Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for Bank...

Reasoning New Pattern Questions for Bank of Baroda PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“one should take risk” को J@16  H@22  I@23 
M#22 ”
“its for your future ” को “V@22  C@9  V#9 
S#8”
“forget bullshit thing people” को “L@22  H#20  Z@7 
V@7”
“till the selection yours” को “C#8  I#13  H#22 
H@15”
लिखा जाता है
Q1.दी गई कूट भाषा में ‘think positive’ का कूट क्या होगा?
(a)
H#16  L@22
(b) J#16  L@22
(c) H#20  L@22
(d) H#16  M@22
(e)इनमें से कोई नहीं

Q2.दी गई कूट भाषा में ‘maintain speed’ का कूट क्या होगा?
(a) P@13  I#23
(b)O@13  I#23
(c) O@13  J#23
(d) O@13  I@23
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई कूट भाषा में  ‘set goals’ का कूट क्या होगा?
(a)I#7  U#8
(b) I@7  U#8
(c) I#7  U@8
(d) I@7  U@8
(e)इनमें से कोई नहीं


Q4.
दी गई कूट भाषा में ‘success’ का संभावित कूट क्या होगा?
(a) I@8
(b)I#8
(c) J#8
(d) K#8
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5.दी गई कूट भाषा में ‘qualify’का कूट क्या होगा?
(a)K#2
(b)K@2
(c)K#4
(d) L#2
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिये गए प्रश्नों के उत्तर द्जिये:
सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q एक सात मंजिल वाली इमारत में रहते हैं लेकिन
आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों
.
सबसे नीचे वाली मंजिल की
संख्या
1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है. उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न फ़ोन हैं अर्थात, LG, Oppo, HTC, ZTE, MI और Apple और Sony लेकिन आवश्यक नहीं
की इसी क्रम में हों
.
वह व्यक्ति जिसके पास HTC फ़ोन है वह तीसरी मंजिल पर रहता है. M और HTC फ़ोन वाले व्यक्ति के मध्य
केवल एक व्यक्ति रहता है
. वह व्यक्ति जिसके पास MI का फ़ोन है वह M के ठीक ऊपर रहता है. MI फ़ोन और Oppo फ़ोन वाले व्यक्ति के
मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है
.
M
और Oppo के फ़ोन वाले व्यक्ति के मध्य रहने वाले
व्यक्तियों की संख्या
MI फ़ोन वाले व्यक्ति और P के मध्य रहने वाले व्यक्तियों के समान है. L एक विषम संख्या वाली मंजिल
पर रहता है
. O और Sony फ़ोन वाले व्यक्ति के
मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
.
वह व्यक्ति जिसके पास ZTE फ़ोन है वह O के नीचे वाली मंजिल पर रहता
है लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं
.
K
और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जिसके पास LG का फ़ोन है वह K के ठीक नीचे रहता है. L के पास Sony का फ़ोन है
.
Q6. Q और L के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से किसके पास HTC का फ़ोन है?
(a) N
(b) O
(c) P
(d) L
(e) Q
Q8. N और Oppo फ़ोन वाले व्यक्ति के
मध्य निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) केवल Q
(b) O,P
(c) P,Q
(d) केवल O
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q9.
निम्नलिखित में से कौन सा
कथन सही है:
(a) M और N के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.
(b) O के पास Sony फ़ोन है.
(c) L सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है.
(d) M के पास Apple फ़ोन है.
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सही है?
(a) मंजिल 7 – O – Apple
(b) मंजिल 1 – M – Oppo
(c) मंजिल 6 – N – MI
(d) मंजिल 5 – P – LG
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए
हैं
I और II. यह कथन या तो
स्वतंत्र हो सकते हैं या
इनके कारण कोई प्रभाव हो सकता है. इनमें से कोई एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो
सकता है
. दोनों बयानों को पढ़ें और
तय करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दो कथनों के बीच संबंध को
दर्शाता है
.
उत्तर दें
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव है
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव है
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं
(d) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं
(e) यदि दोनों कथन कुछ सामन्य कारणों के प्रभाव हैं
Q11. I. पिछले कुछ हफ्तों के
दौरान सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं
.
II. सरकार ने एक महीने पहले
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की थी
.
Q12. I. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों
को उबला हुआ और फ़िल्टर्ड पानी पीने और मानसून के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की
सलाह दी है
.
II. स्वास्थ्य विभाग ने
नागरिक अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे मानसून के दौरान पर्याप्त मात्रा में
दवाओं के साथ खुद को तैयार रखें
.
Q13. कथन: “कंपनी X का शुद्ध और
प्राकृतिक शहद खरीदें
.” – एक समाचार पत्र में एक
विज्ञापन
.
धारणाएं:
I. कृत्रिम शहद तैयार किया
जा सकता है
.
II. व्यक्ति शुद्ध शहद पर अधिक खर्च करने पर बुरा
नहीं मानते
.
III. कोई अन्य कंपनी शुद्ध शहद प्रदान नहीं करती.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल I और II निहित है
(c) केवल I और III निहित है
(d) सभी निहित है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14.
कथन: क्या सभी स्कूल के
शिक्षकों को निजी ट्यूशन देने से रोकना चाहिए
??
तर्क:
I. नहीं, जरूरतमंद छात्रों
को इन शिक्षकों की विशेषज्ञता से वंचित किया जाएगा
.
II. हाँ, यह बेरोजगार शिक्षित
लोगों पर अन्याय है जो ट्यूशन देकर अपना जीवन चला रहे हैं
.
III. हाँ, तभी स्कूलों में
शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा
.
(a) केवल I और III मज़बूत हैं
(b) केवल I, II और III मज़बूत हैं
(c) केवल III  मज़बूत हैं
(d) केवल II और III मज़बूत हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: क्या 21 वर्ष से कम उम्र के सभी
युवाओं को बीयर बार में जाने से इनकार किया जाना चाहिए
?
तर्क:
I. नहीं, यह सही नहीं है कि 18 वर्ष से अधिक आयु
वाले वोट देने वाले परिपक्व युवाओं को मनोरंजन करने से रोका जाये
II. हाँ, ऐसे पबों के प्रवेश
शुल्क को भी बढ़ाया जाना चाहिए
.
III. नहीं, पश्चिमी देशों में ऐसी
कोई सीमा नहीं है
.
IV. हाँ, इससे युवाओं को खराब
संगत में जाने और बुरी आदतों से बचने में मदद मिलेगी
.
(a) केवल I मजबूत है
(b) केवल I और III मजबूत है
(c) केवल III और IV मजबूत है
(d) केवल I और IV मजबूत है
(e) कोई मजबूत नहीं है
Reasoning New Pattern Questions for Bank of Baroda PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Reasoning New Pattern Questions for Bank of Baroda PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1