Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Direction
(1-5): 
निम्नलिखित आरेख का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
एक छात्र अपने कॉलेज
के पुस्तकालय से विशिष्ट पुस्तक चाहता है
:-
डाटा फ्लो डायग्राम
के अनुसार
(DFD).
 Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. यदि छात्र पुस्तकालय से कुछ
पुस्तके चाहता है परन्तु उसने ऑनलाइन टिकट नहीं प्राप्त की है तो क्या उसे पुस्तके
मिलेंगी या नहीं
?
(a) हाँ, उसे पुस्तके मिलेंगी .
 (b) नहीं उसे पुस्तके नहीं मिलेंगी.
(c) यह लाइब्रेरियन
पर निर्भर करता है और यदि लाइब्रेरियन टिकट जारी करता है, तो यह संभव हो सकता है
.
(d) DFD में दिया नहीं गया है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. यदि कोई जुर्माना छात्र को
देना हो तो क्या छात्र को पुस्तक जारी होंगी या नहीं
?
(a) नहीं, पुस्तके जारी नहीं
होंगी
.
(b) पुस्तके जारी होंगी और
छात्र भविष्य में जुर्माना भर देगा
.
(c) पुस्तके छात्र के जुर्माना
भरने के बाद जारी होंगी
.
(d) DFD के अनुसार निर्धारित नहीं
किया जा सकता
.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q3. यदि लाइब्रेरियन द्वारा
टिकट जारी नहीं की जाती है तो छात्र को पुस्तक जारी करवाने के लिए क्या कदम उठाना
चाहिए
?
(a) विद्यार्थी को
प्रिंसिपल से अनुरोध करना चाहिए
.
(b) छात्र को
लाइब्रेरियन को एक आवेदन पत्र लिखना चाहिए
.
(c) छात्र को 100 रुपये जुर्माना देना है और
फिर वह पुस्तक प्राप्त कर सकता है
.
(d) छात्र, बिना टिकट नंबर के
एक पुस्तक प्राप्त कर सकता है
(e) DFD में नहीं दिया गया.
Q4. लाइब्रेरियन द्वारा
पुस्तक जारी न करने का संभावित कारण क्या हो सकता है
?
(a) छात्र ने जुर्माना देने से
मना कर दिया
.
(b)पुस्तक, पुस्तकालय में
उपलब्ध नहीं है
(c) जब छात्र ने टिकट जारी करने
के लिए अनुरोध किया तो
लाइब्रेरियन ने टिकट जारी नहीं की.
(d) उपरोक्त सभी.
(e)इनमे से कोई नहीं.
Q5.यदि विशिष्ट पुस्तक कुछ दिन
बाद छात्र को जारी की जाती है और छात्र द्वारा वह पुस्तक खो जाती है. तो अगला
दृश्य क्या होगा
?
(a) छात्र को पुस्तक का पूर्ण
मूल्य जमा करना होगा
.                                                                                                            
(b) विद्यार्थी को
कॉलेज प्राधिकरण को माफी आवेदन लिखना होगा
.
(c)  छात्र को कॉलेज से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर
देना चाहिए
(d) DFD में नहीं दिया गया है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions
(6– 10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

          आठ जानवर बालू, बाग़ेरा, रक्षा, एकेला, मोगली, शेरे खान, लुई और का एक
महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए मिलते है जिसकी अध्यक्षता शेर खान करता है
और यह सभी एक वृत के आकार
में बैठते है परन्तु उनका मुख एक दूसरे की ओर नहीं है
. सभी आठ जानवरों की एक ही
समस्या है
अर्थात वह कुछ खतरनाक शिकारियों से परेशान है जिनका नाम गब्बर, समशेर, मलखान और भुक्कड है
और
और यह प्रत्येक दो
जानवरों को परेशान करने के जिम्मेदार है
, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह जानवर जंगल के अलग-अलग
भाग से सम्बंधित है
, अर्थात बादापुर, बसरेहार, भटनाणा, चकरनगर, मावेवा, सैफई, ताखा और जसवंतनगर. कोई भी दो जानवर जो एक
शिकारी से पीड़ित है एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे है. केवल मलखान से पीड़ित जानवरों
को छोड़ के
. जानवर, जो भुक्कड़ से पीड़ित
है, एक दूसरे के विपरीत बैठे है
. अकेला न तो जसवंतनगर न ही भरताना से सम्बंधित है. जानवर जो ताखा से सम्बंधित
है, जसवंतनगर से सम्बंधित जानवर के ठीक दायें बैठा है
. रक्षा, जोकि चकरनगर से
सम्बंधित है, गब्बर से पीड़ित है. रक्षा, शेर खान जोकि मलखान से पीड़ित है, के ठीक
दायें बैठा है
.
शेर खान भरताना से सम्बंधित
नहीं है
. बघेरा, जोकि बसरेहार से
सम्बंधित है, न तो भुक्कड़ और न ही गब्बर न ही शमशेर से पीड़ित है
. बघेरा, मोगली के विपरीत
बैठा है
. केवल बालू, जोकि सैफई से
समबन्धित है, मोगली, जोकि ताखा से सम्बंधित है और वह जानवर जोकि महेवा से सम्बंधित
है, के बीच में बैठा है
. दोनों जानवर जो समशेर से पीड़ित है, भुक्कड़ से पीड़ित जानवर के आसन्न बैठे है.
6.निम्नलिखित में से कौन बादापुर से सम्बंधित है?
(a) लुई
(b) शेरे खान
(c) का
(d) कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
7. का, जंगल के किस भाग से
सम्बंधित है
?
(a) जसवंतनगर
(b) मावेवा
(c) भरथाना
(d) कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
8.निम्नलिखित में से कौन सा
जानवर, भुक्कड़ से पीड़ित है
?
(a) बालू और बागिरा
(b) बालू और रक्षा
(c) लुइ और का
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
9.निम्नलिखित में से कौन सा
जंगल चकरनगर के विपरीत है
?
(a) सैफ़ाई
(b) मावेवा
(c) बदापुरा
(d) ताका
(e) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन सा
कथन सत्य है
?
(a) सैफई से सम्बंधित जानवर, बादापुर से सम्बंधित जानवर के
विपरीत बैठा है
.
(b) वह जानवर जो बसरेहार  से सम्बंधित है, ताखा से सम्बंधित जानवर के
विपरीत बैठा है
.
(c) का और लूई एक दूसरे के
विपरीत बैठे है
.
(d) बघेरा, लुइ एक दूसरे के
विपरीत बैठे है
.
(e) इनमें से कोई
नहीं
Directions(11-15): एक शब्द और संख्या को
व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए
जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती
है. निम्नलिखित
, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: either on 2 6 floor 5 some 3 hen 4
चरण I   
: some 4 either on 2 6 floor 5 3 hen
चरण II  : on 2 some 4 either 6 floor 5 3 hen
चरण III: 
hen 3 on 2 some 4 either 6 floor 5
चरण IV : floor 5 hen 3 on 2 some 4 either
6
चरण V  
: either 6 floor 5 hen 3 on 2 some 4

चरण V उपरोक्त इनपुट के
पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के
अनुसार
, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में
दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट :  5
position height 9 extreme following 4 rule 7 8 short 6
Q11.चरण IV में दायें अंत से छठे स्थान पर क्या कौन सा तत्व स्थित है?
(a) short
(b) 5
(c) following
(d) 7
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.
निम्न व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a)पांच
(b)छ:
(c)सात
(d) आठ
(e)इनमे से कोई नहीं
Q13.अंतिम से पहले चरण में ‘9’ का स्थान कौन सा है?
(a)दायें से तीसरा
(b)दायें से चौथा
(c)बायें से पांचवा
(d)बायें से दूसरा
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14.चरण III में, ‘position’ के दायें से पांचवें स्थान पर कौन स्थित
है
?
(a) height
(b) 4
(c) rule
(d) 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.अंतिम चरण में
height’
किस स्थान पर स्थित है?

(a) दायें अंत से पांचवे स्थान
(b) बायें अंत से पांचवे स्थान

(c)
बायें अंत से आठवां स्थान
(d)
दायें अंत से नौवां स्थान
(e)
इनमे से कोई नहीं 


Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1


CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1