प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखा में प्रत्येक में पांच व्यक्ति बैठे है. रेखा 1 में, A, B, C, D और E बैठे है और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. रेखा 2 में, P, Q, R, S और T बैठे है और सभी का मुख उत्तर की ओर है. दी गयी बैठने की व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे हुए व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है. इसके आलावा, प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग भाषा बोलते है अर्थात चीनी, स्पेनिश, अंग्रेजी, अरबी, रूसी, जापानी, हौसा, इतालवी, फ्रेंच और कोरियाई, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में है.
केवल दो व्यक्ति, चीनी बोलने वाले व्यक्ति, जोकि रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है और E के मध्य बैठे है. P, जोकि रेखा के बीच में बैठा है, Q का निकटतम पडोसी नहीं है जोकि कोरियाई भाषा नहीं बोलता है. T रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. E, रुसी भाषा बोलता है और स्पेनिश बोलने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. E का मुख Q के निकटतम पडोसी की ओर है. B, रेखा के बायें अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. P, फ्रेंच नहीं बोलता है. केवल एक व्यक्ति C और D के मध्य बैठा है जोकि चीनी बोलता है. S, जापानी भाषा बोलता है. S, कोरियाई भाषा बोलने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. S का मुख अंग्रेजी भाषा बोलने वाले व्यक्ति की ओर नहीं है. R जोकि अरबी बोलता है, फ्रेंच बोलने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो फ्रेंच बोलता है, का मुख रुसी बोलने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. दो व्यक्ति हौसा बोलने वाले व्यक्ति और अंग्रेजी बोलने वाले व्यक्ति के बीच स्थित है. B, हौसा नहीं बोलता है. T, इतावली भाषा नहीं बोलता है. D रेखा के दायें अंत पर नहीं बैठा है.
Q1.A, निम्न में से कौन सी भाषा बोलता है?
(a) इतावली
(b) हौसा
(c) अंग्रेजी
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2.इतावली भाषा कौन बोलता है?
(a) R
(b) B
(c) T
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. एक निश्चित आधार पर ‘चीनी’ का सम्बन्ध ‘ कोरियाई’ से है, बैठने की व्यवस्था के आधार पर. तो इसी प्रकार “हौसा” किस से सम्बंधित होगा?
(a) इतावली
(b) फ्रेंच
(c) स्पेनिश
(d) जापानी
(e) अरबी
Q4.दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) रुसी
(b) हौसा
(c) कोरियाई
(d) अरबी
(e) जापानी
Q5.निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) B, अंग्रेजी बोलता है.
(b) दो व्यक्ति, जापानी बोलने वाले व्यक्ति और फ्रेंच बोलने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है.
(c) वह व्यक्ति जो स्पेनिश बोलता है, का मुख इतावली भाषा बोलने वाले व्यक्ति की ओर है.
(d) वह व्यक्ति जो फ्रेंच बोलता है, चीनी भाषा बोलने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है.
(e) सभी सत्य है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“form panel forge consensus” को “RL8 NK10 RD10 NR18 ” लिखा गया है
“parties have decided their” को “RR14 VD8 CC14 EQ10 ” लिखा गया है
“has asked him stay ” को “SR6 KC10 ML6 AX8” लिखा गया है
Q6.एक निश्चित कूट भाषा में ‘candidate’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ND18
(b) MD18
(c) ND19
(d) NE18
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7.एक निश्चित कूट भाषा में ‘significant’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) GS22
(b) GH22
(c) GS21
(d) HS22
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.एक निश्चित कूट भाषा में ‘especially’ के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) QX20
(b) PX20
(c) PX21
(d) EX20
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9.एक निश्चित कूट भाषा में ‘political’ के लिए क्या संभावित कोड है?
(a) KK18
(b) LK18
(c) LL18
(d) LK19
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10.एक निश्चित कूट भाषा में ‘factions’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) DR16
(b) RR16
(c) CR16
(d)CR15
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसका अनुसरण तीन कार्यवाही (A), (B) और (C). द्वारा किया जाता है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है
उत्तर दीजिये-
Q11.कथन: पिछले कुछ सालों में राज्य के कई जिलों में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है क्योंकि इन बच्चों के माता-पिता इन्हें दूसरों के स्वामित्व वाले खेतों में काम करते हैं ताकि उन्हें रोजाना कम से कम एक समय का भोजन मिल सके.
A.सरकार को माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से इन जिलों के गरीब लोगों को खाद्यान्न प्रदान करने के लिए एक तंत्र स्थापित करना चाहिए.
B.सरकार को जिले में इन स्कूलों में से कुछ को बंद करना चाहिए और इन स्कूलों के शिक्षकों को पास के स्कूलों में तैनात करना होगा और शेष छात्रों को इन स्कूलों में शामिल होने का भी निवेदन करना चाहिए.
C.सरकार को सभी माता-पिता के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करना चाहिए, जो कक्षाओं में भाग लेने के बजाय खेतों में काम करने के लिए मजबूर करते हैं.
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) केवल (C)
(d) केवल (A) और (B)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.कथन: एक बड़े निजी बैंक ने पिछले तीन तिमाहियों के दौरान होने वाले नुकसान के मद्देनजर अपने एक तिहाई कर्मचारियों की छटनी करने का फैसला किया है.
कार्यवाही
A.सरकार को बैंक के साथ सभी लेनदेन को तुरंत बंद करने के लिए आम जनता को एक सूचना जारी करनी चाहिए.
B.सरकार को बैंक के कर्मचारियों की छटनी के सन्दर्भ में निर्देश जारी करने चाहिए.
C.सरकार को बैंक की गतिविधियों में जांच शुरू करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए देश के केंद्रीय बैंक से पूछना चाहिए.
(a) कोई नहीं
(b) केवल (A)
(c) केवल (B)
(d) केवल (C)
(e) A और (C)
Directions (13-15): महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय लेते हुए, ‘कमजोर तर्क’ और ‘मज़बूत तर्क’ के बीच अंतर करना यह वांछनीय है. ‘मज़बूत तर्क’ वे हैं जो महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप से प्रश्न से सीधे सम्बंधित हैं. ‘कमजोर तर्क’वे हैं जो कम महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप से प्रश्न से सम्बंधित नहीं हैं या प्रश्न के साधारण हिस्से से सम्बंधित हैं. नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में दो तर्क I औरII दिए गए हैं, ये दोनों ही प्रश्न काअनुसरण करते है l आपको निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत तर्क’ है और कौन-सा तर्क ‘कमजोर तर्क’ है l
उत्तर दीजिए –
(a) यदि केवल तर्क I मजबूत है
(b) यदि केवल तर्क II मजबूत है
(c) यदि या तो तर्क I या II मजबूत है
(d) यदि न तो तर्क I या II मजबूत है
(e) यदि दोनों ही तर्क I और II मजबूत है
Q13.कथन: क्या बैंकों में अलग-अलग समय पर सावधि जमा के लिए केवल एक ब्याज दर होनी चाहिए?
तर्क
I. नहीं, लोग लंबी अवधि के लिए पैसा रखने से बचने लगेंगे जिससे बैंकों के तरलता स्तर में कमी आयगी.
II. हां, यह आम लोगों के लिए बहुत आसान होगा और उन्हें बैंकों में अधिक पैसा रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.
Q14.कथन: क्या श्रम सुधारों को तुरंत भारत में लागू किया जाना चाहिए?
तर्क
I. हां, इससे सामान्य और सार्वजनिक क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से उत्पादकता में वृद्धि करने में मदद मिलेगी.
II. नहीं, कई अन्य देशों ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है.
Q15.कथन: क्या किसानों के लिए गेहूं, चावल पर न्यूनतम खरीद मूल्य देने की व्यवस्था भारत में समाप्त हो जाएगी?
तर्क
I. नहीं, हमारे मुख्य भोजन का उत्पादन करने वाले किसानों को भारत जैसे कल्याणकारी राज्य में उनके निवेश और श्रम पर सभ्य लाभ मिलना चाहिए.
II. हां, यह एक पुरानी प्रथा है जिसे हमें छोड़ देना चाहिए.
You May also like to Read: