Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating arrangement, Inequality, Input-Output

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


आठ मित्र एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं.  उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. उन सभी का जन्म एक ही वर्ष  में जनवरी से अगस्त तक भिन्न महीनों में और समान तारीखों पर हुआ था.

R, पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है और दक्षिण की ओर उन्मुख है. W, आयु में सबसे बड़े व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है तथा U और R विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. R और V के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं, V जिसका जन्म जून में हुआ था. T, V का निकटतम पडोसी नहीं है तथा Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.S, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जो समूह में सबसे बड़ा व्यक्ति है.W समूह में आयु में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है.P, R और V का निकटतम पड़ोसी नहीं है. U का जन्म मई में हुआ था और वह मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है.T, U की समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन Q और S के विपरीत बैठा है.R, Q से आयु में चार महीने बड़ा है. आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति, आयु में तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति के ठीक दायें स्थान पर बैठा है .


Q1. समूह में कौन सा व्यक्ति दूसरा सबसे छोटा है?

(a) S

(b) W

(c) U

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) Q

(b) W

(c) U

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. S का जन्म किस महीने में हुआ था?

(a) फरवरी

(b) जनवरी

(c) मार्च

(d) अगस्त

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. V के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(a) V, जनवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है

(b) V का जन्म मार्च में हुआ

(c) W ,V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है

(d) V दक्षिण की ओर उन्मुख है

(e) कोई सत्य नहीं है 


Q5. R और  U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं ?

(a) एक  

(b)दो  

(c) तीन  

(d) चार से अधिक  

(e) कोई नहीं 


Directions (6-7): नीचे दिए गये प्रश्नों में, चिन्ह @, #, %, $ और © का निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है –

‘P@Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’

‘P#Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से छोटा है’

‘P*Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’

‘P%Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’

‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’

अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये दिए गये तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं.


Q6. कथन: Y%Z, M#E, L*G, M$L, G@Y 

निष्कर्ष: I. L#Z      II. G%E               III. M*Y 

(a) कोई सत्य नहीं है                     

(b) केवल I और II सत्य है

(c) केवल III सत्य है                 

(d) या तो I या II सत्य है

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. कथन:  A@S, J%K, G$Y, J#S, Y$K

निष्कर्ष: I. K@A      II. J#A             III.  G$K

(a) केवल I और III सत्य है                   

(b) केवल II और III सत्य है

(c) केवल I और II सत्य है

(d) सभी सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  

एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:

इनपुट — study tips strategies   article  week vocabulary

चरण I-   article  strategies   study   tips  vocabulary  week

चरण II-  IO14    GV30   GW10   RK12   LI30   VV12

चरण III-  5    3    1    3   3   3

चरण IV- 15   9   3

उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण, चरण  IV है। उपरोक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: english current affairs based hindu thoughts


Q8. चरण II में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दाएं छोर से तीसरा है?  

(a) UR18       

(b) ZV10

(c) FM 14   

(d) MH14  

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. चरण III में दायें छोर से तीसरी और चरण IV में बायें छोर से पहली संख्याओं का योग क्या होगा?  

(a) 24

(b) 30

(c) 61

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. चरण II में  ZV10 और SG24  के ठीक बीच में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व है?  

(a) UR18       

(b) RW10

(c) FM 14   

(d) MH14  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_100.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_110.1








IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 9th September – Seating arrangement, Inequality, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *