Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
सात अलग-अलग महीने की सात अलग-अलग तारीखों को सात व्यक्तियों का जन्मदिन होता है जैसे-जनवरी,फरवरी,मार्च,अप्रैल,मई,जून,जुलाई। U का जन्मदिन 10 को आता है। U और S के जन्मदिन की तारीखों में 6 का अंतर है। P और Q के जन्मदिन के बीच 10 दिनों से अधिक लेकिन 14 दिनों से कम का अंतर है। V का जन्मदिन उस महीने में होता है, जिसमें सबसे कम दिन होते हैं। Q का जन्मदिन उस महीने में होता है जिसमें 30 दिन होते S का जन्मदिन U के तुरंत बाद के महीने में होता है लेकिन उस महीने में 30 दिन है। P का जन्मदिन S के जन्मदिन के एक महीने बाद है। जिस व्यक्ति का जन्मदिन कम दिनों वाले महीने में है, उसका जन्मदिन 24 को होता है। S और V के जन्मदिन की तारीखों में 10 से अधिक अंतर नहीं है। जून में जिसका जन्मदिन होता है, उसका जन्मदिन उस तारीख को होता है जो V के जन्मदिन के तुरंत बाद आती है। P का जन्मदिन विषम तिथि पर आता है। मई में जिसका जन्मदिन होता है उसका जन्मदिन एक सम संख्या वाली तारीख को होता है जो Q के जन्मदिन के बाद आती है। जिन महीनो में Q और R का जन्मदिन होता है वे 27 दिनों से अधिक हैं, लेकिन 31 दिनों से कम हैं। T और V के जन्मदिनों की तारीखों के बीच का अंतर उतना ही है जितना कि V और R के जन्मदिनों की तारीखों के बीच का अंतर है।

Q1. S का जन्मदिन निम्नलिखित में से किस महीने में होता है?
(a) मार्च
(b) मई
(c) जनवरी
(d) अप्रैल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. Q का जन्मदिवस किस तारीख को है?
(a) 16
(b) 10
(c) 20
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. T और R के जन्मदिन के महीनों के बीच कितने महीने का अंतर है??
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q4. P का जन्मदिन निम्नलिखित तारीख में से किस दिन है?
(a) 16
(b) 7
(c) 20
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. R से पहले कितने व्यक्तियों का जन्मदिन आता है?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
! मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 1 पर है
@ का मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 5 पर है
# का मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 8 पर है
$ का मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 10 पर है
% का मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 12 पर है
& का मतलब या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 4 पर है
नोट: यदि दो प्रतीक दिए गए हैं तो पहले प्रतीक को घंटे की सुई के रूप में माना जाता है और दूसरे को मिनट की सुई के रूप में माना जाता है।

Q6. अगर कोई ट्रेन !@ पर रवाना होती है, और 4 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुँचती है, तो वह किस समय अपने गंतव्य पर पहुँचती है?
(a) @@
(b) @!
(c) $$
(d)#$
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. वान्या को ऑफिस से घर पहुंचने में 4 घंटे 05 मिनट लगते हैं। लेकिन वह 15 मिनट की देरी से #& पर घर पहुंची। वह किस समय पर अपने ऑफिस से निकली?
(a) %%
(b) $%
(c) #@
(d) &%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कृति ने एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कैब बुक की और कैब ने उससे 6 रु. / किमी का शुल्क लिया। अगर वह कैब में !@ पर सवार होती है और कॉन्फ्रेंस में &# पर पहुंचती है। कैब को उसने कितनी राशि अदा की (रुपये में)?
(a) 250
(b) 450
(c) 216
(d) 1000
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. अरुण आमतौर पर #% पर उठता है, और $! पर अपने कार्यालय तक पहुँचता है,लेकिन आज वह 10 मिनट देर से उठा और 5 मिनट के लिए ट्रैफ़िक में भी फंसा, आज वह किस समय अपने कार्यालय पहुंचेगा??
(a) $&
(b) $%
(c) #%
(d) @@
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि कोई बस @ # पर ग्रेटर नोएडा से शुरू होती है और #& पर दिल्ली पहुंचती है, यदि दो स्टॉप के बीच की दूरी 56 किमी है तो बस की गति (किमी / घंटा में) क्या है?
(a) 12
(b) 16
(c) 15
(d) 21
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
नीचे दिए गए प्रश्न में एक आकृति दी गई है जिसमें चार त्रिकोणों से बना एक वर्ग शामिल है। इनपुट फिगर को आउटपुट फिगर में बदलने के लिए कुछ ऑपरेशन किए जाते हैं।
SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1
शब्दों के लिए –यदि शब्द के सभी अक्षरों के अंकित मूल्य का जोड़ 6 से विभाज्य है तो शब्द के अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, लेकिन अगर शब्द के सभी अक्षरों के अंकित मूल्य का जोड़ 6 से विभाज्य नहीं है तो शब्द के वर्णों को अंग्रेजी वर्णमाला में विपरीत वर्णों द्वारा स्वर से परिवर्तित करने के बाद वर्णामाला क्रमनुसार में व्यवस्थित किया जाता है।

