथ ही यूके से संबंधित व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P और R के मध्य 3 व्यक्ति बैठे हैं, जो नेपाल से संबंधित है। S, P और Q दोनों का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो यूके संबंधित है। T, अमेरिका से संबंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है। Q, P के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जो ब्राज़ील से संबंधित है।
Q11. निम्नलिखित से कौन संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित है?
(ii). There are 3 people sit between P and R, who is from Nepal. S is not an immediate neighbour of P and Q, so there is only one possible place for S to sit i.e immediate left of V. The person who is from PAK sits third to the right of the one who is from Bangladesh, so T is from Bangladesh and S is from PAK. And thus we get the final arrangement.
Q12. U के संदर्भ में S का स्थान क्या है?
(i). Q is not an immediate neighbour of W. Q sits second to the left of P, who is from Brazil. Q is from UK. V, who is from US sits second to the left of U, who is from India. V who sits at one of the corners also sits third to the left of the one who is from UK. T sits opposite to the one who is from US. From this we get only one case.
(ii). There are 3 people sit between P and R, who is from Nepal. S is not an immediate neighbour of P and Q, so there is only one possible place for S to sit i.e immediate left of V. The person who is from PAK sits third to the right of the one who is from Bangladesh, so T is from Bangladesh and S is from PAK. And thus we get the final arrangement.
Q13. ब्राज़ील से संबंधित व्यक्ति और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जब ब्राज़ील से संबंधित व्यक्ति से दक्षिणावर्त दिशा में गिना जाता है?
(i). Q is not an immediate neighbour of W. Q sits second to the left of P, who is from Brazil. Q is from UK. V, who is from US sits second to the left of U, who is from India. V who sits at one of the corners also sits third to the left of the one who is from UK. T sits opposite to the one who is from US. From this we get only one case.
(ii). There are 3 people sit between P and R, who is from Nepal. S is not an immediate neighbour of P and Q, so there is only one possible place for S to sit i.e immediate left of V. The person who is from PAK sits third to the right of the one who is from Bangladesh, so T is from Bangladesh and S is from PAK. And thus we get the final arrangement.
Q14. निम्नलिखित पांच युग्म में से चार उपरोक्त व्यवस्था में उनकी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और अत: एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(i). Q is not an immediate neighbour of W. Q sits second to the left of P, who is from Brazil. Q is from UK. V, who is from US sits second to the left of U, who is from India. V who sits at one of the corners also sits third to the left of the one who is from UK. T sits opposite to the one who is from US. From this we get only one case.
(ii). There are 3 people sit between P and R, who is from Nepal. S is not an immediate neighbour of P and Q, so there is only one possible place for S to sit i.e immediate left of V. The person who is from PAK sits third to the right of the one who is from Bangladesh, so T is from Bangladesh and S is from PAK. And thus we get the final arrangement.
Q15.उपरोक्त उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(i). Q is not an immediate neighbour of W. Q sits second to the left of P, who is from Brazil. Q is from UK. V, who is from US sits second to the left of U, who is from India. V who sits at one of the corners also sits third to the left of the one who is from UK. T sits opposite to the one who is from US. From this we get only one case.
(ii). There are 3 people sit between P and R, who is from Nepal. S is not an immediate neighbour of P and Q, so there is only one possible place for S to sit i.e immediate left of V. The person who is from PAK sits third to the right of the one who is from Bangladesh, so T is from Bangladesh and S is from PAK. And thus we get the final arrangement.