Topic – Seating Arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे के सामने बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति 1 में बैठे हैं और उनका मुख दक्षिण की ओर है। P, Q, R, S और T पंक्ति 2 में बैठे हैं और उनका मुख उत्तर की ओर है। उनमें से प्रत्येक का वेतन अलग-अलग है अर्थात 6हज़ार , 7हज़ार , 8हज़ार , 9हज़ार , 10हज़ार , 12हज़ार , 15हज़ार , 18हज़ार , 19हज़ार , 20हज़ार लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।E और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं जिनका वेतन दूसरा सबसे कम है। A का मुख R की ओर नहीं है और वे उच्चतम वेतन अर्जित नहीं करते हैं। Q, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख E या C की ओर नहीं है। R का मुख उस व्यक्ति की ओर है जिसका वेतन 5 का गुणक है। B, जो E का निकटतम पडोसी नहीं है, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।T जिसका मुख B की ओर नहीं है और उसे उच्चतम वेतन नहीं मिल रहा है, वह P के बाएँ से दूसरे स्थान पर है।A का वेतन B के वेतन का दोगुना है लेकिन 18हज़ार नहीं है। S जिसका वेतन D के वेतन से 1हज़ार कम है, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है और उसे 19 हज़ार नहीं मिलते हैं।Q का वेतन S से अधिक है और E से कम है जिसे दूसरा सबसे अधिक वेतन नहीं मिल रहा है। R को 8हज़ार का वेतन मिल रहा है। Q और P के वेतन के मध्य 5हज़ार का अंतर है।
Q1. उस व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है जिसे 12 हजारप्राप्त होते हैं?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से किसे सबसे अधिक वेतन मिलता है?
(a) E
(b) Q
(c) P
(d) तय नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. S के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
(a) S का मुख C की और ह।
(b) S का वेतन B की तुलना में अधिक है।
(c) R, S के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(d) S पंक्ति के अंतिम छोर पर है।
(e) P, S का निकटतम पडोसी है।
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्न में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T-12हज़ार
(b) A-19हज़ार
(c) B-20हज़ार
(d) R-7हज़ार
(e) E-8हज़ार
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा E के संबंध में सत्य है?
(a) E,A का निकटतम पड़ोसी है।
(b) E का मुख P के निकटतम पडोसी की ओर है।
(c) E को सबसे अधिक वेतन मिलता है।
(d) E C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(e) P E से कम वेतन प्राप्त करता है।
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दो पंक्तियों में दस व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति 2 में M, N, O, P, Q बैठे हैं और उनका मुख उत्तर दिशा की ओर है और पंक्ति 1 में D, E, F, G, H दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं और वे अलग-अलग उम्र 15, 20, 23, 30, 33, 35, 38, 45, 49, 50 के हैं लेकिन इसी क्रम में नहीं हैं। G और F को छोड़कर कोई भी दो व्यक्ति वर्णानुक्रम के अनुसार एक साथ नहीं बैठे हैं।
M और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और या तो M या Q किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। G, 20 वर्ष का है और H के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो H और न ही F, M और Q के विपरीत बैठा है, जो सबसे बड़ा नहीं है। P की आयु 11 की गुणक है। G, N के विपरीत बैठा है जिसकी आयु 7 का गुणक है। दो व्यक्ति, सबसे छोटे व्यक्ति और 35 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के बीच बैठे हैं। 49 वर्ष की आयु वाले और सबसे छोटे व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। O की आयु H की आयु की दोगुनी है। Q के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति की आयु एक अभाज्य संख्या है। M की आयु H और O की आयु के योग के बराबर है। H और F के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
Q6. F की आयु क्या है?
(a) 23 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना है?
(a) H
(b) O
(c) E
(d) D
(e) इनमें से को नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बाएँ बैठा है?
(a) P
(b) O
(c) कोई नहीं
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) E- 50
(b) M- 45
(c) F- 33
(d) D- 49
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन 33 वर्षीय है?
(a) H
(b) G
(c) P
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजि:
विभिन्न शहरों से आठ व्यक्ति नीचे दिए गए चित्र के अनुसार तीन पंक्तियों में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं।
N, P के ठीक दाएं बैठा है जो अंतिम छोर पर बैठा है लेकिन पंक्ति 2 में नहीं है। वह व्यक्ति जो हैदराबाद से है, दिल्ली से संबंधित व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। R उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो कानपुर से है लेकिन पंक्ति 3 में नहीं है। इलाहाबाद और वाराणसी से संबंधित व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं लेकिन पंक्ति 1 में नहीं बैठे हैं। M के दाएं कोई नहीं बैठा है जो न तो दिल्ली से है और न ही वाराणसी से है। S, जो झाँसी से है, T के ठीक दाएं बैठा है। O दिल्ली और लखनऊ से नहीं है। Q उस व्यक्ति के आसन्न बैठा है जो कोलकाता से है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति 2 में बैठा है?
(a) M
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q12. निम्नलिखित में से कौन कोलकाता से है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. R निम्नलिखित में से किस शहर से है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य है?
(a) R कोलकाता से है।
(b) Q पंक्ति 2 में बैठा है।
(c) Q और N के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
(d) S के बाएँ कोई नहीं बैठा है।
(e) कोई सत्य नहीं है।
Q15. यदि R का संबंध झांसी से है, M का संबंध वाराणसी से है, तो उसी प्रकार N का संबंध _____ से है?
(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: