Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

 Watch Video Solution






Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
आठ बॉक्स को एक दूसरे के ऊपर रखा जाता हैं। बॉक्स C को बॉक्स G के ठीक ऊपर रखा जाता है। बॉक्स H को बॉक्स D के ठीक नीचे रखा जाता है। बॉक्स A को बॉक्स E के ऊपर स्थानों में से एक पर रखा जाता है। बॉक्स A और E के मध्य एक से अधिक बॉक्स नहीं रखे जाते। बॉक्स F और बॉक्स D के मध्य पांच बॉक्स रखे जाते हैं लेकिन उनमें से कोई भी बॉक्स B और C के बगल में नहीं रखा जाता है। बॉक्स G और बॉक्स B के मध्य दो बॉक्स रखे जाते हैं। 

Q1. बॉक्स H और बॉक्स C के मध्य कितने बॉक्स रखे जाते हैं?



  दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा जाता है?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स B के ठीक नीचे रखा जाता है? 
E
F
C
A
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. निम्न में से कौन सा बॉक्स नीचे से तीसरे स्थान पर रखा जाता है? 
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
EC
FH
CF
BG
AD
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतिक @, &, %, $ और * नीचे
दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है।  
‘X&Y’ का अर्थ है ‘X, Y से बड़ा या बराबर है’
‘X*Y’ का अर्थ है ‘X, Y के बराबर या छोटा है’
‘X$Y’ का अर्थ है ‘X, Y के बराबर है’
‘X%Y’ का अर्थ है ‘X, Y से छोटा है’
‘X@Y’ का अर्थ है ‘X, Y से बड़ा है’
अब दिए गए कथनों को सत्य मानने के लिए निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, यह ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए दो निष्कर्ष I और II में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और उसके अनुसार आपना उत्तर दीजिए।

Q6. कथन: J * K @ L & M @ N; O $ M;  K & P 
निष्कर्ष: 
I.N@P II.N*P 
I. N@P
II. N*P
 न तो I न II सत्य है
केवल I सत्य है
 केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
 I और II दोनों सत्य हैं 
Solution:
I. N@P(False)
II. N*P(False)
Q7. कथन: A & B @ C * G $ D; G%E ; B @ F ; H % C
निष्कर्ष:
I.H%E            II. A@F
न तो I न II सत्य है
 केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
 I और II दोनों सत्य हैं
Solution:
I.H%E(True)
II.A@F(True)
Q8.कथन: R & S; T * U; S % T @ V & W * X; Y $ V
निष्कर्ष:
I. Y$S          II. W%U 
न तो I न II सत्य है
केवल I सत्य है
 केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
 I और II दोनों सत्य हैं
Solution:
I.Y$S(False)
II. W%U(True)
Directions (9): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए छह तीन अंकीय संख्याओं पर आधारित है:  
412   614   927   535   636   820

Q9. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक के साथ बदला जाता है, तो पुनर्गठन के बाद कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?


614
412
927
इनमें से कोई नहीं 
820
Q10. दो पीढ़ी वाले छह सदस्यों के परिवार में। A, B का फादर-इन-लॉ है। D, E की सिस्टर-इन-लॉ है, जो C की माँ है। F, C का भाई है, जो अविवाहित है। B की कोई सिस्टर-इन-लॉ नहीं है। तो, F, B से किस प्रकार संबंधित है?
 ब्रदर-इन-लॉ
 पत्नी
 पति
पिता
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 


आठ व्यक्ति एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। तीन से अधिक व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं। D और H समान दिशा की ओर उन्मुख हैं, लेकिन F और C से विपरीत। E, H से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। A और E के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठते हैं, जब A के दायें ओर से गिना जाता है। E, B के ठीक दायें ओर बैठा है। B और H विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। D, F और E के बगल में नहीं बैठा है। D, C के विपरीत बैठता है। G और A, एक दूसरे के ठीक बायें ओर हैं। या तो G या A, F के बगल में बैठा है लेकिन उनमें से कोई भी B के बगल में नहीं बैठा है। B और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। 

Q11.  G और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब H के बायें से गिना जाता है?



दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q12. निम्नलिखित में से कौन E के विपरीत बैठा है? 
A
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q13. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से तीसरे के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
E
F
C
A
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q14. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
E
F
C
B
H
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q15. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दायें ओर बैठा है? 
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 29th November (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_18.1