अंकों के लिए – यदि दी गयी दो अंकीय संख्याओं का योग 2 और 3 दोनों से विभाजित है तो संख्या, प्रत्येक अंक के वर्ग के योग के परिणाम से परिवर्तित होती है, लेकिन यदि दी गयी दो अंकीय संख्याओं के अंकों के योग 2 और 3 दोनों द्वारा विभाजित नहीं है तो संख्या उनके गुणन से परिवर्तित होती है।
उपरोक्त उदाहरण के आधार पर, निम्न इनपुट के आउटपुट आंकडे ज्ञात करें।SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या आउटपुट आकृति के त्रिभुज-4 के तत्व को दर्शाती है?
(a) 38
(b) 56
(c) 36
(d) 54
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. आउटपुट आकृति के त्रिभुज-2 और त्रिभुज-4 के अंकों के बीच क्या अंतर है?
(a) 100
(b) 26
(c) 93
(d) 24
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर आउटपुट आकृति के त्रिभुज 3 के तत्व को दर्शाता है?
(a) CPPSZ
(b) CKLSZ
(c) CKPSZ
(d) CKPHZ
(e) या तो (a) या (b)

Q14. यदि शब्द ‘SCRABBLE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है साथ ही सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उनके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है और फिर सभी अक्षरों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार श्रृंखला में बायें ओर से तीसरे तथा दायें ओर से दूसरे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं।?
(a) 11
(b) 13
(c) 14
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द “INSTALLATION” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि उनके बीच में अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं (आगे और पीछे दोनों ओर)?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक

Solutions

Solution (1-5):
Sol.
SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S1. Ans. (d)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (e)

S6. Ans. (a)
Sol. the train leaves at !@ i.e. 1:25,reaches after 4 hours then the train reaches at 5:25 i.e. @@

S7. Ans. (d)
Sol. #& i.e. 8:20. Usually she arrives 15min before, means at 8:05 or #!. It takes her 4 hrs. 5 mins. to reach home from office, therefore she left office at &% i.e. 4:00.

S8. Ans. (e)
Sol. To calculate the charge paid, distance is required which will be calculated by time and speed. But here only time is known but speed is not given.

S9. Ans. (a)
Sol. Arun usually reaches office at $! or 10:05 but today got delayed by 15 min. Therefore, he reaches office at 10:20 i.e. $&

S10. Ans. (d)
Sol. Bus starts at @# i.e. 5:40 and reaches delhi at #& i.e. 8:20, so the total time taken is 2hrs. 40 mins or 8/3 hrs. Therefore the speed of the bus is 56km /(8/3 hr.)=21km/ hrs.

Solution (11-13):
Sol. By applying the given conditions on words and numbers we can find out our output.

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11. Ans. (b)
S12. Ans. (d)
Sol. The difference is (80-56=24).
S13. Ans. (c)

S14. Ans. (c)
Sol.
SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1
There are total 14 letters between ‘B’ and ‘Q’.

S15. Ans. (d)

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *