Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI Assistant Mains...

Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्हों $, %, @, © और * को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है जैसा कि नीचे दर्शया गया है:
‘P % Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा नहीं ही उस से छोटा है’.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.
‘P © Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
अब नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये कि दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और III में कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?.

Q1. कथन: V © K,     K @ B,     B $ M
निष्कर्ष: 
I. V © B
II. M © K
III. M © V
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल II और III सत्य है

Q2. कथन: D * R,     R % F,     F $ T
निष्कर्ष: 
I. F % D
II. F $ D
III. T © R
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल या तो I या II सत्य है
(e) केवल या तो I या II और III सत्य है

Q3. कथन: N @ D,     D * K,     K $ A
निष्कर्ष: 
I. K @ N
II. A © D
III. N $ A
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल II और III सत्य है

Q4. कथन: K @ T,     T $ N,     N © R
निष्कर्ष: 
I. R $ K
II. N * K
III. K $ N
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल II और III सत्य है

Q5. कथन: W % K,     K © F,     D $ F
निष्कर्ष: 
I. D $ K
II. D $ W
III. F @ W
(a) केवल I और III सत्य है
(b) केवल I और II सत्य है
(c) केवल II और III सत्य है
(d) सभी I, II और III सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


4  K  @  1  E  F  ©  2  H  D  %  3  8  B  I  M  6  *  U  W  Y  5  $  9  G  J  #  7  A

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से उन्नीसवें के बाएं से आठवाँ है?
(a) %
(b) U
(c) D
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने कांसोनैंट हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण है और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिये कि कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F 2 ©
(b) J G $
(c) W 5 Y
(d) D 3 %
(e) 5 9 $

Q9. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से चौदहवां होगा?
(a) M
(b) %
(c) D
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण है और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक कि आयु अलग है अर्थात 21, 32, 19, 25, 27, 33, 20 और 16 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. 
A, जो कि 16 वर्ष का है वह E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो 20 वर्ष का है वह A के ठीक दायें बैठा है. D, जो कि 32 वर्ष का है वह B के दायें से दुसरे स्थान पर बैठता है. B, E के आसन्न नहीं बैठा है. C, जो कि 19 वर्ष का है वह 27 वर्ष कि आयु वाले व्यक्ति और 20 वर्ष कि आयु वाली व्यक्ति के मध्य बैठा है. G, 21 वर्ष का है और वह H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो कि 33 वर्ष का है.

Q11. D दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.G और H के ठीक मध्य कौन बैठा है?
(a) वह जो 27 वर्ष का है
(b) वह जो 32 वर्ष का है
(c) वह जो 25 वर्ष का है
(d) वह जो 21 वर्ष का है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. F के विपरीत कौन बैठा है?
(a) B
(b)A
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. 20 वर्षीय व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) वह जो 27 वर्ष का है
(b) वह जो 21 वर्ष का है
(c) वह जो 19 वर्ष का है
(d) वह जो 16 वर्ष का है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15 यदि G, H से संबंधित है और H, A से संबंधित है उसी प्रकार F किस से संबंधित है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं





Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1