Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February

Topic: Puzzle, Syllogism, Coding-Decoding

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात माली अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V विभिन्न फूल बेचते हैं अर्थात् गुलाब, गेंदा, कमल, डैफोडिल, लिली, सूरजमुखी और चमेली लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। उनके पास तीन अलग-अलग दुकानें अर्थात् 2, 4 और 5 हैं। कम से कम दो व्यक्तियों की समान संख्या में दुकान हैं। T चमेली बेचता है और उसके पास केवल उस व्यक्ति के साथ समान संख्या की दुकान हैं जो गेंदा बेचता है। S, सूरजमुखी बेचता है और उसकी 2 दुकानें हैं। P और U की दुकानों की संख्या के बीच का अंतर एक सम संख्या है। कमल और डैफोडिल बेचने वालों की समान संख्या में दुकानें है। कमल बेचने वाले की दुकान की संख्या सबसे कम है। P गुलाब बेचता है और R की 4 दुकानें हैं। V की तुलना में T की अधिक दुकानें हैं। Q कमल और डैफोडिल नहीं बेचता है। U कमल नहीं बेचता है। P की U से अधिक दुकानें हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन लिली बेचने वाले व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम दुकानों वाले व्यक्तियों के समूह को दर्शाता है?
(a) P, T
(b) R, U
(c) Q, P
(d) T, Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सूरजमुखी बेचता है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही है?
(a) P-चमेली-4
(b)R-गुलाब-5
(c)Q-लिली-2
(d) T- डैफोडिल -4
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान है और इसीलिए एक समूह बनाते हैं। कौन-सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) U
(e) V

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन:
कुछ रोज, ब्यूटीफुल हैं
कुछ ड्रीम्स, ब्यूटीफुल हैं
सभी नेचर, ब्यूटीफुल है
निष्कर्ष:
I: कुछ रोज, नेचर हैं
II: कोई नेचर, रोज नहीं है

Q7. कथन:
सभी प्लास्टिक, वेस्ट है
कुछ वेस्ट, रोड़ हैं
कोई रोड़, साइकिल नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ वेस्ट, साइकिल नहीं हैं
II: कुछ साइकिल, प्लास्टिक हैं

Q8. कथन:
कुछ काइट्स, एयरप्लेन हैं
सभी एयरप्लेन, बोट हैं
कुछ बोट, बाइक हैं
निष्कर्ष:
I. सभी काइट्स, बोट हैं
II. कुछ काइट्स, बोट नहीं हैं

Q9. कथन:
कुछ प्रॉपर्टी, एक्सपेंसिव हैं
कोई एक्सपेंसिव, लक्ज़री नहीं है
सभी लक्ज़री, लेंस हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ प्रॉपर्टी, लक्ज़री नहीं है
II. कुछ लेंस, एक्सपेंसिव नहीं हैं

Q10. कथन:
सभी क्लॉक, वॉल हैं
कोई वॉल, गोल्ड नहीं है
सभी गोल्ड, सिल्वर है
निष्कर्ष:
I. सभी क्लॉक, गोल्ड नहीं है
II. सभी सिल्वर कभी वॉल नहीं हो सकती

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘natural reward play energy’ को ‘la pa zi ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘clean reward play natural’ को ‘pa zi la sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘delight play win green’ को ‘na hi ga pa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘natural defence support delight’ को ‘zi mi jo ga’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘win’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है?
(a) na
(b) hi
(c) ga
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से ‘jo’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) Defence
(b) Support
(c) या तो (a) या (b)
(d) Reward
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘win energy’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है?
(a) na ta
(b) hi ta
(c) या तो (a) या (b)
(d) la zi
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से किसे दी गई कूट भाषा में ‘na hi la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) Reward Win green
(b) Natural Win green
(c) Reward Clean Delight
(d) defence support play
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘Natural Clean Delight’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) ga mi zi
(c) sa zi ga
(d) ga na hi
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Syllogism, Coding-Decoding