Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017(In Hindi)

प्रिय पाठको,
 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Q1. शब्द CAMBRIDGE में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q2. दी गई संख्या 495637281 में ऐसे कितने वर्णों के युग्म हैं जो कि आरम्भ से उतनी ही दूरी पर हैं जितनी दूरी पर वे संख्या को घटते क्रम में व्यवस्थित करने पर होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 © K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से तेरहवें के दायें से चौथा है?
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से ग्यारहवें के बाएं से छठा है?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) R

Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या हैं जिनके ठीक पहले एक चिन्ह है और ठीक बाद भी एक चिन्ह है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q6. सिद्धू उत्तर कि ओर 20मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 30मी चलता है. अब वह दायें मुड़ता है और 35मी चलता है. अब वह बाएं मुड़कर 15मी चलता है. दोबारा वह बाएं म्य्द्ता है और 15मी चलता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है? 
(a) 15 मी, पूर्व,
(b) 45 मी, पूर्व
(c) 15 मी, पश्चिम
(d) 45 मी, पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (7-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, चिन्ह δ, *, %, # और @ का निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है: 
‘P % Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा नहीं ही उसके बराबर है’.. 
‘P δ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’. 
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’. 
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’. 
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उस से छोटा है’. 
अब, नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये कि दिए गए चार निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन सा सत्य है? 

Q7. कथन
R * T, T δ M, M % K, K @ V
निष्कर्ष
I. V δ M 
II. V δ T
III. M % R 
IV. K δ R 
(a) I और II सत्य है
(b) I और III सत्य है
(c) II और IV सत्य है
(d) I, III और IV सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन
H δ J, J # N, N @ R, R δ W
निष्कर्ष: 
I. W % N 
II. W % H
III. R # J 
IV. R δ J 
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) या तो III या IV सत्य है


Q9. कथन
B @ D, D δ F, F % M, M * N
निष्कर्ष: 
I. B % F
II. M δ D 
III. N % F 
IV. D δ N
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है

Q10. कथन
F # Z, Z @ H, H % N, N δ B 
निष्कर्ष
I. F @ H 
II. Z % N
III. B % H 
IV. B % Z
(a) I और III सत्य हैं
(b) II, III और IV सत्य हैं
(c) I और II सत्य हैं
(d) I, II और III सत्य हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
P, Q, R, S, T, V और W सात मित्र हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न प्रकार का फल पसंद है अर्थात सेब, केले, नाशपाती, अमरूद, संतरा, आम और तरबूज और उनमें से प्रत्येक को विभिन्न शहर पसंद है अर्थात मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और कोचीन. सात मित्रों कि फलों और शहरों कि पसंद आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
Q को आम पसंद है और उसका पसंदीदा शहर चेन्नई है. वह व्यक्ति जिसका पसंदीदा शहर पुणे है उसे तरबूज पसंद है. T का पसंदीदा शहर कोलकाता है. R को अमरुद पसंद है और उसक पसंदीदा शहर मुंबई नहीं है. W का पसंदीदा शहर कोचीन है और उसे या तो केला या नाशपाती पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है वह हैदराबाद से संबंधित है. T को नाशपाती पसंद नहीं है. P का पसंदीदा शहर न तो पुणे न ही हैदराबाद. S को तरबूज पसंद नहीं है. 

Q11. सेब किसे पसंद है? 
(a) W
(b) T
(c) V
(d) P
(e) आंकड़े अपर्याप्त


Q12. P को कौन सा फल पसंद है? 
(a) सेब
(b) संतरा
(c) नाशपाती
(d) तरबूज
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. R का पसंदीदा शहर कौन सा है? 
(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. व्यक्ति-फल-शहर का कौन सा युग्म गलत है?
(a) R-अमरुद-कोलकाता
(b) V-तरबूज-हैदराबाद
(c) T-केला-कोचीन
(d) S-अमरुद-दिल्ली
(e) सभी गलत हैं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा V का पसंदीदा शहर है? 
(a) हैदराबाद
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं




You May also like to Read:


      Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017(In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017(In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *