प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात अलग-अलग विषयों के लेक्चर अर्थात गणित, विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, कला और अर्थशास्त्र एक सप्ताह में सोमवार से रविवार (समान सप्ताह) को दिए जाते है. केवल एक लेक्चर प्रत्येक दिन दिया जाता है.
इतिहास का लेक्चर गुरुवार से पहले दिया जाता है. केवल तीन लेक्चर इतिहास और गणित के लेक्चर के मध्य दिए जाते है. केवल दो लेक्चर, गणित और अंग्रेजी के लेक्चर के मध्य दिए जाते है. केवल एक लेक्चर अंग्रेजी और विज्ञान के लेक्चर के मध्य दिया जाता है. केवल दो लेक्चर, विज्ञान और कला के लेक्चर के मध्य दिया जाता है. केवल दो लेक्चर कला और अर्थशास्त्र के लेक्चर के मध्य दिया जाता है.
Q1. संस्कृत का लेक्चर निम्न में से किस दिन दिया जायेगा?
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) बुधवार
Q2. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)सोमवार- अंग्रेजी
(b) मंगलवार- कला
( c) शुक्रवार- अंग्रेजी
(d) गुरुवार- गणित
(e)बुधवार- संस्कृत
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा लेक्चर रविवार को दिया जाता है?
(a) इतिहास
(b) अंग्रेजी
(c )कला
(d) अर्थशास्त्र
(e) कोई भी सत्य नहीं है.
Q4. अंग्रेजी विषय का लेक्चर निम्न में से किस दिन दिया जाता है?
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e)बुधवार
Q5. अर्थशास्त्र के लेक्चर के बाद कितने लेक्चर दिए जायेंगे?
(a) कोई नहीं.
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) एक.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
TCB YUQ IFL BND DNU ACT
Q6. जब प्रत्येक शब्द के पहले और दुसरे वर्ण के स्थान को आपस में परिवर्तित किया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का गठन किया जा सकता है?
(a) तीन
(b) दो
(c ) एक
(d) पांच
(e ) इनमे से कोई नहीं
Q7. यदि वर्ण-श्रृंखला में प्रत्येक व्यंजन को उसके पीछे वाले वर्ण से बदला जाता है और प्रत्येक स्वर को उसके अगले वर्ण से बदला जाता है, तो कितने शब्दों में कम से कम एक स्वर होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि शब्दों को वर्णक्रम के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, निम्न में से कौन सा शब्द दायें अंत से तीसरे स्थान पर स्थित होगा?
(a) BND
(b) DNU
(c) WOC
(d) IFL
(e) YUQ
Q9. यदि प्रत्येक शब्द को वर्णक्रम के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और दुसरे वर्ण के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का गठन किया जा सकता है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन से अधिक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. यदि प्रत्येक दिए गए शब्द में अंतिम वर्ण को इसके पिछले वर्ण से परिवर्तित किया जाता है और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और अंतिम शब्द के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों को गठित किया जा सकता है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन से अधिक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. शब्द “LUCKNOW” में वर्णों के कितने युग्म ऐसे है जिनके प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला के मध्य आते है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
AZ BY CX DW EV ?
(a) FS
(b) HS
(c) ST
(d) FU
(e) FT
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के छ: सदस्य A, B, C, D, E और F एक बगीचे में आनंद ले रहे हैं; B, C का पुत्र है परन्तु C, B की माता नहीं है. A और C विवाहित दम्पति है. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है. F, B का भाई है.
Q13. A की कितनी संतान है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. E की पत्नी कौन है?
(a) A
(b) F
(c) B
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प महिलाओ के युग्म को दर्शाता है?
(a) AE
(b) BD
(c) DF
(d) AD
(e) इनमे से कोई नहीं