![Reasoning Quiz for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 24th September 2018 Reasoning Quiz for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 24th September 2018](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2018/09/Reasoning-Quiz-7.jpg)
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं (सबसे निचली मंजिल संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है) लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। D सम संख्या इमारत पर रहता है 6 वीं मंजिल से नीचे नहीं। D और A के मध्य दो व्यक्ति रहते है। C और A के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है जो E से ठीक नीचे रहता है। E, C से नीचे नहीं रहता है। G, H से ऊपर रहता है और उनके मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। B, F के नीचे मंजिल पर रहता है। F और C के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या E और A के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के समान है।
(a) चौथी
(b) पांचवीं
(c) छठी
(d) पहली
(e) दूसरी
Q2. D और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णमाला क्रम में शीर्ष से तल तक व्यवस्थित किया जाता है तो संचालन के बाद समान इमारत पर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार अपनी व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं उस ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) A
(c) H
(d) C
(e) G
Q5. यदि C, A से संबंधित है, उसी प्रकार D, F से संबंधित है, तो समान प्रारूप का अनुसरण करते हुए, H किससे संबंधित है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. कौन सा तत्व बायें छोर से 8 वें के बायें से 4 वां है?
(a) 2
(b) 8
(c) 3
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्या है जो पूर्ण वर्ग है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q9. यदि उपरोक्त श्रृंखला से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो कौन सा तत्व बायें छोर से 4 वें तत्व के दायें से 4 वां है?
(a) T
(b) 9
(c) #
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि उपरोक्त श्रृंखला से सभी संख्याएं हटा दी जाती हैं, तो कौन सा तत्व बायें छोर से 4 वें तत्व के दायें से 8 वां है?
(a) B
(b) I
(c) L
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
एक निश्चित कूट भाषा में
‘bank sbi clerk bad’ को ‘ka la ho ga’ के रूप में लिखा जाता है,
‘banker and ban bank’ को ‘mo ta pa ka’ के रूप में लिखा जाता है,
‘bad more only part’ को ‘zi la ne ki’ के रूप में लिखा जाता है और
‘banker more ban bank’ को ‘zi mo ka ta’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘and’ के लिए क्या कूट है?
(a) mo
(b) ta
(c) pa
(d) ka
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘ban’ के लिए क्या कूट है?
(a) केवल ta
(b) केवल mo
(c) या तो pa या mo
(d) केवल pa
(e) या तो mo या ta
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘part only more’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ne ki zi
(b) mo zi ne
(c) ki ne mo
(d) mo zi ki
(e) xi ka ta
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘more bad’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) la ne
(b) ga la
(c) zi ka
(d) zi ki
(e) la zi
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘bank’ के लिए क्या कूट है?
(a) ta
(b) ka
(c) या तो ta या ka
(d) zi
(e) mo