Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For IBPS Exams 2019: 10th...

Reasoning For IBPS Exams 2019: 10th February 2019| IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों, 


Reasoning For IBPS Exams 2019: 10th February 2019| IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।

Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
 (a) ‘P × Q’ का अर्थ ‘ P, Q का भाई है’।
 (b) ‘P – Q’ का अर्थ ‘ P, Q की बहन है’।
 (c) ‘P  Q’ का अर्थ ‘ P, Q का पिता है’।
(d) ‘P + Q’ का अर्थ ‘ P, Q की माँ है’।
Q1. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘D, R का नेफ्यू है’?
(a) D × M ¸ R           
(b) R – M + D     
(c) R – M ¸ D × T
(d) R × M + D           
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि M, T का मामा है’?
(a) M × R + T            
(b) M × R ¸ T     
(c) T × J – N ¸ M             
(d) M – R + T            
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D, K का भाई है, M, K की बहन है, T, R का पिता है, जो M का भाई है। F, K की माँ है। T और F के कम से कम कितने लड़के हैं?
(a) दो                   
(b) तीन          
(c) चार                                                
(d) अपर्याप्त आंकडें    
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-6): प्रवीण अरोड़ा के तीन बच्चे -स्वाति, सुमित और सुरेश हैं। सुरेश, श्रीमान और श्रीमती गुप्ता की सबसे बड़ी पुत्री मिताली से विवाहित है। गुप्ता परिवार ने अपनी सबसे छोटी पुत्री विमला का विवाह श्रीमान और श्रीमती सक्सेना के सबसे बड़े पुत्र से किया है तथा उनके दो बच्चे अर्जुन (पुरुष) और सुनीता हैं। गुप्ता के दो और बच्चे-रमन और रोमा हैं तथा दोनों विमला से बड़े हैं। सोहन और अमन, सुरेश व मिताली के पुत्र हैं। रोशनी, अर्जुन की पुत्री है।



4. सोहन का, मिताली के पिता से क्या सम्बन्ध है? 

       (a)पोता                           
       (b) पुत्र                 
       (c) कजन 
       (d)दामाद         
       (e) इनमें से कोई नहीं
       Q5. रोशनी का क्या उपनाम है?
       (a) सक्सेना         
       (b) गुप्ता
       (c) अरोड़ा 
       (d)निर्धारित नहीं किया जा सकता                
       (e) इनमें से कोई नहीं
Q6. श्रीमती गुप्ता का सुरेश से क्या सम्बन्ध है?
       (a) आंटी     
       (b) सास         
       (c) माता
       (d) सिस्टर-इन-लॉ
       (e) इनमें से कोई नहीं
Directions: (7-8) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
 ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B का भाई है।’
 ‘A × B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है।’
 ‘A = B’ का अर्थ है ‘A, B की माता है।’
 ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है।’
 ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B का पति है।’
7. R, S की नीस है, निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दिए गए संबंध का समर्थन करता है? 
(a) R + P × W = T ÷ S                           
(b) R + C – M × J ÷ S      
(c) S ÷ D + H = F = R + G       
(d) R = Y – L ÷ N = S      
(e) S ÷ A + Q ÷ U = R + T
Q8. व्यंजक ‘G = A – N ÷ O = W + K’ में, G, K से किस प्रकार संबंधित है? 
(a) माँ           
(b) दादी
(c) सास 
(d) आंटी       
(e) नानी
Q9. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “उसके इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है? 
       (a) मामी            
       (b) दादी
       (c) ससुर की बहन 
       (d) निर्धारित नहीं लिया जा सकता
       (e) इनमें से कोई नहीं
Q10. I. B5D का अर्थ है B, D का पिता है। 
   II. B9D का अर्थ है B, D की बहन है। 
   III. B4D का अर्थ है B, D का भाई है।  
   IV. B3D का अर्थ है B, D की पत्नी है। 
निम्नलिखित में से किस का अर्थ है F, K की माँ है?
       (a) F3M5K                
       (b) F5M3K       
       (c) F9M4N3K
       (d) F3M5N3K         
       (e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
(i)   ‘‘P × Q’ का अर्थ है P, Q की बहन है, 
(ii)  ‘P + Q’ का अर्थ है P, Q की माँ है,
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है P, Q का पिता है,
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है P, Q का भाई है, 
Q11. ‘W, H का दादा है’ इसे निम्नलिखित में से कौन निरुपित करता है? 
(a) W + T – H   
(b) W ÷ T – H   
(c) W × T + H
(d) W ÷ T + H  
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘R, M का अंकल है’ इसे निम्नलिखित में से कौन निरुपित करता है? 
(a) M ÷ T – R    
(b) R ÷ T – M
(c) W × T + M × R          
(d) R ÷ T × M ÷ J             
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13 – 15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
‘Q + R’ का अर्थ है ‘Q, R का पिता है’
‘Q ÷ R’ का अर्थ है ‘R, Q का भाई है’ 
‘Q × R’ का अर्थ है ‘Q, R का पति है’
‘Q – R’ का अर्थ है ‘Q, R की बहन है’
Q13. समीकरण Q + R × P – S ÷ T में, S किस प्रकार R से सम्बंधित है?
(a)ब्रदर-इन-लॉ       
(b) सिस्टर-इन-लॉ                     
(c) भतीजा                   
(d) भाई                 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. समीकरण Q + R – S + T ÷ M में, M, Q से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र               
(b) पुत्री  
(c) पोता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता                         
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण यह दर्शाता है कि K, M की बहन है?
(a) J + K – L + N ÷ M                     
(b) J × K – L ÷ N ÷ M
(c) J + L – K ÷ M + N                     
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं 


Print Friendly and PDF
Test Prime