Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:
Directions (1-5): नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला के अनुसार इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
O P H Z A R S N I J K U V G Q Y B F E L M T W X D C
Q1. इनमें से कौन-सा दायें छोर से अट्ठारहवें वर्ण बायें से तीसरा वर्ण होगा?
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से छठे के बायें से तीसरा वर्ण है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से तेहरवें वर्ण के दायें से पांचवां वर्ण है?
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें से तीसरे के दायें से पांचवां वर्ण है?
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा दायें से आठवें के दायें से चौथा वर्ण है?
Directions (6-8): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, एक वर्णों का समूह दिया है उसके बाद अंकों/ प्रतीकों के चार संयोजन दिए हैं जिनका क्रमांक (a), (b), (c) और (d) है। आपको यह ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन, वर्णों के समूह को प्रस्तुत करता है जो निम्नलिखित कूट व्यवस्था पर आधारित है और उस संयोजन को उत्तर के रूप में इंगित कीजिए। यदि चारों संयोजनों में से कोई भी वर्णों के समूह को प्रस्तुत नहीं करता है तो विकल्प (e) को अंकित करें अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’।
शर्ते:
1. यदि वर्ण के समूह का पहला वर्ण स्वर और अंतिम वर्ण व्यंजन है तो इनके कूटों की अदला-बदली करते हैं।
2. यदि समूह का पहला वर्ण व्यंजन है और अंतिम वर्ण स्वर है तो दोनों को अंतिम वर्ण कूट के रूप में कूटबद्ध किया जायेगा
3. यदि पहले वर्ण के साथ-साथ अंतिम वर्ण स्वर है, तो दोनों को पहले वर्ण के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जायेगा
Q6. IRHMEJ
Q7. ALFJHE
Q8. FIKLRU
Directions (9-12): निम्नलिखित प्रश्नों का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दी गई शब्द श्रृंखला के अनुसार प्र्शों के उत्तर दीजिये।
MEF THY JFG KSY NOE RXB
Q9. जब प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
Q10.यदि वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक व्यंजन को इसके पिछले वर्ण से बदला जाता है और वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक स्वर को इसके अगले वर्ण से बदला जाता है, तो कितने शब्दों में कम से एक स्वर होगा?
LFE SGX IEF JRX MPF QWA
Q11. यदि शब्दों को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो दायें छोर से तीसरा शब्द कौन-सा है?
Q12. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
Directions (13-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
W 6 E I * Q N 3 A U % G @ © Y P 5 V 1 D & B 2 O 6 # 9 S 4 T $ Z M
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बायें छोर से 14वें तत्व के बायें से 10वां होगा?
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनके ठीक पहले संख्या और साथ ही ठीक बाद एक स्वर हैं?
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?