Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018

प्रिय उम्मीदवारों,


Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर
दीजिए।

सीपी के आठ कर्मचारी अर्थात; P, Q, R, S, T, U, V और W, एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनके पास अलग-अलग कारें –आई10, आई 20, आल्टो, स्विफ्ट, सफारी, नेनो, फेरारी और सेंट्रो हैं। जिसके पास नेनो है, वह P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। T और S, जिसके पास फेरारी है ; के मध्य दो व्यक्ति कर्मचारी हैं। आई10 वाले व्यक्ति और V के मध्य दो व्यक्ति कर्मचारी हैं। Q, T के ठीक बाएं बैठा है। Q, P का एक निकटतम पड़ोसी है। आई20 वाले व्यक्ति का मुख, उस व्यक्ति के सामने है जिसके पास आल्टो है। V, उस व्यक्ति के ठीक दायें ओर बैठा है जिसके पास फेरारी है। W और R एकसाथ बैठते हैं लेकिन R, P के सामने नहीं है। जिसके पास सेंट्रो है, उसका मुख आई10 वाले व्यक्ति की ओर है। P के पास आई20 नहीं है। जिसके पास सफारी है, वह U का निकटतम पड़ोसी है।

Q1. निम्नलिखित में से किसके पास सफारी है?

T
R
P
V
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. R से आरम्भ करते हुए दक्षिणावर्त गणना की जाए, तो Q और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

कोई नहीं
एक
दो
तीन
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. निम्नलिखित में से किसके पास नेनो कार है?

T
R
P
V
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. निम्नलिखित में से स्विफ्ट कार वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

U
T
P
R
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. स्विफ्ट कार वाले व्यक्ति से दक्षिणावर्त गणना की जाए, तो स्विफ्ट कार वाले व्यक्ति और आई20 वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

कोई नहीं
एक
 दो
तीन
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. एक महिला की ओर संकेत करते हुए रमण ने कहा “वह मेरे दादा की इकलौती संतान की इकलौती आंट है’, तो वह महिला रमण के पिता से किस प्रकार सम्बन्धित है?

आंट
बहन
माँ
पिता
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. महेश पूर्व की ओर उन्मुख होकर 5 किमी चलता है और बिंदु P पर पहुँचता है फिर वह 90 डिग्री वामावर्त मुड़ता है और 4 किमी चल कर बिंदु Q पर पहुँचता है। इसके बाद वह 45 दक्षिणावर्त मुड़ता है और 3 किमी चलता है एवं अंतिम बिंदु पर पहुंचता है। अब, बिंदु P के संदर्भ में अंतिम बिंदु की दिशा क्या है?

उत्तर
दक्षिण
दक्षिण पश्चिम
उत्तर पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. यदि 9737132710 संख्या में, पहले और दूसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, तीसरे और चौथे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है और इसी तरह आगे भी जारी रखते हुए 9 वें और 10 वें अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सा अंक बाएँ सिरे से छठे स्थान पर होगा?

7
1
3
9
इनमें से कोई नहीं 

Q9.एक कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं; अनीता की रैंक अंत से 12 वीं है। स्नेहा की रैंक और अनीता की रैंक के मध्य अंतर 4 है। स्नेहा की रैंक, अनीता की रैंक से बेहतर है नेहा की रैंक आरम्भ से 16वीं है। अब स्नेहा और नेहा अपनी रैंक आपस में बदल लेते हैं। तो, अंत से स्नेहा की रैंक क्या है? 

21
14
25
16
इनमें से कोई नहीं 



Q10. यदि व्यंजक ‘A >B ≤ Z < X’, ‘Z ≤ Y’ और ‘A > W’ निश्चित रूप से सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है? 

Z < A
W> X
X < A
B ≤ Y
 इनमें से कोई नहीं

Q11.  एक व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख होकर 12 किमी की दूरी तय करता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 किमी की दूरी तय करता है फिर दाएं मुड़कर 5 किमी चलता है, इसके बाद वह 180 डिग्री दक्षिणावर्त दिशा में मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर उन्मुख है?

उत्तर
दक्षिण
पश्चिम
पूर्व
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक सत्य है, यदि दिया गया व्यंजक ‘A > B ≥ C < D < E’ निश्चित रूप से सत्य है? 

A ≥ C
E > C
D ≥ B
A > D
इनमें से कोई नहीं

Q13.चालीस विद्यार्थियों की एक कक्षा में, महेश का स्थान शीर्ष से 15वां है। अमन, महेश से 8 स्थान नीचे है। नीचे से अमन का स्थान क्या है?

15
17
18
19
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Aman’s rank= 40-23+1= 18

Q14. बच्चों की एक पंक्ति में, स्नेहा पंक्ति के बाएँ सिरे से 15 वें स्थान पर है। यदि उसे पंक्ति के दाएं सिरे की ओर चार स्थान स्थानांतरित कर दिया जाता है, तो वह दाएं सिरे से 8 वें स्थान पर आ जाती है। पंक्ति में कितने बच्चे हैं? 

27
28
24
26
  इनमें से कोई नहीं
Solution:

Total number of children= (15+4) + 8-1=26

Q15. एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए स्नेह ने कहा, “वह मेरे दादा के पुत्र की एकमात्र पुत्री है।” वह तस्वीर, स्नेह से किस प्रकार संबंधित है?

पुत्री
बहन
कजिन
आंट
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

               


You may also like to Read:


 Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 8th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_14.1