Directions(1–4) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
C ? 1 K X 6 U 3 ★ 9 5 $ R + Z 4 @ G A T # E 7 S © 3
1. दी गयी व्यवस्था में ऐसे कितनी अभाज्य संख्या है जिनके प्रत्येक के ठीक बाद चिन्ह है और ठीक पहले व्यंजन स्थित है?
(a)कोई नहीं
(b)(2) एक
(c)(3) दो
(d)तीन
(e)तीन से अधिक
2.निम्नलिखित में से कौन सा तत्व © के बायें सातवें स्थान पर स्थित है?
(a)U
(b) Z
(c)R
(d)X
(e) इनमे से कोई नहीं
3.उपरोक्त दी गयी व्यवस्था पर आधारित दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
1 6 X , 3 5 9, R 4 Z, ?
(a)@ T A
(b) 4 A G
(c) G E #
(d) G # T
(e) इनमे से कोई नहीं
4.यदि दी गयी श्रंखला में चिन्हों और संख्याओ को छोड़ दिया जाए और फिर वर्णों को वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो निम्न में से कौन बायें अंत से छठे स्थान पर स्थित होगा ?
(a)C
(b)S
(c) Z
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (5-8): चिन्ह @, ©, #, $ और % का प्रयोग निम्न अर्थो में किया जाता है
‘P©Q का अर्थ ‘P, Q से बड़ा है या बराबर है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P, Q से या तो छोटा है या बराबर है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही छोटा है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा है’
अब दिए गए कथनों को आपको सत्य मानना है, दिए गए दो निष्कर्षो I और II में ज्ञात कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
5.कथन: S$Q, R%P, P#S
निष्कर्ष: I. P#Q II. P©Q
6.कथन: C@D, D#E, E%F
निष्कर्ष: I. C%D II. C$E
7.कथन: I©M, M#P, R$P
निष्कर्ष: I. R©M II. R$M
8.कथन: L#N, P%L, N$K
निष्कर्ष: I. L$K II. N%P
9. शब्द BANGLADESH में कितने वर्णों के युग्म ऐसे है जिनके प्रत्येक दो के मध्य उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णक्रम में आते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
10.एक महिला का परिचय देते हुए, मोहन कहता है, ”वह मेरे पुत्र की एकलौते पुत्री की माता है.” वह मोहन से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहूँ
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) पत्नी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(i) A, B, C, D, E, F और G सात सदस्य एक रेखा में उत्तर की ओर मुख करके खड़े है(परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो).
(ii) C और B के बीच उतने ही सदस्य है जितने G और C के बीच में स्थित है.
(iii) D, जोकि बायें अंत से तीसरे स्थान पर है, E के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है.
(iv) A और D पडोसी है और F और C पडोसी है.
(v) G, बायें अंत पर बैठा है.
11.निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) A, F के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
(b) D, E के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
(c) F, A के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
(d) B, C के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
(e) इनमे से कोई नहीं
12.निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) C और E पडोसी है
(b) E, F के ठीक बायें स्थित है
(c) C, D के ठीक बायें स्थित है
(d) A, D के ठीक बायें स्थित है
(e) इनमे से कोई नहीं
13. निम्न में से कौन दायें अंत पर स्थित है?
(a) डेटा अपर्याप्त
(b) G
(c) B
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
14.निम्नलिखित में से कौन से दो युग्म पडोसी है?
(a) A, C और D, C
(b) A, B और E, G
(c) D, C और E, F
(d) C, F और C, E
(e) इनमे से कोई नहीं
15. F का स्थान कौन सा है?
(a) E के ठीक दायें.
(b) G के बायें से तीसरा
(c) C के ठीक बायें
(d) B के दायें से पांचवे स्थान पर
(e)इनमे से कोई नहीं