Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 30th October

Topic – Practice Set

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति M, N, O, W, X, Y और Z एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में एक्टिंग, सिंगिंग और क्राफ्टिंग की तीन अलग-अलग क्लास में जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक क्लास में उनमें से कम से कम दो व्यक्ति जाते हैं। उनमें से प्रत्येक को विभिन्न खाद्य पदार्थ-चावल, चॉकलेट, दूध, कैंडी, संतरा, ओट्स और केला पसंद है।
X, M के साथ सिंगिंग क्लास में जाता है। M को केला पसंद है। एक्टिंग क्लास में जाने वालों को चावल और कैंडी पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे चॉकलेट पसंद है वह क्राफ्टिंग क्लास में केवल O के साथ जाता है। वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है, वह M और O के साथ समान क्लास में नहीं जाता है। W सिंगिंग क्लास में नहीं जाता है। W को ओट्स पसंद है। Z और N समान क्लास में जाते हैं। N को दूध पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे कैंडी पसंद है वह सिंगिंग क्लास में नहीं जाता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ X को पसंद है?
(a) ओट्स
(b) चावल
(c) दूध
(d) संतरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी क्लास W जाता है?
(a) सिंगिंग
(b) क्राफ्टिंग
(c) एक्टिंग
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ N को पसंद है?
(a) संतरा
(b) ओट्स
(c) कैंडी
(d) केला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) N – संतरा – क्राफ्टिंग
(b) W – चावल – क्राफ्टिंग
(c) X – चावल – एक्टिंग
(d) Y – दूध – एक्टिंग
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ Z को पसंद है?
(a) संतरा
(b) केला
(c) दूध
(d) कैंडी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) M % N का अर्थ है M, N की पुत्री है।
(ii) M @ N का अर्थ है M, N की बहन है।
(iii) M $ N का अर्थ है M, N का पिता है।
(iv) M * N का अर्थ है M, N का पुत्र है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन इस संबंध को दर्शाता है कि F, E की ग्रैंडमदर है?
(a) C % B $ F * E@G
(b) B * F $ E @ C@A
(c) E @B*C %F@A
(d) E @ B $ F @ C*G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि व्यंजक P@Y*G%K@F निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) K, Y की ग्रैंडमदर है
(b) P, G की पुत्री है
(c) Y, G का पुत्र है
(d) K, F का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि व्यंजक Q * R @ Z % B निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) B, Q का ग्रैंडफादर है
(b) Q, Z का नेफ्यू है
(c) B, Q की ग्रैंडमदर है
(d) Z, Q का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
M, N, O, P, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं। घर में तीन विवाहित जोड़े हैं। M, P की इकलौती पुत्री है, P जो T का दादा है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। N, S की माता है। N, P से विवाहित नहीं है। O, T का नाना है। R, T का पिता है। T, W की बहन है।

Q9. M, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. W, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-13): जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिए:
धीरज ने बिंदु K से अपनी यात्रा शुरू की, वह बिंदु O पर पहुंचने के लिए पूर्व दिशा में 5 मीटर चलता है, उसके बाद वह बायें मुड़ता है और बिंदु L पर पहुंचने के लिए 8 मीटर चलता है। बिंदु L से, वह अपने दायें मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 1 मीटर चलता है। बिंदु X से वह बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 9 मीटर दक्षिण की ओर चलता है। अब वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए 3 मीटर चलता है। बिंदु Z से वह बायें मुड़ता है और बिंदु T पर पहुंचने के लिए 4 मीटर चलता है।

Q11. बिंदु K और T के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) √34 मीटर
(d) 15 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु O के सन्दर्भ में बिंदु X किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) उत्तर पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. बिंदु L के सन्दर्भ में बिंदु Z की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर

Directions (14-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें:
दिया है,
A$B का अर्थ है A, B से 4 मीटर पूर्व में है
A@B का अर्थ है A, B से 8 मीटर पश्चिम में है
A#B का अर्थ है A, B से 5 मीटर दक्षिण में है
A%B का अर्थ है A, B के 3 मीटर उत्तर में है
A&B का अर्थ है A, B से 2 मीटर पूर्व में है

Q14. यदि P@R%Q$T#S, सत्य है, तो R के सन्दर्भ में S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि E%F@G#H$K, L&H सत्य है, तो बिंदु K और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 2√5 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 4√5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 30th October | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 30th October | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 30th October | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 30th October | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *