Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) Q और T, ड्राइंग एवं रसायन
विज्ञान में अच्छे है.
विज्ञान में अच्छे है.
(ii) P और Q, रसायन विज्ञान और भौतिक
विज्ञान में अच्छे है.
विज्ञान में अच्छे है.
(iii) P, S और R, भौतिक विज्ञान और हिंदी
में अच्छे है.
में अच्छे है.
(iv) R और P, भौतिक विज्ञान और गणित
में अच्छे है.
में अच्छे है.
(v) S और T, हिंदी और ड्राइंग में
अच्छे है.
अच्छे है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन भौतिक विज्ञान, हिंदी और
ड्राइंग में अच्छे है?
ड्राइंग में अच्छे है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
(e) कोई नहीं
Q2. कौन भौतिक विज्ञान, हिंदी और गणित में अच्छा है,
परन्तु रसायन विज्ञान में अच्छा नहीं है?
परन्तु रसायन विज्ञान में अच्छा नहीं है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) कोई नहीं
Q3. कौन रसायन विज्ञान, हिंदी और ड्राइंग में अच्छा
है?
है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e)कोई नहीं
Q4. कौन हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और
गणित में अच्छा है?
गणित में अच्छा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e)कोई नहीं
Q5. कौन भौतिक विज्ञान, ड्राइंग और रसायन विज्ञान
में अच्छा है?
में अच्छा है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
(e)कोई नहीं
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) P, Q, R,
S, T, U, V और W आठ छात्र है, इनमे से प्रत्येक की
अलग-अलग उचाई है.
S, T, U, V और W आठ छात्र है, इनमे से प्रत्येक की
अलग-अलग उचाई है.
(ii) S, P से छोटा है परन्तु V से लम्बा है.
(iii) T, W से लम्बा है परन्तु R से छोटा है.
(iv) Q, S से छोटा है परन्तु U से लम्बा है.
(v) R, V से छोटा है.
(vi) V, U के समान लम्बा नहीं है.
Q6. निम्नलिखित मे से क्या गलत है?
(a) V, U से छोटा है.
(b) R, U से छोटा है.
(c) U, R से लम्बा है.
(d) Q, T से लम्बा है.
(e) सभी सत्य है.
Q7. यदि एक अन्य छात्र J जोकि T से लम्बा है परन्तु V से छोटा है, यदि समूह में शामिल किया
जाता है, निम्नलिखित में से क्या बिलकुल सत्य होगा?
जाता है, निम्नलिखित में से क्या बिलकुल सत्य होगा?
(a) R और J की उच्चाई समान है.
(b) J, S से छोटा है.
(c) J, W से छोटा है.
(d) J, P से लम्बा है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि आठ छात्रों की लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम में
व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा छात्र शीर्ष से तीसरे स्थान
पर स्थित होगा?
व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा छात्र शीर्ष से तीसरे स्थान
पर स्थित होगा?
(a) Q
(b) U
(c) V
(d) Q या V
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. निम्नलिखित में से कितने छात्र U से छोटे है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त प्रश्नों के
उत्तर के लिए अनावश्यक है?
उत्तर के लिए अनावश्यक है?
(a) (ii) केवल
(b) (ii) और (iii) केवल
(c) (iii) और (iv) केवल
(d) (ii) और (v) केवल
(e) उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर के लिए सभी आवश्यक है.
Directions (11-15):
निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें
की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें
की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये:-
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I न तो II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन : शहर के कई
हिस्सों में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है.
हिस्सों में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है.
कार्यवाही:
I. नगर निगम ने सभी सरकारी अस्पतालों
को सलाह दी है कि मलेरिया द्वायें पर्याप्त मात्रा में भंडार करके रखे .
को सलाह दी है कि मलेरिया द्वायें पर्याप्त मात्रा में भंडार करके रखे .
II. नगर निगम ने लोगों से आग्रह
किया कि मच्छर रोधी उत्पादों का उपयोग करें और अपने परिसर को स्वच्छ रखे.
किया कि मच्छर रोधी उत्पादों का उपयोग करें और अपने परिसर को स्वच्छ रखे.
Q12. कथन: पिछले कुछ वर्षों
में शहरी क्षेत्रों में सरकारी स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में काफी वृद्धि
हुई है.
में शहरी क्षेत्रों में सरकारी स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में काफी वृद्धि
हुई है.
कार्यवाही:
I. सरकार को तुरंत शहरी
क्षेत्रों में इस तरह के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए जहां स्कूल छोड़ने वाले
बच्चो की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक है.
क्षेत्रों में इस तरह के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए जहां स्कूल छोड़ने वाले
बच्चो की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक है.
II. सभी छात्रों के माता-पिता
को जोकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल छुडवाने के लिए उत्तरदायी है, सरकार द्वारा उन
सभी को सजा दी जानी चाहिए.
को जोकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल छुडवाने के लिए उत्तरदायी है, सरकार द्वारा उन
सभी को सजा दी जानी चाहिए.
Q13. कथन: प्रसिद्ध बीपीओ
कंपनी के कर्मचारियों के समूह ने अपनी नौकरी कंपनी द्वारा उनके साथ अमानवीय
व्यवहार करने के कारण छोड़ दी है और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
कंपनी के कर्मचारियों के समूह ने अपनी नौकरी कंपनी द्वारा उनके साथ अमानवीय
व्यवहार करने के कारण छोड़ दी है और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
कार्यवाही:
I. सरकार को तुरंत बीपीओ
कंपनी के संचालन को बंद करने का आदेश देना चाहिए.
कंपनी के संचालन को बंद करने का आदेश देना चाहिए.
II. बीपीओ कंपनी को अपने
परिचालन को जारी रखने के लिए किसी अन्य स्थान पर हस्तांतरित कर देना चाहिए.
परिचालन को जारी रखने के लिए किसी अन्य स्थान पर हस्तांतरित कर देना चाहिए.
Q14. कथन: एक कारखाने के अकाउंट
अनुभाग में कुछ गंभीर गलतियां पायी है.
अनुभाग में कुछ गंभीर गलतियां पायी है.
कार्यवाही:
I. लेखा परीक्षकों की एक
कुशल टीम को खातों की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए.
कुशल टीम को खातों की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए.
II. सभी अनियमितता में शामिल
कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए.
कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए.
Q15. कथन: कई छात्र परीक्षाओं
और परिणामों के दबाव से निपटने में असमर्थ होते है और आत्महत्या कर लेते है.
और परिणामों के दबाव से निपटने में असमर्थ होते है और आत्महत्या कर लेते है.
कार्यवाही:
I. शिक्षा विभाग को परीक्षा
प्रणाली में सुधारों पर विचार करना चाहिए.
प्रणाली में सुधारों पर विचार करना चाहिए.
II. जांच अधिकारियों को आंशिक
रूप से लिखित परीक्षा से दूर करना चाहिए और बदले में मूल्यांकन के अन्य साधनों के
माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करने को महत्व देना चाहिए.
रूप से लिखित परीक्षा से दूर करना चाहिए और बदले में मूल्यांकन के अन्य साधनों के
माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करने को महत्व देना चाहिए.