प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1–5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ करियर पॉवर इंस्टिट्यूट के सात अध्यापक अर्थात. A, B, C, D, E, F और G है. और यह सभी अलग-अलग विषय अर्थात. गणित, अंग्रेजी, कंप्यूटर, तार्किक अभिक्षमता, और सामान्य जागरूकता पढ़ाते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी ने अलग-अलग रंग की शर्ट पहनी है अर्थात. लाल, काले, सफेद, पीले, नीले, गुलाबी, और वायलेट परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी भारत के अलग-अलग शहरों अर्थात लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, वाराणसी, आगरा और मथुरा में पढ़ाते है. प्रत्येक विषय कम से कम एक अध्यापक द्वारा पढाया जाता है, दो विषयों को छोड़कर जोकि दो अध्यापको द्वारा पढाया जाता है. केवल दो अध्यापक ऐसे है जो समान शहर में पढ़ाते है. निम्नलिखित जानकारी इनके सन्दर्भ में है.
A, अंग्रेजी विषय पढाता है. E, सामान्य जागरूकता विषय पढाता है और उसने पीले रंग की शर्ट पहनी है. वह व्यक्ति जिसने सफ़ेद रंग की शर्ट पहनी है, आगरा में क्लास लेता है. D और F समान विषय पढ़ाते है. एकलौता अध्यापक जो लखनऊ में पढाता है, ने लाल शर्ट पहनी है. B ने या तो काले रंग या गुलाबी रंग की शर्ट पहनी है. F, मथुरा में क्लास लेता है. वह अध्यापक जो वाराणसी में कक्षा लेता है, ने नीली शर्ट पहनी है परन्तु वह न तो अंग्रेजी विषय पढाता है और न ही वह D है. न ही B न तो F कंप्यूटर विषय पढाता है. वह अध्यापक जो गणित विषय पढाता है, नॉएडा में क्लास लेता है और वह किसी भी मामले में D नहीं है. वह व्यक्ति जिसने वायलेट रंग की शर्ट पहनी है, कंप्यूटर विषय पढाता है. C और E समान शहर में क्लास लेते है. यहाँ दो अध्यापक कंप्यूटर विषय पढ़ाते है. A, लखनऊ में नहीं पढाता है और C ने नीली शर्ट नहीं पहनी है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा अध्यापक दिल्ली में पढाता है?
(a)C
(b)G
(c)E
(d)A
(e)दोनों (a) और (c)
Q2. निम्नलिखित में से किसने गुलाबी शर्ट पहनी है?
(a)B
(b)F
(c)D
(d)A
(e)या तो (a) या (b)
Q3 .निम्नलिखित में से कौन आगरा में पढाता है?
(a)D
(b)C
(c)G
(d)F
(e)A
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) A ने पीले रंग की शर्ट पहनी है
(b) C, गणित विषय पढाता है
(c) E ने लाल शर्ट पहनी है
(d) B, गणित विषय पढाता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा अध्यापक अंग्रेजी विषय पढाता है?
(a)E
(b)A
(c)D
(d)F
(e)G
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण पांच कथनों के सेट द्वारा किया जाता है. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्ष का या तो निश्चित या संभावित रूप से तार्किक संतुष्टि करते है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
Q6. निष्कर्ष: कुछ E, A नहीं है. कुछ F, A है.
कथन:
(a) कुछ F, E है. सभी E, D है. कोई D, B नहीं है. कुछ B, C है. सभी C, A है.
(b) कुछ F, B है. सभी B, C है. कोई C, D नहीं है. कुछ D, A है. सभी A, E है.
(c) कुछ E, C है. सभी C, F है. कोई F, D नहीं है. कुछ D, A है. सभी A, B है.
(d) कुछ E, B है. सभी B, D है. कोई D, A नहीं है. कुछ A, C है. सभी C, F है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q7. निष्कर्ष: कुछ P, R है. कोई T, S नहीं है.
कथन:
(a) कुछ P, Q है. सभी P, R है. कोई Q, S नहीं है. कुछ S, T है. सभी T, U है.
(b) कुछ Q, R है. कुछ R, T है. सभी T, P है. कोई P, S नही है. सभी U, S है.
(c) कुछ Q, U है. सभी U, P है. कोई P, R नहीं है. कुछ R, S है. सभी S, T है.
(d) कुछ S, T है. कुछ T, P है. सभी P, Q है. कोई P, R नहीं है. सभी R, U है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (8-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से सभी कथन का साथ में प्रयोग करने पर अनुसरण नहीं करता है.
Q8. कथन: कुछ शर्ट पेंट है. सभी पेंट क्लॉथ है. कोई क्लॉथ ब्लेजर नहीं है. सभी जीन्स ब्लेजर है. कुछ जीन्स कैप है.
निष्कर्ष: (a) कुछ शर्ट क्लॉथ है.
(b) कुछ शर्ट ब्लेजर नहीं है.
(c) कोई पेंट ब्लेजर नहीं है.
(d) कुछ कैप ब्लेजर है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: सभी जन फेब है. कुछ जन मार्च है. सभी मार्च अप्रैल है. कोई मार्च जून नहीं है. कुछ जून जुलाई है.
निष्कर्ष: (a) कुछ जन अप्रैल है.
(b) कुछ मार्च फेब है.
(c) कुछ अप्रैल जून नहीं है.
(d) कुछ जुलाई अप्रैल है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: कुछ नाइके लावा है. कुछ लावा रीबूक है. कुछ रीबूक नोकिया है. कुछ नोकिया सैमसंग है. कुछ सैमसंग जिओमी है.
निष्कर्ष: (a) कुछ लावा नाइके है.
(b) कुछ जिओमी सैमसंग है.
(c) कुछ नोकिया लावा है.
(d) कुछ सैमसंग नोकिया है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक कूट भाषा में
“and seven other nation ” को ” #M1 #V19 #G15 @Z14 ” कोडित किया गया है
“annual summit meet began” को ” @M1 @F19 @V13 #V2 ” कोडित किया गया है
” where the award take ” को ” #S23 #S20 #D1 @Z20 ” कोडित किया गया है
Q11.कूट भाषा में ‘marks’ के लिए क्या कोड़ है?
(a) #A13
(b) @Z13
(c) #Z3
(d) #Z13
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12. कूट भाषा में ‘internet’ के लिए क्या कोड़ है?
(a) @M8
(b) #M9
(c) @N9
(d) @M9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कूट भाषा में ‘child’ के लिए क्या कोड़ है?
(a) #S3
(b) #S4
(c) @S3
(d) #T3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कूट भाषा में ‘entrance’ के लिए क्या कोड़ है?
(a) @M5
(b) @M6
(c) @N5
(d) #M5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कूट भाषा में ‘shooting’ के लिए क्या कोड़ है?
(a) @S18
(b) #S19
(c) @T19
(d) @S19
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: