प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ आठ कर्मचारी A, B, C, D, E, F, G, और H आठ मंजिला ईमारत में अमेरिका में रहते है. इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है और इस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की संख्या 8 है. यह सभी अलग-अलग बहुदेशीय कंपनी में कार्य करते है अर्थात. बिरला, टाटा, इंफोसिस, विप्रो, एयरटेल, एचसीएल, महिंद्रा एंड माइंडट्री परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी अलग-अलग वेतन प्राप्त करते है अर्थात. $18L, $25L, $35L, $75L, $56L, $31L, $99L और $89L परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
यहाँ तीन तल A और $89L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बीच में स्थित है, दोनों सम संख्या वाले तल पर रहते है परन्तु दोनों में से कोई भी सबसे उपर के तल पर नहीं रहते है. F, तीसरे तल पर रहता है और एचसीएल में कार्य करता है. H, बिरला में कार्य करता है और A के ठीक नीचे रहता है. B, टाटा में कार्य करता है. यहाँ B और H के तलो के मध्य दो तलो का अंतर है. यहाँ B और G के मध्य केवल एक तल का अंतर है, जोकि इनफ़ोसिस में कार्य करता है. C, D के ठीक उपर रहता है, जोकि $99L वेतन प्राप्त करता है. यहाँ दो तलो का अंतर $99L वेतन प्राप्त करने वाले और $31L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जो $56L वेतन प्राप्त करता है, माइंडट्री में कार्य करता है परन्तु वह विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो एयरटेल में कार्य करता है, $18L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति के नीचे तल पर रहता है. यहाँ एचसीएल में कार्य करने वाले व्यक्ति तथा $75L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मध्य उतने ही व्यक्ति रहते है जितने $75L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति तथा $35L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जो $25L वेतन प्राप्त करता है, एयरटेल में कार्य करने वाले व्यक्ति के तल के नीचे तल पर रहता है. यहाँ C और E जोकि विप्रो में कार्य करता है, के मध्य उतने ही तल स्थित है जितने A और $18L वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति मध्य स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर के तल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
Q2. निम्नलिखित में से कौन $25L वेतन प्राप्त करता है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से कौन महिंद्रा में कार्य करता है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि C का संबंध $18L से है और E का संबंध $75L से है, तो इसी प्रकार B किस से सम्बंधित होगा?
(a) $18L
(b) $99L
(c) $89L
(d) $25L
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. E निम्न में से किस तल पर रहता है?
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पांचवा
(d) छठा
(e) दूसरा
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्न के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“high growth potential and ” को ” 16@Q 15@H 28#K 5#L ” लिखा गया है
” debt burden over the ” को ” 24@U 16@E 33@D 25#R ” लिखा गया है
” credit with stable outlook ” को ” 23@H 31@Q 24@F 26#E ” लिखा गया है
Q6.एक निश्चित कूट भाषा में ‘expectation’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 19#C
(b) 19@B
(c) 19#D
(d) 19#B
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘statement’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 39#I
(b) 3#F
(c) 39@F
(d) 39#F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘profile’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 21#H
(b) 21#I
(c) 22#H
(d) 1#I
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में ‘constraint’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 23@K
(b) 3@K
(c) 23#K
(d) 23@L
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘nice’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 1@Q
(b) 19@Q
(c) 19@L
(d) 19#Q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. यदि ‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है’, ‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’, ‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’, तो H @ K $ L # M में K किस प्रकार M से सम्बंधित है?
(a) पति
(b) अंकल
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि ‘P $ Q’, का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’; ‘P # Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’; ‘P * Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’, तो N # A $ B * D में D किस प्रकार N से सम्बंधित है?
(a) भतीजा
(b) पोता
(c) पोती
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. पोल P, पोल Q के 13 किमी पूर्व में स्थित है. सिद्धार्थ, पोल Q से शुरू करता है, 8 किमी पश्चिम की ओर यात्रा करने के बाद दायें मुड़ता है. दायें मुड़ने के बाद, वह 5 किमी की यात्रा करता है और पोल B पर पहुँचता है. पोल B से, सिद्धार्थ फिर से दायें मुड़ता है, 21 किमी की यात्रा करने के बाद पोल C पर पहुँचता है. सिद्दार्थ को पोल P तक पहुँचने के लिए कितनी दूर और किस दिशा में यात्रा करनी होगी?
(a) 5 किमी दक्षिण की ओर
(b) 5 किमी पश्चिम की ओर
(c) 21 किमी दक्षिण की ओर
(d)13 किम दक्षिण की ओर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q(14-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
प्रत्येक छ: छात्र P, Q, R, S, T, और U अपनी वार्षिक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किये है. केवल दो छात्रों ने T से कम अंक प्राप्त किये है. S ने U से अधिक अंक प्राप्त किये है परन्तु P से कम अंक प्राप्त किये है. P ने सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं किये है. R ने U से कम अंक प्राप्त किये है. वह छात्र जिसने दुसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त किये है उसके 70 प्रतिशत अंक है.
Q14. यदि P और T के प्रतिशत अंको का योग 120 प्रतिशत है, तो S के प्रतिशत अंक कितने हो सकते है?
(a) 60%
(b) 80%
(c) 45%
(d) 40%
(e) 49%
Q15. यदि P और T के प्रतिशत अंको का योग 120 प्रतिशत है, तो U द्वारा कितने अंक प्राप्त किये गए है?
(a) 55%
(b) 60%
(c) 45%
(d) 65%
(e) 70%
You May also like to Read: