Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March

Topic: Seating Arrangement, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस कार, अर्थात्- M, N , O , P , Q , U, V, X, Y और Z दो समांतर पंक्तियों में पार्क हैं (जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों)। पंक्ति 1 में, M, N, O, P और Q कार दक्षिण की ओर उन्मुख करके पार्क की गई हैं। पंक्ति 2 में, U, V, X, Y और Z उत्तर की ओर पार्क की गई हैं। अतः, दी गई बैठक व्यवस्था में, एक पंक्ति में खड़ी प्रत्येक कार दूसरी पंक्ति की अन्य कार की ओर उन्मुख है। सभी कारें अलग-अलग ब्रांड की हैं, अर्थात् होंडा अमेज़, बोलेरो, टाटा सफारी, नैनो, सेलेरियो, ऑल्टो, आई 10, स्विफ्ट, वैगन आर और टियागो (जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में)। सभी कारें अलग-अलग ब्रांड की हैं, अर्थात- होंडा अमेज़, बोलेरो, टाटा सफारी, नैनो, सेलेरियो, ऑल्टो, आई 10, स्विफ्ट, वैगन आर और टियागो (जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों)।
कार M नैनो नहीं है और कार P सेलेरियो है। कार Y, कार U के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है, कार U जो कि I10 है। कार M, उस कार की ओर उन्मुख है, जो कार Y के बगल में है, कार Y जो बोलेरो है। वैगन R सबसे अंत में खड़ी है। कार O को कार M के दायीं ओर दूसरे स्थान पर पार्क किया गया है। हौंडा अमेज, स्विफ्ट की ओर उन्मुख है, लेकिन कार M स्विफ्ट नहीं है। कार N और कार P के बीच केवल एक कार खड़ी है। कार V और कार Z एक दूसरे के बगल में खड़ी हैं। कार Z, कार M और कार N की ओर उन्मुख नहीं है, कार N, जो कि टियागो नहीं है । कार U की ओर उन्मुख कार अल्टो है। जो कार Y के बगल में खड़ी कार की ओर उन्मुख है, वह नैनो है।

Q1. कार N और ऑल्टो के बीच कितनी कार पार्क हैं?
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी कार, कार P की ओर उन्मुख है?
(a) U
(b) स्विफ्ट
(c) X
(d) N
(e) टियागो

Q3. कार M के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) कार N और कार X, कार M के बगल में हैं।
(b) कार M एक छोर पर पार्क की गयी है।
(c) कार M सेलेरियो है।
(d) कार P, कार M के ठीक बाएं पार्क है।
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन से कारों का युग्म, पंक्तियों के ठीक बीच में पार्क है?
(a) M, Z
(b) P, Y
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) U, N
(e) M, V

Q5. V, निम्नलिखित में से किस ब्रांड का है?
(a) नैनो
(b) स्विफ्ट
(c) सेलेरियो
(d) ऑल्टो
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6): निम्नलिखित प्रश्नों में, तीन कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिया गया कौन सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है।

Q6. कथन:
सभी एयर, स्काई हैं।
कुछ एयर, वाटर नहीं है।
कुछ वाटर, फायर है।
निष्कर्ष:
I. कुछ स्काई, वाटर नहीं हैं।
II.कोई फायर, स्काई नहीं है।
III. कुछ वाटर, स्काई हो सकता है।
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं।
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(c) केवल III और II अनुसरण करते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) केवल I अनुसरण करता है।

Q7. शब्द ‘TRUNCATED’ में सभी व्यंजन उनके पहले वर्ण के रूप में लिखा जाता हैं और सभी स्वरों को उनके बाद वर्णों के रूप में लिखा जाता है। अब सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है और सभी दोहराए वर्णों को हटाया जाता है। तो, वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में वर्ण (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) के मध्य उतने ही वर्ण हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला के मध्य होते हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक

Q8. यदि हम ‘LOCKDOWN’ के पहले और तीसरे वर्ण और ‘UPDATES’ के दूसरे, चौथे और छठे वर्ण से एक शब्द बनाते हैं, तो दाएं से तीसरा वर्ण कौन-सा होगा?
(a) E
(b) P
(c) L
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि A + B का अर्थ है A, B की माता है; A- B का अर्थ है A B का भाई है; A% B का अर्थ है A, B का पिता है और A x B का अर्थ है A, B की बहन है, निम्नलिखित में से कौन यह दर्शाता है कि N, A का पैटर्नल ग्रैंडफादर है?
(a) N + M ─ B % A × D
(b) N % M ─ B % A × D
(c) N + M ─ B % D × A
(d) N % M ─ A % D × B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन- गंगा तट को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए, गाँवों में ‘हरित शमशान’ को स्थापित किया
जाना है। यह ‘पारिस्थितिकी-जिम्मेदार शमशान’ अंतिम संस्कारों के दौरान सर्वोत्तम प्रथाओं को बरकरार
रखकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे।
(I) इससे कम लकड़ी का उपयोग करने के आदेश तथा प्रदूषण से गंगा और अन्य नदियों की रक्षा में मदद
मिलेगी।
(II) खुले में किसी संस्कार न करना यह सुनिश्चित करना होगा कि राख और कार्बन उत्सर्जन नदी में नहीं
फेंका जाएगा, जो सामान्य स्थिति में प्रदूषित होने को समाप्त करेगा।
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से क्या अनुमान लगाया जा सकता है?
(a)केवल I
(b)केवल II
(c)उपर्युक्त में से कोई नहीं
(d)या तो I या II
(e)दोनों I और II

Directions (11-12): नीचे दिए गये प्रश्नों में, चिन्ह @, #, %, $ और © का निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है-
‘P@Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से छोटा है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये दिए गये तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं.

Q11. कथन: Y%Z, M#E, L*G, M$L, G@Y
निष्कर्ष: I. L#Z II. G%E III. M*Y
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I और II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन: A@S, J%K, G$Y, J#S, Y$K
निष्कर्ष: I. K@A II. J#A III. G$K
(a) केवल I और III सत्य है
(b) केवल II और III सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (13-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:
इनपुट — study tips strategies article week vocabulary
चरण I- article strategies study tips vocabulary week
चरण II- IO14 GV30 GW10 RK12 LI30 VV12
चरण III- 5 3 1 3 3 3
चरण IV- 15 9 3

उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण, चरण IV है। उपरोक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: english current affairs based hindu thoughts

Q13. चरण II में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दाएं छोर से तीसरा है?
(a) UR18
(b) ZV10
(c) FM 14
(d) MH14
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण III में दायें छोर से तीसरी और चरण IV में बायें छोर से पहली संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 24
(b) 30
(c) 61
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण II में ZV10 और SG24 के ठीक बीच में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व है?
(a) UR18
(b) RW10
(c) FM 14
(d) MH14
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

 

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S10. Ans. (e)
Sol. In the above we have to find which of the following can be indirectly stated from the given statement.
For I-This statement can be inferred from the given statement because this initiative has been taken up to protect Ganga from pollution as it is given that banks will go ecofriendly.
For II-This can also be inferred from the given statement because if no ash or no carbon emission are deposit in the river then the pollution will get reduced which will ensure clean environment.

Solutions (11-12):
S11. Ans. (a)
Sol. I. L#Z (False) II. G%E (False) III. M*Y(False)

S12. Ans. (b)
Sol. I. K@A (False) II. J#A (True) III. G$K(True)

Solutions (13-15):
Sol. In the given Input-Output question the logic is—
For step I- Words are arranged according to alphabetical order.
For Step II- For Letter- Reverse of the 2nd letter and the 2nd last letter.
For Number- If the total number of letters is even then it is multiplied with 3 and if it is odd then it is multiplied with 2.
For Step III- The digits of the numbers in the previous step are added.
For step IV- the first number is multiplied with last number, similarly 2nd number from left is multiplied with 2nd number from right.

INPUT— english current affairs based hindu thoughts
STEP I- affairs based current english hindu thoughts
STEP II- UI14 ZV10 FM 14 MH14 RW10 SG24
STEP III – 5 1 5 5 1 6
STEP IV- 30 1 25

S13. Ans. (d)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (d)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Miscellaneous

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *