Directions
(1-5): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण चार
निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
(1-5): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण चार
निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
उत्तर दीजिये–
Q1. कथन:
सभी स्टार पोल्स है.
सभी पोल्स डार्क है.
कुछ डार्क नेट्स है.
सभी नेट डेज है.
निष्कर्ष:
I. कुछ नेट्स स्टार है.
II. कुछ डार्क स्टार है.
III. कुछ डेज डार्क है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल II और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कथन:
कुछ मून वीक्स है.
कुछ वीक्स इयर है.
सभी इयर बॉक्स है.
सभी बॉक्स ट्रेन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्रेन वीक्स है.
II. कुछ बॉक्स वीक्स है.
III. कुछ ट्रेन मून्स है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) सभी, I, II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. कथन:
कुछ स्टोन रॉक्स है.
सभी रॉक्स रिवर है.
सभी रिवर पॉइंट है.
कुछ पॉइंट कार्ड्स
है.
है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कार्ड्स स्टोन है.
II. कुछ रिवर स्टोन है.
III. कुछ कार्ड रिवर है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल II और III अनुसरण करता है
Q4. कथन:
सभी भेड़ियें चूहें हैं.
सभी चूहे ग्लास है.
कुछ ग्लास प्लेट है.
कुछ प्लेट कारपेट है.
निष्कर्ष:
I. कुछ प्लेट भेड़ियें है.
II. कुछ ग्लास भेड़ियें है.
III. कुछ कारपेट चूहें है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल I और II अनुसरण करता है
Q5. कथन:
सभी टाइम जंगल है.
सभी जंगल ऑवर्स है.
सभी ऑवर्स बिल्डिंग
है.
है.
सभी बिल्डिंग विलेज
है.
है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विलेज ऑवर्स है.
II. कुछ बिल्डिंग जंगल है.
III. कुछ ऑवर्स टाइम है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है.
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. इनमे से प्रत्येक एक ईमारत के अलग-अलग तल पर
रहते है जोकि पहले तल से आरम्भ होकर सातवें तल तक स्थित है.
E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. इनमे से प्रत्येक एक ईमारत के अलग-अलग तल पर
रहते है जोकि पहले तल से आरम्भ होकर सातवें तल तक स्थित है.
B, छठे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे
स्थान पर स्थित है. या तो B या वह व्यक्ति जो छठे तल पर
रहता है रेखा के अंतिम तल पर स्थित है.
स्थान पर स्थित है. या तो B या वह व्यक्ति जो छठे तल पर
रहता है रेखा के अंतिम तल पर स्थित है.
केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य बैठा है. G, तीसरे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो पहले तल पर रहता है, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है.
केवल एक व्यक्ति E और दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में
बैठा है.
केवल एक व्यक्ति E और दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में
बैठा है.
A और C एक-दूसरे के निकटतम पडोसी
है. A, छठे तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर, सातवें तल पर रहने
वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
है. A, छठे तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर, सातवें तल पर रहने
वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F
Q7. निम्नलिखित में से किस तल पर E रहता है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) छठे
(e) सातवें
Q8.निम्नलिखित में से कौन छठे तल पर रहता है?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) B
(e) A
Q9. निम्नलिखित में से क्या दी गयी जानकारी के
सन्दर्भ में सत्य है?
सन्दर्भ में सत्य है?
(a) वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर रहता है वह D का निकटतम पडोसी है.
(b) F, पहले तल पर रहता है.
(c) E, दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से
दूसरे स्थान पर बैठा है.
दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) C और F एक- दूसरे के निकटतम पडोसी
है.
है.
(e) वह व्यक्ति जो चौथे तल पर रहता है, रेखा के एक
अंतिम छोर पर स्थित है.
अंतिम छोर पर स्थित है.
Q10. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णक्रम के अनुसार सबसे
नीचे से सबसे उपर के तल(अर्थात A पहले तल पर रहता है, B दूसरे तल पर रहता है और अंत में अर्थात G सातवें तल पर रहता है) पर
व्यवस्थित किया जाता है, निम्नलिखित में से कौन अभी भी मूल व्यवस्था के अनुसार
अपने ही तल पर स्थित है?
नीचे से सबसे उपर के तल(अर्थात A पहले तल पर रहता है, B दूसरे तल पर रहता है और अंत में अर्थात G सातवें तल पर रहता है) पर
व्यवस्थित किया जाता है, निम्नलिखित में से कौन अभी भी मूल व्यवस्था के अनुसार
अपने ही तल पर स्थित है?
(a) C
(b) F
(c) G
(d) E
(e) D
Directions
(11-12): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(11-12): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
शरवन,
बिंदु A से 5 मीटर उत्तर की ओर चलता है
और बिंदु B पर पहुँचता है. वह बिंदु B से दायें मुड़ता है और 7 मीटर चलकर बिंदु C पर पहुंचता है. वह बिंदु C से दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलकर बिंदु D पर पहुंचता है. वह बिंदु D से फिर से दायें मुड़ता है और 6 मीटर चलकर बिंदु E पर पहुंचता है. शरवन बिंदु
E से दायें मुड़ता है और 5 मीटर चलकर बिंदु F पर पहुंचता है.
बिंदु A से 5 मीटर उत्तर की ओर चलता है
और बिंदु B पर पहुँचता है. वह बिंदु B से दायें मुड़ता है और 7 मीटर चलकर बिंदु C पर पहुंचता है. वह बिंदु C से दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलकर बिंदु D पर पहुंचता है. वह बिंदु D से फिर से दायें मुड़ता है और 6 मीटर चलकर बिंदु E पर पहुंचता है. शरवन बिंदु
E से दायें मुड़ता है और 5 मीटर चलकर बिंदु F पर पहुंचता है.
Q11. बिंदु F, बिंदु A की कितनी दूरी पर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 1 मीटर पूर्व की ओर
(b) 1 मीटर दक्षिण की ओर
(c) 1 मीटर उत्तर की ओर
(d) 1 मीटर पश्चिम की ओर
(e) बिंदु A, बिंदु F एक ही स्थान पर स्थित है
Q12. शरवन ने कुल कितनी दूरी तय की है?
(a) 35 मीटर
(b) 38 मीटर
(c) 32 मीटर
(d) 31 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच मित्रो P, Q, R, S और T में से प्रत्येक अपने
कार्यस्थल तक पहुँचने के लिए अलग-अलग दूरी तय करते है. P, Q से अधिक दूरी तय करता है परन्तु T से कम दूरी तय करता है. S केवल R से अधिक दूरी तय करता है. वह व्यक्ति जो सबसे अधिक दूरी तय करता है वह 30 किमी दूरी तय करता है. Q, अपने कार्यस्थल पर पहुँचने के लिए 15 किमी की दूरी तय करता है.
कार्यस्थल तक पहुँचने के लिए अलग-अलग दूरी तय करते है. P, Q से अधिक दूरी तय करता है परन्तु T से कम दूरी तय करता है. S केवल R से अधिक दूरी तय करता है. वह व्यक्ति जो सबसे अधिक दूरी तय करता है वह 30 किमी दूरी तय करता है. Q, अपने कार्यस्थल पर पहुँचने के लिए 15 किमी की दूरी तय करता है.
Q13.निम्नलिखित में से कौन अपने कार्यस्थल पर
पहुँचने के लिए संभावित रूप से 5 किमी की दूरी तय करता है?
पहुँचने के लिए संभावित रूप से 5 किमी की दूरी तय करता है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) या तो R या S
Q14. निम्नलिखित में से कौन अपने कार्यस्थल पर
पहुँचने के लिए 20 किमी की दूरी तय करता है?
पहुँचने के लिए 20 किमी की दूरी तय करता है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) या तो P या S
Q15. शब्द MODERN में कितने ऐसे वर्णों के
युग्म है(दोनों आगे और पीछे की दिशाओ में) जिनके प्रत्येक के बीच अंग्रेजी
वर्णक्रम के अनुसार वर्ण स्थित है?
युग्म है(दोनों आगे और पीछे की दिशाओ में) जिनके प्रत्येक के बीच अंग्रेजी
वर्णक्रम के अनुसार वर्ण स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक