Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश  (1-6): दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों
का उत्तर दें:

A, B, C, D,
E, F, G
और H एक परिवार के आठ सदस्य है जो एक रेस्टोरेंट में वृताकार टेबल के
चारों ओर बैठे है.
सभी का मुह केंद्र की ओर है. परिवार के तीन सदस्य
मांसाहारी है और अन्य सभी शाकाहारी है.

सभी आठों सदस्य सरकारी कर्मचारी है. वह डॉक्टर, इंजिनियर
,आईऐअस, आईपीएस,
कर्नल, वैज्ञानिक,
प्रोफेसर और शिक्षक है,
लेकिन जरूरी नहीं की इसी क्रम में है.
इनमें दो विवाहित
जोड़े, तीन भाई, दो पुत्री, और एक ग्रैंडडॉटर और एक ग्रैंडसन है.
परिवार की दो महिला
सदस्य A और H समान भोजन ऑर्डर करती है.
रेस्तरां में ओर्देरे किया गया खाना मिश्रित
सब्जियों
, कोफ्ता, मटर-पनीर, मटन कोरमा,
वेज बिरयानी, अंडा बिरयानी और दाल मखनी हैं.
·        
G, एक डॉक्टर है,परिवार का मुख्या है, और H और D का निकटतम
पडोसी है.
·        
ग्रैंडडॉटर F, G बाएं से तीसरे स्थान
पर बैठी है. F की ग्रैंडमदर उसके निकटतम बाएं स्थान पर बैठी है. F शाकाहारी है.
·        
E अपने पिता G के दायें से दुसरे स्थान पर है. वह एक कर्नल है और उन्होंने दाल मखनी का आर्डर
दिया है
.
·        
A और E के बीच केवल G की बेटी बैठी है. उसने वेज बिरयानी के लिए आर्डर दिया है और वह एक वैज्ञानिक है.
·        
H एक आईएएस ऑफिसर और B एक आइपीएस है.किसी को भी कोफ्ता नहीं
पसंद है.
·        
H का बेटा अपने पिता के निकटतम बाएँ स्थान पर बैठा है. उसके
पिता इंजिनियर है.
·        
C एक वैज्ञानिक है और अपनी माँ के निकटतम बाएं स्थान पर बैठा
है. उसने वेज बिरयानी आर्डर करी है.
·        
D, आईएएस का पति है, उसने अंडा बिरयानी का आर्डर दिया है और
उसकी माँ ने मटन कोरमा का आर्डर दिया है.
·        
वह व्यक्ति जो एक आईपीएस
है,A जो की वैज्ञानिक और
प्रोफेसर का
निकटतम पडोसी है उसके दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
·        
प्रोफ़ेसर को मिक्स वेज और
डॉक्टर को मटर पनीर या कोफ्ता पसंद नही है.
Q1. परिवार के सदस्यों में से कौन एक आईपीएस है और उसे क्या
खाना पसंद है?
(a) G – अंडा बिरयानी
(b)H – मटन कोरमा
(c)B – वेज बिरयानी
(d)C – दाल मखनी
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं
Q2. परिवार के सदस्यों के व्यवसायों और उनके पसंद के खाने के सही युग्म को ढूंढे?
(a) प्रोफेसर – मटर पनीर
(b) वैज्ञानिक – कोफ्ता
(c) डॉक्टर – वेज बिरयानी
(d) प्रोफेसर – कोफ्ता
(e) इंजीनियर – दाल
मखनी
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) H – आईएएस – मटर पनीर
(b) E – आईपीएस – दाल मखनी
(c) G – डॉक्टर – कोफ्ता
(d) A – शिक्षक – मटन कोरमा
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं

Q4.
B और F के माता,पिता
कौन हैं
?
(a) A and G
(b) E और H
(c) C और D
(d) H और D
(e)F और E
Q5. निम्नलिखित में से कौन G की पुत्री है?
(a) C
(b) B
(c) H
(d) E
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल महिलायें है?
(a) H, A, F और  E
(b) H, C, A और F
(c) A, C और F
(d) C, E, H
and F
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं
निर्देश (7-10):
दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और
II
दिए गए हैं
. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर
देने के लिए पर्याप्त है
. दोनों को कथनों को पढ़िए और उत्तर
दें-
(a) यदि या तो कथन
I या II अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त है
.
(b) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने
के लिए पर्याप्त है
, जब कथन II की सामग्री
अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(c) यदि कथन I और कथन II की सामग्री प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन I और कथन II की सामग्री प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(e) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने
के लिए पर्याप्त है
, जब कथन I की सामग्री
अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
Q7. चार दोस्त रोहित, अविनाश, अमन और विकास एक वर्गाकार टेबल के किनारों में केंद्र की ओर
मुख करके बैठे हैं
. विकास के संबंध में उसके बाएं से रोहित की स्थिति का ज्ञात कीजिये?
.
I.रोहित विकास के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. अमन रोहित
के निकटतम बाएं स्थान पर बैठा है.
II.अविनाश अमन के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. रोहित
अविनाश के निकटतम दायें स्थान पर बैठा है.
Q8. 1, 2, 3, 4,
5
और 6 एक छह मंजिला इमारत है, जो पाँच अलग अलग लोगों  A, B, C, D और E 
द्वारा अधिकृत की गयी हैं, मंजिल संख्या 3 खाली है. A किस मंजिल पर रहता है?
I.C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता
है
. A,C के ठीक ऊपर की
मंजिल पर रहता है.
II.B एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता
है.
B खाली मंजिल के ना तो
ऊपर और ना ही नीचे रहता है.
B और C की मंजिलों के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. D,E के ठीक नीचे
की मंजिल पर रहता है
Q9. छ: लोग राहुल,
राजीव, रमन, रवि, रोहित और रघु एक वृताकार टेबल के चारो ओर केंद्र
की ओर मुख करके बैठे है.
रघु के संबंध में राजीव की क्या स्थिति है
?
I. रमन और रोहित के
बीच केवल दो लोग बैठे है,
रघु,रोहित के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. रवि और राजीव एक
दुसरे के निकटतम पडोसी है.
II.राजीव रवि का निकटतम पडोसी है. राजीव और राहुल के
बीच केवल दो व्यक्ति है.
रघु राहुल का निकटतम पडोसी है, लेकिन रवि का नहीं.
Q10. टावर A टॉवर D के
संबंध में किस दिशा में है
?
I. टॉवर B टॉवर A के
दक्षिण और टॉवर C के पूर्व में है
.
II. टॉवर C टॉवर D के
दक्षिण में है
, और टाउन B से टॉवर A के समान
दुरी पर है.
Q11.कथन: भारत सरकार नई
नागरिक उड्डयन नीति को मंजूरी दे दी गई है
. उन शहरों के लिए जो हवाई नक्शे
पर नहीं हैं उन्हें उड़ान को प्रोत्साहन प्रदान करने और अधिक से अधिक संपर्क स्थापित
करने के लिए एक
लेगअप देगा.
निम्न में से कौन
सा निष्कर्ष ऊपर दिए गए बयान से निकाला नहीं जा सकता
?
(a) देश के छोटे शहरों को हवाई रूप इ जोड़ा जा सकता
है
(b) देश में क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देगा.
(c) देश में हवाई यात्रा सस्ती हो जाएगी.
(d) राज्यों में नए हवाई अड्डों आ जाएंगे.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12.कथन:
दालों की कीमते खुदरा
बाजार के सभी समय के उच्च मूल्य तक पहुँच चुके है,
खुदरा बाजार में दालों की
प्रमुख किस्मों के साथ 200 प्रति किलो
रुपये से अधिक में बेचा जा रहा है.
बाजार में दालों की
कीमतें नीचे लाने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से क्या कार्रवाई करनी
चाहिए?
(a) सरकार को अपनी दुकानों पर दालें बेचनी चाहिए.
(b) सरकार को किसानों को अधिक दालों की खेती के लिए
प्रेरित करना चाहिए
.
(c) सरकार को दालों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर कमी करनी चाहिए
.
(d) सरकार को उनके
खाते में खरीदारों के लिए सब्सिडी का भुगतान करना चाहिए
.
(e) सरकार को लोगों
को अपने भोजन में दालों की मात्रा को कम करने के लिए अपील करनी चाहिए
.
निर्देश  (13-15):क निश्चित कोड में, अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों (व्यंजन और स्वर)
को कुछ अक्षरों में कोडित किया गया है.

प्रत्येक अक्षर के लिए
संख्यात्मक कोड कोडित रूप में ब्रैकेट में दिया गया है और शब्द का पत्र भी एक ही
क्रम में दिया गया है.
दिए गए शब्दों के कोडित रूपों का अध्ययन करें
और उनके कोडित नियम का पता लगायें. इस नियम के उपयोग से नीचे दिए गये प्रश्नों में
शब्दों को कोडित करें.
WORD                 :               CODED FORMS
REST                     :               [10]       [30]       [10]       [10]
KEEN                    :               [10]       [25]       [25]       [10]
TAX                       :               [10]       [1]          [10]
DUE                      :               [10]       [3]          [3]
PAY                       :               [10]       [1]          [10]
GAPS                     :               [10]       [30]       [10]       [10]
SAME                    :               [10]       [15]       [10]       [15]
ANY                       :               [1]          [10]       [10]
MUCH                   :               [10]       [30]       [10]       [10]
OVER                    :               [30]       [10]       [30]       [10]
BUT                       :               [10]       [1]          [10]
STEP                     :               [10]       [10]       [30]       [10]
Q13.HAVE
(a) [10]   [15]  
[10]   [10]
(b) [10]   [30]  
[15]   [30]
(c) [30]   [15]  
[10]   [10]
(d)[10]   [15]   [10]  
[15]
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं
Q14.REIN
(a)
[10]   [25]   [15]  
[10]
(b) [10]   [25]  
[25]   [10]
(c) [15]   [10]  
[10]   [25]
(d)
[10]   [1]   [15]  
[15]
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं
Q15.LED
(a)
[15]   [10]   [1]
(b) [1]   [10]  
[10]
(c) [10]   [1]  
[10]
(d)
[10]   [3]   [10]
(e)दिए गये विकल्पों में से कोई नहीं

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *