Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 21st March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 20th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ सदस्य M, N, O, P, Q, R, S, और T एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. T उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N, S का निकटतम पडोसी है. M और O के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q और N के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. केवल दो व्यक्ति Q और P के मध्य बैठे हैं. R, P का निकटतम पडोसी नहीं है.

Q1. R का निकटतम पडोसी कौन है? 
(a) O
(b) M
(c) N
(d) S
(e) P

Q2. निम्नलिखित में से कौन S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) T

Q3. निम्नलिखित में से किसका मुख R के सामने है?
(a) T
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) P

Q4. O के दायें से गिनने पर Q और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. S के संदर्भ में R का स्थान क्या है? 
(a) ठीक दायें
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): नीचे दिए गये प्रश्न में, दो या तीन कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. फिर आपको निर्धारित करना है कि यदि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष Iअनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं

Q6. कथन-कुछ एडमिन मेनेजर हैं.
    कुछ मेनेजर स्टाफ हैं
     
निष्कर्ष:-I. कुछ एडमिन स्टाफ नहीं है.
      II. सभी एडमिन स्टाफ हैं.

Q7. कथन- कुछ लड़के लडकियां है.
    कोई लड़की शिक्षित नहीं है.
            सभी शिक्षित अधिकारी हैं.
निष्कर्षs: I. सभी लड़कों के अधिकारी होने की संभावना है.
       II. कुछ लडकियां अधिकारी हो सकती हैं.

Q8. कथन-कुछ लड़के लडकियां नहीं है.
            सभी लडकियां सुंदर हैं.
निष्कर्षs: I. सभी लड़के सुंदर हैं.
       II. कोई लड़का सुंदर नहीं है.

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य के संबंधों को दर्शाया गया है. इस कथन के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(d) न तो I न ही II सत्य है.
(e) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.


Q9. कथन: Z>W>V=K<L<I
निष्कर्ष: I. W>L
                 II. W≤L

Q10. कथन: Q>B, K<E<B, J≥E, R<Q
निष्कर्ष: I. Q>K
                II. B=R

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
M, N, O, P, Q, R, S, और T आठ व्यक्ति हैं. वे सभी एक वर्गकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिसमें उनमें से चार कोने पर बैठे हैं और उनका मुख मेज के केंद्र की ओर है, जबकि अन्य चार व्यक्ति जो मेज की भुजा के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केंद्र से विपरीत ओर है.
P, T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. O, R के दायें से दूसरे स्थान पर और S के ठीक दायें बैठा है. M, R के विपरीत बैठा है. Q, O का निकटतम पडोसी नहीं है. N और M के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. Q का मुख O के सामने है.

Q11. यदि M से शुरुआत करते हुए सभी घडी की सुई की विपरीत दिशा में वर्ण क्रम अनुसार बैठे हैं, तो M क छोड़कर कितने व्यक्तियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा? 
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. T के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) S
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. P के दायें से गिनने पर O और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. S के विपरीत कौन बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) O
(d) J
(e) Q

Q15. Q के संदर्भ में N का स्थान क्या है? 
(a) दायें से चौथा
(b) बाएं से तीसरा
(c) बाएं से पांचवां
(d) बाएं से चौथा
(e) दायें से दूसरा




                            Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 21st March | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 21st March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 21st March | Latest Hindi Banking jobs_6.1